BA क्या है, BA के बारे में पूरी जानकारी

दोस्तों हम सभी 12th complete करने के बाद काफी परेशान हो जाते है कि आखिर अब इसके बाद कौन सा करियर option में आगे बढ़े, तो आपकी इसी परेशानी को दूर करने में आपको बताऊंगा कि आपके लिए 12th के बाद एक बेहतरीन करियर option बीए हो सकता है | इसीलिए आज हम बात करेंगे कि BA क्या है, BA का फुल फॉर्म क्या है और BA कैसे करें ?

12th के बाद बहुत सारे विद्यार्थी बीए कोर्स को लेकर बहुत परेशान रहते है, क्योंकि उनको इसके बारे में ज्यादा knowledge नहीं होता है, इसके वजह से इसका असर उनके करियर का पड़ता है तो चलिए समझते है कि बीए क्या है ?

BA क्या है?

बीए एक स्नातक का कोर्स है, जो अधिकतर आर्ट्स विषय विद्यार्थी करते है, अब इसमें ऐसा नहीं है कि Science या कॉमर्स स्ट्रीम वाले विद्यार्थी यह कोर्स नहीं कर सकते है, वे भी यह कोर्स बिना किसी परेशानी के कर सकते है, यह कोर्स विद्यार्थी में काफी लोकप्रिय है, और हमारे भारत देश में यह कोर्स बहुत सारे विद्यार्थी करते है |

बीए का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्ट्स है और यह Humanities या arts के अंतर्गत आता है। बीए कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती है। बीए कोर्स को समान रूप से 6 सेमेस्टर में बांटा गया है।

इसे भी पढ़ें:- BSC क्या होती है बीएससी करने के क्या फायदे हैं?

किसी भी स्ट्रीम में 10+2 डिग्री रखने वाले छात्र इस कोर्स को कर सकते हैं। छात्रों के लिए चुनने के लिए विभिन्न बीए विशेषज्ञताएं उपलब्ध हैं, जिसे आप सेलेक्ट कर सकते है और इस कोर्स में आगे बढ़ सकते है |

BA Courses

Bengali Bengali Hons
KannadaComputer Applications
CriminologyEconomics
MarathiEconomics Hons
MathematicsFine Arts
MusicMusic Vocal
EnglishEnglish Hons
PhilosophyEnglish Literature
Physical EducationForeign Languages
Political SciencePolitical Science Hons
Functional EnglishPsychology
Sanskrit HonsPsychology Hons
Geography HonsPublic Administration
HindiSanskrit
Hindi HonsGeography
Hindi LiteratureSociology
HistorySociology
History HonsStatistics
Home ScienceHistory
TamilTamil Literature

BA Course Eligibility Criteria

अब बात करें कि बीए कोर्स करने के लिए Eligliblity Criteria क्या होनी चाहिए, तो दोस्तों इसमें बाकि कोर्स जैसे कि Bsc या B. Tech जैसे कोर्स कि तरह कोई बहुत बढ़ी Eligliblity Criteria नहीं है, इसमें विद्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपना 10+2 पूरा करना होगा और 12th में आपके कम से कम 50% होने चाहिए और कुछ कॉलेज या university में यह Criteria अलग हो सकता है |

Best Colleges for BA In India

चलिए बात करते है बीए करने के लिए कुछ best colleges कौन से है:

Lady Shri Ram College for Women, Delhi
Loyola College, Chennai
Christ University, Bangalore
St. Xavier’s College, Mumbai
Miranda House, Delhi University
Hans Raj College, Delhi University
Shri Ram College of Commerce, New Delhi
Hindu College, Delhi University
Ramjas College, Delhi University
Madras Christian College, Chennai

BA में एडमिशन कैसे ले?

चलिए अब मान लेते है आप बीए का कोर्स करना चाहते है, तो इसमें एक सवाल सामने आता है कि इसमें हम एडमिशन कैसे ले ?

तो इसके लिए कुछ कॉलेज Entrance Exam लेते है तो कुछ कॉलेज नहीं लेते है, यह उस कॉलेज पर निर्भर करता है, जहाँ आप एडमिशन लेना चाहते है |

बीए डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन या विश्वविद्यालय के प्रवेश कार्यालय में जाकर ऑफ़लाइन उपलब्ध हैं, जहाँ आपको आवेदन करने कि जरूरत होती है, आवेदन करने के बाद यदि आपका नाम मेरिट list में आ जाता है, तो आप उस कॉलेज में जाकर एडमिशन ले सकते है |

इसे भी पढ़ें:- BCA क्या है बचा करने के क्या फायदे हैं?

BA कोर्स में Subjects

बीए के कोर्स में एडमिशन लेने के बाद हमारे मन में यह विचार आता है कि बीए के कोर्स में कौन-कौन से subjects होते है:

तो चलिए जानते है कि बीए के कोर्स में कौन से subjects आपको पढ़ने होते है |

AnthropologyArchaeology
SociologyEconomics
EnglishFrench
GeographyGerman
HindiHistory
Library ScienceLiterature
MathematicsPhilosophy
Political SciencePublic Administration
PsychologySanskrit

ये कुछ subjects होते है जिन्हें आपको बीए के कोर्स में पढना होता है |

इसे भी पढ़ें:- SDM क्या होता है SDM कैसे बनें?

BA की Fees कितनी लगती है?

किसी भी कोर्स को करने के लिए फीस एक महत्वपूर्ण फैक्टर है, पूरे भारत में विभिन्न कॉलेज हैं जो बीए पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रदान करते हैं। बैचलर ऑफ आर्ट्स कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेजों और अलग-अलग स्पेशलाइजेशन के साथ अलग-अलग होती है। फिर भी एक अनुमान के अनुसार BA के Course को करने के लिए फीस 4,000 से 65,000 प्रति वर्ष तक है।

BA करने के बाद नौकरी

बीए के कोर्स के बाद आप कई प्रकार के जॉब कर सकते है, परन्तु मुख्य रूप से इसे दो भागो में विभाजित किया गया है:

Private Job

Goverment Job

चलिए पहले बात करते है Private Job:

  1. Banking

2. BPO Services

3. Marketing & Advertising

4. Content Creation

5. Graphic Designing

6. Teaching/Lecturership

7. Professional Courses (MBA, MIM, PGDM, etc.)

8. Social Services

इस प्रकार के कुछ कार्य है, जिसे आप कर सकते है |

Government Job After BA

  1. SBI Relationship Manager     

2. Civil Servant   

3. Executive Assistant

4. Government Economist  

5. Government Editor 

6. Project Technical Officer

7. Government Lecturer     

8. Trained Graduate Teacher     

9. Office Assistant

इसे भी पढ़ें:- IAS क्या होता है IAS कैसे बनें?

BA के बाद Salary

बीए के बाद कई प्रकार के जॉब आप कर सकते है, जिसमे आपको एक अच्छी सैलरी मिल सकती है, बात करें अगर एक Average सैलरी कि तो इसमें आप 3.5 LPA तक हो सकती है |

FAQ About BA

बीए का फुल फॉर्म क्या है ?

बीए का फुल फॉर्म: Bachelor of Arts है |

बीए का कोर्स कितने साल का होता है ?

बीए का कोर्स 3 साल का होता है, जिसमे 6 सेमेस्टर होते है |

बीए में कौन सा Subjects होते है ?

BA के कोर्स में Arts के सभी subjects शामिल होते है |

बीए के बाद क्या करें ?

BA का कोर्स करने के बाद आप आगे कि पढाई कर सकते है या फिर आप जॉब भी कर सकते है |

क्या बीए का कोर्स करने के बाद MBA कर सकते है ?

जी हाँ आप बीए का कोर्स करने के बाद MBA कर सकते है |

आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट काफी पसंद आई होगी तथा BA के कोर्स से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको मिले होंगे, हम आपके उज्ज्वल भविष्य कि कामना करते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top