BFA कोर्स क्या है, BFA Course से जुडी सभी जानकारियाँ

हम सभी शुरूआती समय से chemistry, physics और विज्ञान जैसे विषयों कि पढाई जरुर करते है परन्तु क्या आप इसके अलावा कुछ interesting कोर्स में अपना करियर बनाना चाहते है, जो कि पूरी तरह से creativity पर आधारित हो, तो आपके लिए यह जानकारी बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होगी।

BFA Kya Hai?

अगर आप ड्राइंग या पेंटिंग में इंटरेस्ट रखते हैं और आप इसी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको BFA का कोर्स जरूर करना चाहिए|। BFA Ka Full Form Bachelor of fine arts होता है।

BFA एक अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है मतलब की इस कोर्स में आपको 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं और 12वीं में आप किसी भी विषय से पूरा कर सकते हैं बीएफए डिग्री कोर्स तीन साल का एक स्नातक कार्यक्रम है जिसे छह सेमेस्टर में विभाजित किया गया है।

यह कोर्स arts के विषय में अंडर ग्रेजुएशन का कोर्स है जो की पूरी तरह से कला संबंधित विषयों पर आधारित है जिसमें आपको परफॉर्मिंग आर्ट्स, विजुअल आर्ट्स, एनिमेशन, पेंटिंग, ड्राइंग, लिटरेचर, स्कल्पचर आदि विषयों के बारे में गहन अध्ययन से पढ़ाया जाता है |

आजकल पूरी दुनिया में बड़े-बड़े यूनिवर्सिटी बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स के कोर्स को करवाती है, यानी कि इस कोर्स का scope बढ़ते ही जा रहा है |

वैसे तो वर्तमान समय में फिल्मों की डिमांड बढ़ती जा रही है फिर चाहे वो एनीमेटेड मूवी हो, अधिकतर युवा आर्ट्स के क्षेत्र आगे बढ़ना चाहते हैं इसलिए आर्ट्स के विषय से संबंधित कोर्स जरूर करते हैं और अंडर ग्रेजुएशन कोर्स के लिए BFA कोर्स से अच्छा कोई भी कोर्स नहीं होगा |

इस कोर्स की की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको थ्योरी सब्जेक्ट से ज्यादा प्रैक्टिकल पर फोकस किया जाता है जिससे विद्यार्थियों के हुनर की परख हो सके और साथ ही जब वे इस कोर्स को कंप्लीट करें तो उनके अंदर वह सारी स्किल्स मौजूद हो जिससे वे अपने आने वाले कैरियर की ओर ध्यान दे सकें साथ ही इस कोर्स को बहुत ही आसान भाषाओं और विस्तार पूर्वक पढ़ाया जाता है |

इसे भी पढ़े: B. Tech क्या है

Eligibility Criteria For BFA

भारत में बीएफए प्रवेश केवल उन छात्रों को दिया जाता है जो कॉलेजों द्वारा निर्धारित न्यूनतम पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। बीएफए पाठ्यक्रम पात्रता मानदंड में वे छात्र शामिल हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण किया है।

इसके अतिरिक्त, बीएफए पात्रता में उन छात्रों को शामिल किया जाता है जिन्हें कॉलेजों या राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता होती है। बीएफए की आयु सीमा लचीली है, इसलिए हर कोई इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।

BFA में एडमिशन कैसे लें?

अपनी पसंद के पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए, छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे बीएफए पात्रता मानदंड के बारे में जानते हैं। बीएफए कोर्स विवरण छात्र की पसंद के कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्रों द्वारा एक्सेस किया जा सकता है।

बीएफए कोर्स में प्रवेश के लिए, छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे बीएफए के लिए पात्रता के बारे में जानते हैं। विद्यार्थियों को बीएफए प्रवेश परीक्षा से गुजरना पड़ता है जो प्रवेश प्रोटोकॉल के अनुसार व्यक्तिगत विश्वविद्यालयों / कॉलेजों द्वारा आयोजित की जाती है।

प्रवेश के लिए आवेदन या तो विश्वविद्यालय की वेबसाइट से या उसी के प्रवेश कार्यालय में जाकर प्राप्त किए जा सकते हैं और बीएफए पाठ्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी मांगी जा सकती है।

कई कॉलेज प्रवेश के लिए छात्रों के प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर प्रवेश देते हैं। प्रवेश परीक्षा में छात्र द्वारा प्राप्त योग्यता के आधार पर, शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को कॉलेजों द्वारा आयोजित एक व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, उसके बाद छात्रों का एडमिशन BFA कोर्स के लिए किया जाता है |

इसे भी पढ़ें:- SDM क्या होता है SDM कैसे बनें?

Entrance Exam For BFA

BHU UET

NIFT Entrance Exam

NID DAT

DUET

Top Colleges For BFA In India

NIMS universityPatna University
Punjab UniversityAmity University
Chandigarh UniversityLucknow University
Aligarh Muslim UniversityLovely Professional University
Mahatma Gandhi Kashi VidyapeethAtal Bihari Vajpayee Hindi University

BFA Course में Subjects कौनसे होते हैं?

चलिए अब समझते है कि BFA के कोर्स में कौन कौन से subjects मौजूद रहते है:

MusicTextile Design
Plastic ArtsApplied Arts
PaintingSculpture
PotteryDance
TheatreDrama
CartooningCalligraphy
Digital ArtsIllustration
Printmaking2D and 3D Design
Graphic DesigningPhotography

BFA Course Kitne Saal Ka Hota Hai?

BFA यानी कि bachelor of fine arts एक ग्रेजुएशन कोर्स है इसलिए इस कोर्स को पूरा करने में 3 से 4 वर्षों का समय लग जाता है, कुछ कॉलेज में यह कोर्स 3 वर्षों का तो कहीं 4 वर्षों का होता है |

BFA Ke Baad Government Job

BFA कोर्स के बाद आपको कई विभिन्न प्रकार के जॉब मिलते है, जिसमे मुख्यतः

Art TeacherPainter
Art ConversationScript Writer
AnimatorActor
CartoonistSinger
Graphic DesignerSketching Artist
Art DirectorSketching Artist Associate Professor
Multimedia MasterAdvertising Companies
Graphic ArtistArt Studios
Concept ArtistCreative Director

इसे भी पढ़ें:- MBA क्या है तथा MBA के क्या फायदे हैं?

BFA कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

भारत में औसतन बीएफए कोर्स करने के बाद सैलरी लगभग 2-5 LPA है। यह बीएफए डिग्री नौकरियों का वेतन निश्चित नहीं है और यह स्थान, अनुभव और शिक्षा जैसे कई कारकों पर निर्भर कर सकता है।

FAQ ABOUT BFA

BFA क्या है ?

अगर आप ड्राइंग या पेंटिंग में इंटरेस्ट रखते हैं और आप इसी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको BFA का कोर्स जरूर करना चाहिए, BFA यानी कि Bachelor of fine arts. यह कोर्स arts के विषय में अंडर ग्रेजुएशन का कोर्स है जो की पूरी तरह से कला संबंधित विषयों पर आधारित है जिसमें आपको परफॉर्मिंग आर्ट्स, विजुअल आर्ट्स, एनिमेशन, पेंटिंग, ड्राइंग, लिटरेचर, स्कल्पचर आदि विषयों के बारे में गहन अध्ययन से पढ़ाया जाता है |

BFA का फुल फॉर्म क्या है ?

BFA का फुल फॉर्म bachelor of fine arts है |

BFA कोर्स कितने वर्षों का होता है ?

BFA यानी कि bachelor of fine arts एक ग्रेजुएशन कोर्स है इसलिए इस कोर्स को पूरा करने में 3 से 4 वर्षों का समय लग जाता है, कुछ कॉलेज में यह कोर्स 3 वर्षों का तो कहीं 4 वर्षों का होता है |

मुझे उम्मीद है कि आपको BFA (Bachelor of Fine arts) कोर्स से सम्बन्धित पूरी जानकारी समझ आ गयीं होगी |

TOPKRO.COM पर विजिट करने के लिए धन्यवाद, हम आपके साथ हमेशा विभिन्न प्रकार की सही और सटीक जानकारी देने की कोशिश करते रहेंगे।