दोस्तों करियर कि बढती चिंता ने सभी विद्यार्थियों को परेशान कर रखा है कि आखिर वे कौन से फ़ील्ड में अपना करियर बनाये, परन्तु आज के समय में technology, गैजेट्स और कंप्यूटर कि बढती डिमांड ने विद्यार्थियों के लिए एक करियर option है और वह है कंप्यूटर से रिलेटेड कोई भी कोर्स करना, फिर चाहे वह कंप्यूटर में BCA, BTech, Bsc या फिर MCA हो |
यदि आपने अपना ग्रेजुएशन का कोर्स कंप्यूटर से ही रिलेटेड किसी field में किया है, तो यह आपके एक बहुत ही अच्छा अवसर है और आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आगे कौन सा कोर्स करें तो MCA आपके लिए एक बेहतरीन करियर विकल्प हो सकता है |
चलिए समझते है कि MCA क्या है, MCA कैसे करें और MCA से सबंधित सभी सवालों के जवाब आपको देंगे |
एमसीए क्या है – MCA Kya Hai?
अगर बात करें MCA क्या है, तो MCA एक पोस्ट ग्रेजुएशन या स्नाकोत्तर का कोर्स है, जिसे ग्रेजुएशन कि पढाई पूरी करने के बाद ही किया जा सकता है, एमसीए का फुल फॉर्म ( MCA Ka Full Form ) मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन ( Master Of Computer Application ) हैै। यह कंप्यूटर साइंस और एप्लीकेशन में पोस्टग्रेजुएट कोर्स है
एमसीए के पाठ्यक्रम के माध्यम से सैद्धांतिक ज्ञान के व्यावहारिक अनुप्रयोग के साथ-साथ कंप्यूटर अनुप्रयोगों के बारे ज्ञान छात्रों को प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, एमसीए पाठ्यक्रम का उद्देश्य अनुप्रयुक्त कंप्यूटर विज्ञान में आधुनिक, उद्योग-उन्मुख शिक्षा प्रदान करना है।
एमसीए कोर्स 3 साल की अवधि के साथ एक full time डिग्री कोर्स है जिसमें 6 सेमेस्टर के अध्ययन के साथ कम्प्यूटेशनल सिद्धांत, प्रोग्रामिंग, एल्गोरिदम डिजाइन, नेटवर्क और डेटाबेस मैनेजमेंट, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, गणित, आदि के विभिन्न विषयों को शामिल किया गया है। इसलिए एमसीए पाठ्यक्रम का उद्देश्य सिद्धांत और व्यवहार पर समान बल के साथ व्यापक ज्ञान प्रदान करना है।
इसे भी पढ़ें:- IAS Officer कैसे बनें?
एमसीए कैसे करें – MCA Kaise Karen?
एमसीए एक पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है और इसे करने के लिए आपको सबसे 10+2 कि पढाई पूरी करनी होगी, फिर उसके बाद आपको ग्रेजुएशन कि पढाई पूरी करनी होती है इसके बाद आप जिस कॉलेज या universities में एडमिशन चाहते है, एक entrance exam clear करके आप एडमिशन ले सकते है |
एमसीए कि फीस कितनी होती है – MCA Ki Fees
एमसीए कोर्स कि फीस अलग अलग कॉलेज या संस्थान के लिए अलग हो सकती है, कुछ अच्छे कॉलेज है जो अधिक फीस लेते है और कुछ कॉलेज ऐसे है जो कम फीस में भी आपको एमसीए का कोर्स करवा सकते है |
MCA कोर्स कि फीस 20,000 रूपये प्रतिवर्ष से 2,00,000 प्रतिवर्ष हो सकती है, अगर आपका एडमिशन गवर्मेंट कॉलेज में होता है, तो आप कम फीस में भी यह कोर्स कर सकते है |
इसे भी पढ़ें:- BDO क्या होता है तथा BDO कैसे बनेें?
MCA के लिए Eligiblity Criteria?
एमसीए कोर्स करने के लिए कुछ eligiblity criteria है, जिसे आपको पूरा करना होगा, जैसे कि:
सबसे पहले तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से 10+2 कि पढाई पूरी करनी होगी |
उसके बाद आपको ग्रेजुएशन कि पढाई पूरी करनी होगी, और उसमे कम से कम 50% अंक लाने होंगे |
एमसीए के लिए कुछ entrance exam भी होते है, जैसे कि: NIMCET, TANCET, BIT MCA, VIT MEE, MAH MCA इन entrance exam को clear करके आप एमसीए कर सकते है |
Best Colleges for MCA In India
चलिए अब बात करते है कि एमसीए के लिए Best colleges कौन से है:
Jawaharlal Nehru University |
NIT Trichy – National Institute of Technology Tiruchirappalli |
University of Hyderabad |
NIT Surathkal |
SRM University Chennai – SRM Institute of Science and Technology |
PSG College of Technology |
NIT Rourkela |
ITM University |
IGNOU Delhi – Indira Gandhi National Open University |
Jadavpur University, Kolkata |
इसे भी पढ़ें:- SDM क्या होता है SDM कैसे बनें?
MCA में Subjects कौनसे होते हैै?
Programming Fundamentals | Operating Systems |
InfoSystems Analysis Design & Implementations | Computer Communication Network |
Database Management Systems | Management Support System |
Object-oriented analysis and Design | DBMS Lab |
Statistical Computing | Statistical Computing Lab |
एमसीए का कोर्स पूरी तरीके से कंप्यूटर application पर based है इसीलिए इसमें subjects भी कंप्यूटर से रिलेटेड ही है:
और भी इसी प्रकार के subjects इसमें शामिल होते है, जिनकी पढाई आपको करनी होती है |
इसे भी पढ़ें:- MBA क्या है तथा MBA के क्या फायदे हैं?
MCA के बाद क्या करें?
जैसा कि मैंने आपको बताया कि किसी भी field में कंप्यूटर से रिलेटेड वर्क बढ़ते ही जा रहे है इसीलिए कंप्यूटर आधारित जितने भी कोर्स है उनकी डिमांड भी बढती जा रही है, इसमें आप विभिन्न प्रकार के कंपनी में जॉब कर सकते है:
Banking Sectors | Database Management Companies |
Schools & Colleges | E-Commerce Companies |
Web Designer/Developer | Business Analyst |
Security & Surveillance Companies | Design Support & Data Communication Companies |
Government Agencies | Networking Companies |
Software Development | Cloud Architect |
MCA के बाद सैलरी
अगर बात कि जाये एमसीए का कोर्स करने के बाद इसमें कितनी सैलरी मिलती है, तो यह आपके skill और कंपनी पर depend करता है, फिर भ एक अनुमान के अनुसार शुरुआत में आपको 30,000 से 40,000 प्रतिमाह कि सैलरी आपको मिल सकती है और इसके साथ ही आगे चलकर आपकी सैलरी 1,00,000 रूपये तक भी हो सकती है |
FAQ About MCA
MCA क्या है?
MCA का फुल फॉर्म क्या है ?
एमसीए कौन कर सकता है ?
क्या MCA class 12th के बाद कर सकते है ?
एमसीए कितने साल का होता है?
एमसीए का कोर्स करने के लिए कौन सा entrance exam होता है?
इसे भी पढ़ें:- SDO ऑफिसर कैसे बनें?
आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट काफी पसंद आई होगी तथा MCA के कोर्स से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको मिले होंगे, हम आपके उज्ज्वल भविष्य कि कामना करते है |