B Tech क्या है, B. Tech के बारे में पूरी जानकरी

दोस्तों आज हमारी दुनिया बदलती जा रही है, और इतनी आसान बनती जा रही है, जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने कि होगी और हमारी जिन्दगी को आसान बनाने का श्रेय इंजिनियर को भी जाता है |

इसीलिए आज हम इंजिनियर से रिलेटेड कोर्स के बारे में जानेंगे, जैसे कि B. tech क्या है, B tech कैसे करें, B tech करने के लिए eligiblity criteria क्या है ?

चलिए सबसे पहले समझते है कि B tech क्या है ?

B Tech क्या है?

अगर आसान शब्दों में समझा जाये तो बी. टेक एक ग्रेजुएशन कोर्स है, जिसे करने के बाद आपको एक इंजिनियर कि उपाधि मिलती है बी. टेक का कोर्स मुख्य रूप से 4 वर्षो का होता है, जिसमे आपको इंजीनियरिंग से रिलेटेड subjects पढाये जाते है, और यह subjects अलग अलग ब्रांच के लिए अलग अलग हो सकता है, और इस कोर्स को केवल विज्ञान विषय वाले विद्यार्थी ही कर सकते है |

जिन विद्यार्थी को इंजीनियरिंग में बहुत रूचि रखते है और हमेशा नये नये चीजे सीखना चाहते है तो उन्हें इस बी. टेक का कोर्स जरुर करना चाहिए, जिसमे आपको सब्जेक्ट के theory से लेकर प्रैक्टिकल पूरा बताया जाता है, क्योंकि इस कोर्स को प्रोफेशनल डिग्री में लाया जाता है |

Eligibility Criteria of B. Tech

B tech एक प्रोफेशनल कोर्स होने के कारण इसमें eligiblity criteria भी बहुत ज्यादा है, चलिए आपको बताते है कि B tech करने के लिए क्या eligiblity criteria है:

सबसे पहले तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 कि पढाई पूरी करनी होगी, और इसमें भी आपको 12th में विज्ञान विषय का विद्यार्थी होना अनिवार्य है और अगर आप हमारे देश के बेहतरीन university जैसे कि IIT और NIT से पढाई करना चाहते है तो आपको 12th में 75% से अधिक अंक लाने होंगे, लेकिन अगर आपके अंक कम भी है, तो भी आप यह कोर्स किसी भी कॉलेज से कर सकते है |

इसके बाद आपको कुछ entrance exam जैसे कि:

JEE (Mains/Advance)National Testing Agency (NTA)
VITEEEVIT University
SRMJEEESRM Institute of Science and Technology (Earlier known as SRM University)
BITSATBITS Pilani
METManipal Academy of Higher Education

ये कुछ entrance exam है इसके अलावा आप जिस स्टेट में रहते हो वहाँ भी इंजीनियरिंग कोर्स से रिलेटेड entrance exam लेते है, आपको इन entrance exam को clear करना होगा, इसके बाद ही आप इंजीनियरिंग के कोर्स में एडमिशन ले सकते है |

बी. टेक कि eligiblity criteria को समझने के बाद अब समझते है कि B tech के कोर्स में एडमिशन लेने का प्रोसेस क्या है ?

B. Tech में एडमिशन कैसे लें?

बी. टेक के कोर्स में एडमिशन लेने का प्रोसेस बाकि कोर्स में एडमिशन लेने के जैसा ही है, परन्तु इसमें थोडा बदलाव होता है, सबसे पहले तो आपको बी. टेक के कोर्स के लिए जो eligiblity criteria है उसे पूरा करना होगा, इसके बाद आपको entrance exam में जितने मार्क्स आये है, उनके आधार पर आपको कॉलेज दिए जायेंगे जहाँ आप एडमिशन चाहते है |

अगर आप India के बेहतरीन कॉलेज जैसे कि IIT, NIT में एडमिशन पाना चाहते है तो आपको JEE (Mains/Advance) में अच्छे अंक लाने होंगे, यदि आपके अंक कम है तो भी आप किसी भी private कॉलेज में एडमिशन ले सकते है |

Best college for B Tech In India

हमारे देश में बी. टेक के कोर्स के लिए बहुत सारे कॉलेज है परन्तु उनमे भी कुछ ऐसे कॉलेज है, जैसे कि:

IIT Madras – Indian Institute of Technology

Vellore Institute of Technology, Vellore

BITS Pilani – Birla Institute of Technology and Science

IIT Madras

IIT Delhi

IIT Bombay

IIT Kharagpur

IIT Kanpur

IIT Roorkee

IIT Guwahati

IIT Hyderabad

College of Engineering Anna University Chennai

NIT Trichy

चलिए अब बात करते है कि बी. टेक कोर्स के ब्रांच के बारे में

B Tech Course Branch

Chemical EngineeringAerospace Engineering
Architecture EngineeringApplied Electronics and Instrumentation
BiotechnologyIndustrial Engineering and Management
Medical ElectronicsInformation Technology
Biomedical EngineeringPetrochemical Engineering
Plastic EngineeringElectronics and Instrumentation Engineering
Food Science and TechnologyTextile Engineering
Mining EngineeringPetroleum Engineering
Engineering PhysicsRobotics Engineering

इसे भी पढ़ें:- Bsc क्या है, Bsc के बारे में पूरी जानकारी

B. Tech कोर्स के बाद क्या करें?

B. tech कोर्स एक प्रोफेशनल कोर्स है अतः आप यह कोर्स करने के बाद किसी भी field में अपना करियर बना सकते है और यह आपके द्वारा चयन किये गए ब्रांच पर भी निर्भर करता है आप जॉब के रूप में भी अपना करियर बना सकते है और अगर आप आगे कि पढाई करना चाहते है, तो आप M tech, MBA या फिर MA कि भी कर सकते है |

B Tech कोर्स की फीस कितनी है?

किसी भी कोर्स करने के लिए फीस बहुत जरूरी होता है और अगर आपको B tech जैसे प्रोफेशनल कोर्स करना है तो इसमें फीस भी ज्यादा होती है और यह कॉलेज के उपर भी निर्भर जहाँ से आप B. Tech का कोर्स करना चाहते है, फिर भी एक अनुमान के अनुसार B tech करने के लिए 1,00,000 प्रतिवर्ष से 3,00,000 प्रतिवर्ष भी हो सकती है |

B Tech के बाद सैलरी

सभी विद्यार्थी के मन में यह सवाल जरुर आता है कि कोई भी कोर्स करने के बाद उसकी जॉब क्या होगी और उसकी सैलरी कितनी होगी, तो चलिए समझते है कि B tech के बाद आपकी सैलरी कितनी होगी:

B tech करने के बाद आपके कॉलेज में Placement आता है जहाँ बड़ी बड़ी कंपनी स्टूडेंट को जॉब देती है, यदि आपका selection कैंपस के माध्यम से होता है, तो एक अनुमान के अनुसार आपकी सैलरी 5,00,000 प्रतिवर्ष से 15,00,000 प्रतिवर्ष भी सकती है |

FAQ About B Tech

B tech क्या है ?

B. tech एक ग्रेजुएशन कोर्स है, जिसे करने के बाद आपको एक इंजिनियर कि उपाधि मिलती है B tech का कोर्स मुख्य रूप से 4 वर्षो का होता है, जिसमे आपको इंजीनियरिंग से रिलेटेड subjects पढाये जाते है, और यह subjects अलग अलग ब्रांच के लिए अलग अलग हो सकता है, और इस कोर्स को केवल विज्ञान विषय वाले विद्यार्थी ही कर सकते है |

B tech का फुल फॉर्म क्या है ?

B tech का फुल फॉर्म Bachelor of technology है |

B tech कितने वर्षो का होता है ?

B tech एक प्रोफेशनल कोर्स है, जो कि 4 वर्षो का होता है |

B tech में कितने सेमस्टर होते है ?

B tech में 8 सेमेस्टर होते है |

B tech के बाद सैलरी कितनी होती है ?

B tech करने के बाद आपके कॉलेज में Placement आता है जहाँ बड़ी बड़ी कंपनी स्टूडेंट को जॉब देती है, यदि आपका selection कैंपस के माध्यम से होता है, तो एक अनुमान के अनुसार आपकी सैलरी 5,00,000 प्रतिवर्ष से 15,00,000 प्रतिवर्ष भी सकती है |

TOPKRO.COM पर विजिट करने के लिए धन्यवाद, हम आपके साथ हमेशा विभिन्न प्रकार की सही और सटीक जानकारी देने की कोशिश करते रहेंगे।