Profit And Loss Formula In Hindi

हेल्लो दोस्तों, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग में। इस पोस्ट में हम लाभ हानि के सभी सूत्र ( Profit and loss all formula ) पढेंगे।

इस पोस्ट में लाभ और हानि से सम्बंधित जानकारी तथा लाभ और हानि के सभी सूत्र ( Labh Hani Formula ) दिए गए हैं। उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसन्द आएगी।  गणित से संबंधित हमारी अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है| 

Profit And Loss Formula In Hindi
Profit And Loss Formula In Hindi

लाभ की परिभाषा  – Profit Definition

किसी वस्तु को कम मूल्य में खरीदकर अधिक मूल्य में बेचने पर जो मुनाफा होता है उसे लाभ कहा जाता है। उदाहरण के लिए हमने कोई वस्तु 100 रुपये की खरीदी और उसे 120 रुपये में बेच दिया तब हमें 20 रुपये का लाभ होगा।

इसे भी पढ़ें : LCM और HCF कैसे निकालें?

लाभ निकालने का सूत्र – Profit Formula

किसी वस्तु का लाभ निकालने के लिए हम उस वस्तु के विक्रय मूल्य में से लागत मूल्य को घटा देते हैं। लाभ निकालने के लिए वस्तु का विक्रय मूल्य वस्तु के लागत मूल्य से ज्यादा होगा।

Profit = S.P. – C.P.

हानि की परिभाषा – Loss Definition

किसी वस्तु को अधिक मूल्य में खरीदकर कम मूल्य में बेचने पर होने वाले घाटे को हानि कहा जाता है। उदाहरण के लिए हमने कोई वस्तु 100 रुपये में खरीदी और हमने उसे 80 रुपये में बेच दिया तब हमें 20 रुपये की हानि होगी।

हानि निकालने का सूत्र – Loss Formula

किसी वस्तु पर होने वाली हानि निकालने के लिए हम उस वस्तु के लागत मूल्य में से उस वस्तु का विक्रय मूल्य घटा देंगे। अगर किसी वस्तु में हानि होगी तो उसका लागत मूल्य उसके विक्रय मूल्य से ज्यादा होगा।

Loss  =  C. P.  –  S. P.

इसे भी पढ़ें : त्रिभुज के सभी सूत्र

विक्रय मूल्य की परिभाषा – Selling Price Definition

किसी वस्तु को हम जितने रुपये में बेचते हैं वो उस वस्तु का विक्रय मूल्य यानी बिक्री मूल्य होता है। उदाहरण के लिए अगर हमने कोई वस्तु 100 रुपये में बेची तो उसका विक्रय मूल्य 100 रुपये होगा।

विक्रय मूल्य निकालने का सूत्र  – Selling Price Formula

विक्रय मूल्य निकालने का सूत्र जब लाभ और लागत मूल्य दिया हो

अगर किसी प्रश्न में हमें लागत मूल्य और लाभ दिया हो तो हम उस वस्तु का विक्रय मूल्य निकाल सकते हैं। विक्रय मूल्य निकालने के लिए हम उस वस्तु के लागत मूल्य और लाभ को जोड़ देंगे।

S. P. = Profit + C.P.

विक्रय मूल्य निकालने का सूत्र जब लागत मूल्य और हानि दी गई हो

अगर किसी प्रश्न में हमें वस्तु का लागत मूल्य और हानि दी गई हो तब भी हम उस वस्तु का विक्रय मूल्य निकाल निकाल सकते हैं। विक्रय मूल्य निकालने के लिए हम उस वस्तु के लागत मूल्य में से हानि को घटा देंगे।

S. P. = C. P. – Loss

इसे भी पढ़ें : वर्ग के सभी सूत्र

विक्रय मूल्य निकालने का सूत्र जब लागत मूल्य और लाभ प्रतिशत दिया गया हो

अगर हमें किसी वस्तु का लागत मूल्य और लाभ प्रतिशत दिया गया हो तब हम उस वस्तु का विक्रय मूल्य निकालने के लिए लाभ प्रतिशत को 100 में जोड़कर, अब पूरे को 100 से भाग करके तथा गुणा में लागत मूल्य लिख देते हैं और हमे उस वस्तु का विक्रय मूल्य पता चल जाएगा।

S. P.  =  100 + Profit%/ 100 × C. P.

विक्रय मूल्य निकालने का सूत्र जब लागत मूल्य और हानि प्रतिशत दिया गया हो

अगर हमें किसी वस्तु का लागत मूल्य और हानि प्रतिशत पता हो तब भी हम उस वस्तु का विक्रय मूल्य निकाल सकते हैं। विक्रय मूल्य निकालने के लिए हम 100 में से हानि प्रतिशत को घटाकर फिर 100 से भाग करेंगे तथा इस पूरे को लागत मूल्य से गुणा कर देंगे।

S. P.  =   100 – Loss% /100 × C. P.

लागत मूल्य की परिभाषा  – Cost Price Definition

कोई वस्तु जितने रुपये में खरीदी जाती है वो उस वस्तु का लागत मूल्य या क्रय मूल्य कहलाता है। उदाहरण के लिए अगर हमने कोई वस्तु 100 रुपये में खरीदी तो उस वस्तु का लागत मूल्य या क्रय मूल्य 100 रुपये होगा।

लागत मूल्य निकालने का सूत्र – Cost Price Formula

क्रय मूल्य निकालने का सूत्र जब विक्रय मूल्य और लाभ दिया गया हो

अगर हमें किसी वस्तु का विक्रय मूल्य और लाभ पता हो तो हम उस वस्तु का लागत मूल्य आसानी से निकाल सकते हैं। लागत मूल्य निकालने के लिए हम उस वस्तु के विक्रय मूल्य में से लाभ को घटा देंगे।

C. P.  = S. P. – Profit

इसे भी पढ़ें : Rectangle All Formula In Hindi

लागत मूल्य निकालने का सूत्र जब विक्रय मूल्य और हानि दी गई हो

अगर हमें किसी वस्तु का विक्रय मूल्य और हानि पता हो तब भी हम उस वस्तु का लागत मूल्य निकाल सकते हैं। लागत मूल्य निकालने के लिए हम उस वस्तु के विक्रय मूल्य में हानि को जोड़ देंगे।

C. P.  = S. P. + Loss

क्रय मूल्य निकालने का सूत्र जब विक्रय मूल्य और लाभ प्रतिशत दिया गया हो

अगर किसी वस्तु का विक्रय मूल्य और लाभ प्रतिशत हमें दिया गया हो तो हम उस वस्तु का लागत मूल्य निकाल सकते हैं। वस्तु का लागत मूल्य निकालने के लिए हम 100 को 100 जमा लाभ प्रतिशत से भाग करके, और पूरे को विक्रय मूल्य से गुणा कर देंगे।

C. P .=  100 / 100 + Profit% × S. P.

लागत मूल्य निकालने का सुगर जब विक्रय मूल्य और हानि प्रतिशत दिया गया हो

अगर किसी वस्तु का विक्रय मूल्य और हानि प्रतिशत हमें पता हो तो हम उस वस्तु का लागत मूल्य निकालने के लिए 100 को 100 में से हानि प्रतिशत घटाकर भाग करेंगे तथा इस पूरे को विक्रय मूल्य से गुणा कर देंगे।

C. P.  =  100 / 100 – Loss% × S. P.

इसे भी पढ़ें : अनुपात कैसे निकालें?


लाभ प्रतिशत  

किसी वस्तु का लाभ प्रतिशत निकालने के लिए उस वस्तु पर हुए लाभ को 100 से गुणा करके उसके लागत मूल्य से भाग कर देते हैं। लाभ प्रतिशत और हानि प्रतिशत लागत मूल्य पर ही निकालते हैं।

Profit%  =  Profit × 100 / C. P.

हानि प्रतिशत

किसी वस्तु का हानि प्रतिशत निकालने के लिए उस वस्तु पर होने वाली हानि को 100 से गुणा करके क्रय मूल्य यानी लागत मूल्य से भाग कर देते हैं।

Loss%  =   Loss × 100 / C. P.

आशा करता हूँ दोस्तों आपको ये पोस्ट लाभ और हानि के सभी सूत्र ( Profit loss all formula in hindi ) काफी पसंद आई होगी और आपके लिए काफी मददगार साबित होगी।

अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आये तो हमें कंमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

1 thought on “Profit And Loss Formula In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top