आयुष्मान भारत योजना क्या है? Ayushman Card Kaise Banaye

अगर आप Ayushman Bharat Yojana के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस लेख को पढ़ सकते हैं| इस पोस्ट में आपको आयुष्मान योजना के बारे में पूरी जानकारी पढ़ने को मिलेगी जैसे:- आयुष्मान योजना क्या है आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं तथा Ayushman योजना का लाभ कौन – कौन ले सकता है|

आयुष्मान भारत योजना क्या है?

इस योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को एक अच्छे स्तर पर ले जाना है। आयुष्मान भारत अबाध्य स्वास्थ्य सेवाओं की ओर एक बड़ा क़दम है। इस योजना के तहत 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों के लगभग 50 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी।

जो भारतीय आबादी का लगभग 40% हिस्सा हैं। Ayushman Bharat योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है जिसका उद्देश्य प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रदान करना है। इस योजना का लाभ परिवार के एक या सभी सदस्यों द्वारा लिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: मौलिक अधिकारों की विस्तृत जानकारी

आयुष्मान भारत योजना कब शुरू हुई?

आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत 25 सितंबर 2019 को हुई। Ayushman Bharat Yojana जिसे हम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहते हैं। इस योजना को भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया। यह योजना स्वास्थ्य क्षेत्र की सबसे बड़ी योजना है।

आयुष्मान योजना के फायदे

Ayushman Yojana के तहत चयनित परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा के तौर पर मुहैया कराया जाएगा। इस बीमा कवर में दूसरे और तीसरे दर्जे की सभी स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं शामिल हैं। आयुष्मान स्कीम के तहत बने पैनल में शामिल किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में लाभार्थी अपना इलाज करवा सकते हैं।

Ayushman Bharat Yojana को लागू करने वाले राज्‍यों के सभी सरकारी अस्‍पतालों को इस योजना के पैनल में शामिल समझा जाएगा। आपको इन अस्पताल में कैशलेस यानी बिना पैसे दिए इलाज मिल सकेगा। आयुष्मान योजना के तहत कोई भी व्यक्ति जो इस योजना के तहत आता है उसका इलाज मुफ्त किया जाएगा।

कौनसे अस्पताल में होगा इलाज

मरीज को अस्पताल में भर्ती होने के बाद अपने बीमा दस्तावेज देने होंगे। इसके आधार पर अस्पताल इलाज के खर्च के बारे में बीमा कंपनी को सूचित कर देगा और उसके बाद बीमा कम्पनी उनको मंजूरी दे देगी और व्यक्ति के दस्तावेजों की पुष्टि होते ही इलाज बिना पैसे दिए हो सकेगा। इस योजना के तहत बीमित व्यक्ति सिर्फ सरकारी ही नहीं बल्कि प्राइवेट अस्पतालों में भी अपना इलाज करवा सकेगा।

योजना के लिए डॉक्यूमेंट

आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति के पास एक डॉक्यूमेंट जरूर होना चाहिए। नीचे बताये गए डॉक्यूमेंट में से कोई एक डॉक्यूमेंट लेकर आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

  1. आधार कार्ड
  2. राशन कार्ड
  3. तस्वीर के साथ अन्य सरकारी आईडी
  4. गोद लेने का प्रमाण पत्र
  5. जन्म-प्रमाण पत्र
  6. ड्राइविंग लाइसेंस
  7. स्वतंत्रता सेनानी कार्ड
  8. किसान फोटोबुक
  9. पैनकार्ड
  10. पेंशन फोटो कार्ड
  11. मतदाता पहचान-पत्र
  12. विकलांगता आई.डी

इसे भी पढ़ें: IAS अधिकारी कैसे बने?

Ayushman Bharat Yojana Website

आयुष्मान भारत योजना में अपने नाम को चैक करने के लिए आपको आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in पर जाना होगा। अगर आपका नाम आता है तो आपको CSC सेंटर पर जाकर kyc करवाना है।

सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाकर सबसे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा तथा Captcha भरना होगा| इसके बाद Generate OTP के बटन पर क्लिक करना होगा|

Ayushman Bharat Yojana
Ayushman Bharat Yojana

इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे डालना होगा और फिर Submit बटन पर क्लिक कर दें|

Ayushman Yojana
Ayushman Yojana

अब आपको अपना राज्य चुनना है तथा उसके निचे वाले कॉलम में आप अपने नाम या HHD नंबर या फ़ोन नंबर सेलेक्ट कर सकते हैं| आप जिस भी तरिके से अपना नाम सर्च करना चाहते हैं आप उसी को चुने|

Ayushman Yojana Step By Step
Ayushman Yojana Step By Step

Ayushman Yojana Name Check
Ayushman Yojana Name Check

इसके बाद आपको कुछ अन्य डाटा भरना है जैसे अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम व शहर इत्यादि| इसके बाद आप सर्च बटन पर क्लिक कर दें|

Ayushman Yojana Online
Ayushman Yojana Online

अगर आपका नाम आयुष्मान योजना के अंतर्गत आता है तो आप इसे ऊपर दिए गए तरिके से चेक कर सकते हैं|

इसे भी पढ़ें: ओपेक क्या है तथा इसकी स्थापना कब हुई?

Ayushman Bharat Yojana Toll-Free Number

आयुष्मान भारत योजना का टोल फ्री नम्बर 14555 है। आप इस नम्बर पर कॉल करके Ayushman Bharat Yojana की जानकारी ले सकते है।

आयुष्मान भारत योजना में लाभार्थियों की पात्रता (ग्रामीण क्षेत्र)

  • ग्रामीण क्षेत्र में व्यक्ति का कच्चा मकान होना चाहिए।
  • परिवार की मुखिया महिला हो।
  • परिवार में कोई व्यक्ति विकलांग हो।
  • कोई वयस्क 16-59 वर्ग की आयु का नही होना चाहिए।
  • व्यक्ति मजदूरी करता हो।
  • मासिक आय 10000 से कम हो।
  • व्यक्ति के पास भूमि ना हो।
  • इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में व्यक्ति बेघर, भीख मांगने वाला या बंधुआ मजदूरी कर रहा हो वो व्यक्ति भी आयुष्मान भारत योजना में शामिल हो सकता है।

आयुष्मान भारत योजना में लाभार्थियों की पात्रता (शहरी क्षेत्र)

इसके लिए व्यक्ति कूड़ा कचरा उठाता हो, फेरी वाला हो, मजदूर हो, गार्ड की नौकरी करने वाले ,मोची, सफाई कर्मी, टेलर, ड्राईवर, दुकान में काम करने वाले, रिक्शा चलाने वाले, कुली का काम करने वाले, पेंटर, कंडक्टर, मिस्त्री, धोबी आदि।

या जिनकी मासिक आय 10,000 से कम हो वे लोग आयुष्मान योजना में शामिल हो सकेंगे।

Ayushman Card Kaise Banaye

आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनवाने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर डालकर चेक करना है।

इसके बाद में आपको एचएचडी कोड (HHD)चुनना होगा।

इसके बाद में आपको एक कोड मिलेगा। इस कोड को कॉमन सर्विस सेंटर ( CSC ) में देना होगा।

इसके बाद आगे की प्रक्रिया CSC सेंटर से पूरी की जाएगी।

इसके बाद में आवेदक को 30 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा।

Ayushman योजना का लाभ कौन उठा सकता है?

आइये जाने की आयुष्मान भारत योजना का लाभ कौन उठा सकता है।

Ayushman Yojana का आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए ।

इन परिवार की पहचान गरीब और सुविधाओं से वंचित लोगों (बीपीएल कार्ड धारक) के तौर पर होनी चाहिए।

जो व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाना चाहता है उसके या उसके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर पक्का घर नहीं होना चाहिए।

आयुष्मान भारत योजना के आवेदक ने भारत सरकार की किसी भी आवासीय योजना के तहत किसी भी केंद्रीय / राज्य सहायता का लाभ ना उठाया हो।

आयुष्मान भारत योजना (ABY) का लाभ लेने के लिए एक सूची तैयार की गई है जिसमें सामाजिक – आर्थिक जाति जनगणना के आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया है।

PM-JAY का लाभ लेने के लिए परिवार में सदस्यों की संख्या या उम्र की कोई सीमा तय नहीं की गई है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय स्वतंत्रता दिवस

Ayushman के अंतर्गत इलाज

आयुष्मान भारत योजना के तहत इसके अंतर्गत आने वाले परिवारों में से प्रति परिवार हर साल 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है।

इस योजना के अंतर्गत पुरानी बीमारियों को भी कवर की जाती हैं।

किसी बीमारी की स्थिति में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च भी इस योजना में कवर किये जा रहे हैं।

किसी बीमारी की स्थिति में सभी मेडिकल जांच, ऑपरेशन तथा इलाज आदि PM-JAY के तहत कवर होते हैं।

आयुष्मान योजना में किन बीमारियों का इलाज होता है?

मानसिक रोगी का इलाज, बुज़ुर्ग रोगियों के लिए आपातकालीन चिकित्सा व सुविधा, प्रसूति के दौरान महिलाओ के लिए सारी सुविधाएं व इलाज, दांतो की देखभाल, बच्चे के स्वास्थ्य की पूरी सुविधा, बुज़ुर्ग ,बच्चे , महिला के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीवी के मरीजों का इलाज इत्यादि सुविधा आयुष्मान योजना के अंतर्गत उपलब्ध करवाई जाती है।

इस योजना के अंतर्गत दवाई की लागत सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। कैंसर, दिल की बीमारी, किडनी और लीवर की बीमारी, चिकित्सा, सर्जरी, चिकित्सा और डेकेयर उपचार तथा डायबिटीज समेत 1350 अन्य बीमारियों का इलाज किया जायेगा।

Ayushman FAQ

Q.1. आयुष्मान योजना में अपना नाम कैसे चैक करें?

आप ऊपर बताई गयी विधि को फॉलो करके आयुष्मान योजना में अपना नाम चेक कर सकते हैं|

Q.2. आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?

अगर आपका नाम आयुष्मान योजना के अंतर्गत आता है तो आप आसानी से अपना नाम चेक कर सकते हैं| आपको अपने नजदीकी csc सेण्टर में जाना है और वहां से आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top