करियर हमारे लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है, और सभी अपने करियर के प्रति बहुत ही चिंतित रहते है कि आखिर वे 12th के बाद करें, तो दोस्तों आपके इन्ही सभी सवालों के जवाब हमारे पास रहते है, हम आपके लिए education, career gauidance और भी बहुत सारे article लिखते है जो आपकी मदद करें |
तो आज भी हम बात करेंगे कि B.com क्या है और B com कि study कैसे करें यानी B.com से जुडी सभी जानकारी हम आपको देंगे |
सबसे पहले समझते है कि B.com Kya Hai?
B com क्या है?
आसान शब्दों में समझे कि B.com क्या है, तो इसका सीधा सा answer हमे मिलता है कि B.com एक ग्रेजुएशन का कोर्स है जिसका फुल फॉर्म Bachelor of commerce होता है और जिसे अधिकतर कॉमर्स stream वाले विद्यार्थी करते है जिसमे आपको finance, banking, account जैसे बहुत सारे subjects का अध्ययन कराया जाता है, इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों में प्रशिक्षित करना है।
बी.कॉम स्नातकों के पास चार्टर्ड एकाउंटेंट और वित्तीय क्षेत्र में नौकरी के कई अवसर हैं, और यहां तक कि बी.कॉम स्नातकों को भी निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों सहित हर जगह पसंद किया जाता है।
B Com कितने साल का होता है?
बीकॉम कोर्स का duration तीन वर्षो का होता है, और इसे छह सेमेस्टर में बांटा गया है, इस कोर्स में मुख्य विषय Auditing, business economics, business system analysis और भी महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन किया जाता है |
इसे भी पढ़ें:- MBA क्या है तथा MBA के क्या फायदे हैं?
B com कौन कर सकता है?
किसी भी क्षेत्र कि पढाई करने के लिय कुछ न कुछ eligiblity criteria होती है, ठीक उसी प्रकार बी. कॉम करने के लिए भी कुछ eligiblity criteria है, जिन्हें आपको पूरा करना होगा जैसे कि:
सबसे पहले तो आपको किस भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 कि पढाई पूरी करनी होगी और अगर आपको बी. कॉम का कोर्स करना है, तो आपको commerce स्ट्रीम से पढाई करनी होगी और यह आपके लिए फायदेमंद होगा |
ऐसे कुछ कॉलेज या संस्थान भी है, जो बी. कॉम के कोर्स के लिए entrance exam भी लेती है, जिसे आपको clear करना होता है और इसमें मिलो अंको के आधार पर आपका एडमिशन B com कोर्स के लिए होता है |
B.com में Admission कैसे लें?
बी. कॉम के कोर्स में एडमिशन के लिए सबसे पहले तो आपको eligiblity criteria को पूरा करना होगा, इसके बाद आपको उस कॉलेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा, कुछ कॉलेज में आप ऑफलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं इसके बाद कॉलेज द्वारा मेरिट लिस्ट निकाला जाता है जिसमें अगर आपका नाम आता है तो आपको उस कॉलेज में कुछ डॉक्यूमेंट के साथ जाकर एडमिशन लेना होता है |
इसे भी पढ़ें:- MCA क्या है तथा MCA कैसे करें?
Best College For B.com In India
चलिए अब बात करते हैं कि हमारे देश में B com के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं:
St. Xavier’s College |
Faculty of Management Studies |
SP Jain Institute of Management & Research |
Lady Shri Ram College for Women |
Management Development Institute |
St Joseph’s College of Commerce Autonomous |
Chandigarh University (CU) |
Hindu College, Delhi |
Kingston Educational Institute |
St Joseph’s College of Commerce, Bangalore |
B.com कोर्स Subjects
वैसे तो B com में आप कॉमर्स स्ट्रीम से रिलेटेड विषयों का ही अध्ययन करते हैं, जैसे कि:
English and Business Communication | Principles of Financial Accounting |
Principles and Practices of Management | Corporate Accounting |
Business Laws | Business Economics |
Interdisciplinary Security Analysis and Portfolio Management | Cost Accounting |
Business Mathematics and Statistics | Company Law |
इसे भी पढ़ें:- MA करने के क्या फायदे हैं?
B.com कोर्स की fees कितनी है?
बीकॉम का जो कोर्स है वह ग्रेजुएशन कोर्स है, और जैसा कि आप जानते हैं अलग-अलग कॉलेज में बीकॉम के कोर्स की फीस अलग-अलग होती है फिर भी एक अनुमान के अनुसार इसकी फीस 10,000 से 1 लाख रुपए प्रतिवर्ष हो सकती है और यह आपके कॉलेज पर भी निर्भर करता है |
B com के बाद क्या करें?
अब सवाल यह आता है कि B com के कोर्स को पूरा करने के बाद हम कौन से फील्ड में आगे बढ़े तो मैं इसके लिए आपको दो सलाह देना चाहूंगा:
पहली सलाह यह है कि आप आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं मतलब की पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स जैसे कि एम कॉम, एमबीए जैसे कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं |
दूसरी सलाह यह है कि यदि आप आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहते और सीधा आप जॉब करना चाहते हैं तो इसमें भी आपके पास दो विकल्प हैं:
पहला विकल्प यह है कि आप गवर्नमेंट जॉब कर सकते हैं और इसके लिए आपको गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करनी होगी |
दूसरा विकल्प यह है कि आप प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर सकते हैं और बीकॉम करने के बाद प्राइवेट सेक्टर में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा होती है ऐसे बहुत सारे कंपनी है जो बीकॉम ग्रैजुएट हो चुके विद्यार्थियों को जवाब देती है जैसे कि:
Delloite
KPMG
Ernst and young
Pwc
TCS
Infosys
इसे भी पढ़ें:- BBA क्या है तथा BBA करने के क्या फायदे हैं?
B.com के बाद Salary
चलिए अब बात करते हैं बीकॉम का कोर्स पूरा करने के बाद आपकी जॉब कौन से फील्ड में लग सकती है और आपकी सैलरी क्या हो सकती है ?
सबसे पहले बात करते हैं जो जॉब फील्ड की तो इसमें आपको कुछ इस प्रकार के Job role मिल सकते हैं |
Accounting and Auditing. …
Tax Advisory Services. …
Financial Services. …
Commercial Banking. …
International Banking. …
Insurance Services. …
Telecommunication Services and BPO’s
और बात करें अगर इनकी सैलरी की तो इसमें आपको शुरुआती समय 20000 प्रति माह से 50000 प्रति की सैलरी मिल सकती है और यह पूरी तरीके से आपके स्किल और कार्यों पर निर्भर करता है |
इन्हें भी पढ़ें:-
- BA करने के क्या फायदे हैं?
- BSC कौन कर सकता है तथा Bsc करने के फायदे
- MBA के बारे में पूरी जानकारी
- BCA क्या है तथा BCA कैसे करें?
FAQ About B Com
B.com क्या है?
B com कितने वर्षो का होता है ?
B.com कि फीस कितनी होती है?
आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट काफी पसंद आई होगी तथा B com के कोर्स से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको मिले होंगे, हम आपके उज्ज्वल भविष्य कि कामना करते है |