State Bank से education लोन कैसे लें? – Study Loan By SBI

कई विद्यार्थियों की किसी अच्छे कॉलेज से पढ़ाई समाप्त करके आपकी अपने सपने पूरी करने की इच्छा होती है लेकिन आर्थिक समस्यों यानी पैसों की कमी से ऐसा करने में दिक्कत आती हैं, ऐसे में एजुकेशन लोन लेना एक बेहतरीन विकल्प हो जाता है।

भारत सरकार की कई स्कीम या कई बैंक भी  Study Loan देते हैं। private कॉलेज की सालाना फीस 5 लाख से 12 लाख रुपयो तक चली जाती है। ऐसे में यदि मेरिट के आधार पर किसी मिडिल क्लास छात्र का एडमिशन किसी अच्छे कॉलेज में हो भी जाता है, तब भी उसके लिए कॉलेज की फीस भरना बहुत कठिन हो जाता है।

इसलिए अच्छे कॉलेज से पढाई पूरी करने में एजुकेशन लोन लेना बहुत ज्यादा मददगार हो सकता है। आजकल बहुत से बैंक लोन देने को तैयार है जिसके लिए कोई भी छात्र अप्लाई कर सकता है।

SBI Bank Study Loan देने के लिए बहुत से अच्छे ऑफर्स  देता है। SBI बैंक से एजुकेशन  लोन लेने के लिए सही तरीका व किन डॉक्यूमेंट (documents) की जरूरत है आइये जानते है।

SBI– स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंक तथा फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है। यह भारत सरकार द्वारा संचालित की जाती है।

Study Loan और पर्सनल लोन में अंतर?

कई अभिभावको को ऐसा लगता है की पर्सनल लोन स्टडी लोन से बेहतर है। लेकिन ऐसा नही है। Study Loan मे पर्सनल लोन की तुलना में ब्याज कम होता है। इसलिए लोन चुकाते समय विद्यार्थी को कम राशि देनी पड़ती है। साथ ही Study Loan में अनेक फायदे भी मिलते है।

SBI बैंक की Study Loan सुविधाऐं :-

SBI स्टूडेंट लोन स्कीम- 7.50 लाख तक का लोन (1 साल MCLR + 2.00% spread)

SBI स्कोलर(scholar) लोन स्कीम-

  • A list इंस्टिटूटेस् के लिए (1 साल MCLR + 0.35- 0.50% spread)
  • B list इंस्टिटूटेस् के लिए (1 साल MCLR + 0.50-1.00% spread)
  • C list इंस्टिटूटेस् के लिए (1 साल MCLR + 0.50-1.50% spread)
  • SBI स्किल लोन स्कीम- (1 साल MCLR + 1.50% spread)
  • SBI Global Ed-Vantage स्कीम-(1 साल MCLR+2.25% spread)

इसे भी पढ़ें:- एडुकेशन लोन क्या होता है?

नोट:- [MCLR रेट , किसी बैंक की वह ब्याज दर होती है, जिससे कम पर वह किसी को लोन नहीं देता।]

[A list institutes- IITs, IIMs, BITs and other institutes

B list institutes- NITs, IIFT, IIIT and other institutes

C list Institutes – some NITs and other institutes]

*लड़कियो के लिए ब्याज मे 0.50% की छुट।

*ऋण रक्षा के विद्यार्थियों को 0.50% की छुट।ऋण रक्षा SBI  बैंक का ग्राहकों के लिए एक प्लान है।“यह प्लान आपके ऋण को कवर करता है और किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में आपकी वित्तीय संस्था को भुगतान करता है.”

SBI बैंक से Study Loan कैसे लें?

SBI भारत के सबसे पुराने और भरोसेमंद बैंको में से एक है। SBI बैंक से लोन लेते हुए कोई प्रोसेसिंग फीस नही ली जाती है। कोर्स खतम होने के 1 साल बाद से लोन चुकाने के लिए 15 वर्ष का वक़्त दिया जाता है।

Study Loan लेने के लिए Eligibility Criteria

1.  लोन लेने के लिए आवेदनकर्ता का भारतीय होना जरूरी है।

2.   विद्यार्थी की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

3.  विद्यार्थी का UGC/ AICTE/ govt. द्वारा पहचाने कॉलेज या इंस्टीट्यूट में एडमिशन होने जरूरी है।

4.   विद्यार्थी का graduation/ post graduation  या PG diploma में एडमिशन आवश्यक है।

5.   विद्यार्थी की आर्थिक स्थिति स्थिर होनी चाहिए।

Study Loan लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट:-

1.  भरा और साइन किया आवेदन फॉर्म जिसपे विद्यार्थी की फोटो लगी हो।

2.   पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

3.   विद्यार्थी के 10वीं और 12वीं की मार्कशीट। यदि अन्य किसी कोर्स की मार्कशीट हैं तो वह भी।

4.   विद्यार्थी और guardian का आधार कार्ड और PAN कार्ड।

5.   कोर्स के कुल खर्च की statement।

6.  Income और residence proof

Income proof के लिए:-

Salary स्लिप ( 3 महीने से पहले की), Bank Statements (3 महीने से ज्यादा पुरानी नही), ITR, Form-16, etc

Residence proof के लिए:-

आधार कार्ड , राशन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, वोटर ID कार्ड, टेलीफोन बिल, Electricity बिल, पानी का बिल आदि (3 महीने से ज्यादा पुराने नही)।

Identity Proof:-

पासपोर्ट, आधार कार्ड, PAN कार्ड, , वोटर ID कार्ड, driving licesnse , फोटो क्रेडिट कार्ड, Central and State Govt. Issued Photo ID Proof, Defence ID Card, आदि।

Study Loan लेने के पहले जरूरी टिप्स:-

·      लोन लेने के पहले विद्यार्थी को अपने परिवार की आर्थिक क्षमताओं (financial capability & liability) को अच्छे से जानना चाहिए तथा तब सही एजुकेशन लोन लेना चाहिए, ताकि लोन सही समय पर चुकाया जा सके।

·      Study Loan लेने के पहले बैंक की शर्ते और गाइडलाइन को पढ़ना और समझना आवश्यक है। कम ब्याज और लंबा repayment period होने से ऋणी विद्यार्थी को लोन वापस करने में मुश्किल कम होगी।

·      जब बैंक चुन लिया हो तब बैंक की terms and conditions को अच्छे से पढ़ें और लोन आवेदन की checklist अच्छे से जाँचे।

·      ऐसा बैंक चुने जो repayment की सीमा को बढ़ाने की सुविधा प्रदान करता हो।

·      यह जाँच ले की लोन आपकी सभी सुविधाओ और जरूरतो की राशि मिल रही है  क्युकी लोन की राशि हर semester के पहले आपके कॉलेज या इंस्टीट्यूट को सीधे मिलेगी। राशि कम होने पर कुछ पैसे आपको खुद भरने पड़ सकते है।

·      आर्थिक रूप से कमजोर छात्रो को government-controlled बैंक जैसे SBI का चुनाव ही करना चाहिए क्योंकि वे बैंक विद्यार्थियों को अतिरिक्त कुछ फायदे देते है, विद्यार्थी के interest सब्सिडी के रूप में।

FAQ About SBI Study Loan

Q.1. स्टडी लोन लेने मे कितना समय लगता है?

Ans: एजुकेशन लोन लेने मे 15 दिन का समय लग सकता है।

Q.2. क्या Study Loan का आवेदन रोका भी जा सकता है?

Ans: अगर आवेदन मे कोई गड़बड़ हो या अगर वह कॉलेज/ इंस्टीट्यूट जिससे आप कोर्स करना चाहते है वह UGC/ AICTE द्वारा पहचाना ना हो तो आपका आवेदन रोका जा सकता हैं।

Q.3. Study Loan लेने की प्रक्रिया कैसी होती है?

Ans: एक आवेदन लिखकर, KYC documents देकर, SSC HSC और degree कोर्स की passing certificate देकर तथा एजुकेशन कॉलेज के admission letter और fee schedule देकर लोन प्राप्त किया जाता है।

Q.4. क्या स्टडी लोन की राशि हमे मिलती है?

Ans: एजुकेशन लोन की राशि हर semester के पहले कॉलेज को मिलती है विद्यार्थियों या अभिभावक को नही।

Q.5. क्या एजुकेशन लोन के लिए guarantor जरूरी होता है?

Ans: एजुकेशन लोन लेते समय guarantor की जरूरत हो सकती है।

Q.6. एजुकेशन लोन मे क्या क्या कवर हो सकता है?

Ans: एजुकेशन लोन मे tution fees के साथ ही अन्य सभी पढाई से संबंधित खर्च भी शामिल किये जा सकते है।

Q.7. Study Loan चुकाने के लिए कुल कितना समय मिलता है?

Ans: वस्तुतः SBI बैंक में Study loan चुकाने के लिए 15 वर्ष का समय मिलता है।

Q.8. कौन- कौन से कोर्स के लिए स्टडी लोन मिल सकता है?

Ans: सभी graduation, post graduation और अन्य professional courses के लिए एजुकेशन लोन लिया जा सकता है।

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट Study Loan By Sbi काफी पसंद आई होगी तथा आपको स्टडी लोन लेने के बारे में पूर्ण जानकारी मिल पाई होगी। अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top