BMLT Course Details In Hindi। बीएमएलटी कोर्स क्या है?

BMLT Course Details In Hindi। बीएमएलटी कोर्स क्या है?

मेडिकल के क्षेत्र में कई सारे कोर्स होते हैं जिससे स्टूडेंट्स अपना करियर बना सकते हैं और अच्छी खासी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं, इन्हीं कोर्सेस में से एक है BMLT जो कि काफी प्रचलित कोर्स है और बहुत सारे मेडिकल स्टूडेंट्स इसी कोर्स का चयन करते हैं।

अगर आप BMLT कोर्स के बारे में जानने के लिए इस साइट पर आए हैं तो आपको यहां BMLT Course Details In Hindi की संपूर्ण जानकारी मिलेगी और आपको आपका करियर बनाने में मदद करेगी।

यहां हम जानेंगे कि BMLT Full Form क्या होता है और यह कोर्स क्यों और कैसे किया जाता है, तो चलिए सबसे पहले ये जान लेते हैं कि BMLT Full Form In Hindi क्या है

BMLT Full Form

BMLT का हिंदी फूल फॉर्म बैचलर ऑफ लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी ( Bachelor Of Medical Laboratory Technology) है –

BBachelorबैचलर
MMedicalमेडिकल
LLaboratoryलेबोरेटरी
TTechnologyटेक्नोलॉजी

BMLT क्या होता है?

BMLT एक मेडिकल कोर्स है जिसे करने के बाद आप किसी भी हॉस्पिटल या स्वास्थ्य संस्था में Lab Technician का काम कर सकते हैं, इस कोर्स की अवधि लगभग 3.5 साल की होती है जहां 3 साल में आपको थ्योरी कंप्लीट करनी होती है और बाकी के 6 महीने इंटर्नशिप किया जाता है।

यह बहुत ही ज्यादा पॉपुलर कोर्स है क्योंकि स्वास्थ्य केंद्र में Lab Technician की मांग काफी ज्यादा है। ये एक ग्रेजुएशन कोर्स है जिसे करने के लिए 12 वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

BMLT Course Details In Hindi

BMLT Course के अन्तर्गत स्टूडेंट्स को उन सभी चीजों के बारे में बताया जाता है जो लैब में मौजूद होती है जैसे कि कौन सी मशीन किस काम आती है, किस मशीन से किस तरह की जांच की जाती है, मशीनों को ऑपरेट कैसे किया जाता है, बीमारियों का पता कैसे लगाया जाता है आदि, इसके अलावा किसी मरीज की रिपोर्ट्स कैसे तैयार की जाती है ये भी इसी कोर्स के अन्तर्गत सिखाया जाता है।

इस कोर्स को करने का फायदा ये है कि इसे करने के बाद आसानी से नौकरी मिल जाती है और हर स्वास्थ्य केंद्र में इसकी जरूरत होती ही है फिर चाहे वह संस्था सरकारी हो या प्राइवेट, इसके अलावा आप चाहें तो खुद का प्राइवेट क्लीनिक या लैब भी ओपन करके लैब टेक्नीशियन का काम कर सकते हैं।

हमारे देश में कई ऐसे कॉलेज हैै जहां से आप BMLT कोर्स कर सकते हैं। बहुत से पॉपुलर कॉलेज में BMLT कोर्स अवैलेबल हैं इसलिए अगर आपको बजट की टेंशन नहीं है तो इन पॉपुलर कॉलेज में भी आप प्रवेश ले सकते हैं।

कुछ प्रसिद्ध कॉलेज के नाम निम्नलिखित हैं –

Sr Numberकॉलेज के नाम
1.राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, बैंगलोर, इंडिया
2.NRI ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स, भोपाल
3.AIIMS दिल्ली और अन्य AIIMS इंस्टिट्यूट
4.स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल टेक्नोलॉजी, कोलकाता
5.इलाहाबा यूनिवर्सिटी
6.तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद
7.डॉ. ज़ाकिर हुसैन इंस्टिट्यूट, मुजफ्फरपुर, बिहार
8.आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज, पुणे
9.एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी
10.मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी, जबलपुर

ये भी पढ़ें:

BMLT Course कैसे करें?

BMLT कोर्स करने के लिए पहले तो आपको 12 वीं कक्षा क्लियर करनी होगी और फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित में अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे, इसके अलावा इस कोर्स को करने के लिए आपको साइंस और लैब में उपयोग होने वाली मशीन की नॉलेज भी होनी चाहिए।

BMLT का कोर्स करने के लिए आपको एक यूनिवर्सिटी चुन कर BMLT कोर्स के लिए अप्लाई करना होगा जो आप यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं या फिर कंप्यूटर सेंटर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

आइए BMLT कोर्स के लिए अप्लाई करने के पूरे प्रोसेस को Step By Step देख लेते हैं –

  • पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए।
  • रजिस्ट्रेशन करिए।
  • अभी आपको यूनिवर्सिटी की तरफ से एक यूजरनेम और पासवर्ड मिलेगा।
  • फिर वेबसाइट में यूजरनेम और पासवर्ड डालकर साइन इन करें।
  • BMLT Course सेलेक्ट करें।
  • क्वालिफिकेशन की डिटेल्स डालें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरिए।
  • फीस पे कीजिए।

इस तरह आपका एडमिशन हो जाएगा।

इसके अलावा अलग ऐसे कॉलेज से BMLT करना चाहते हैं जहां एडमिशन से पहले एंट्रेंस एग्जाम होता है तो आपको पहले एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा और एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे।

एंट्रेस एग्जाम के बाद कॉलेज में मेरिट लिस्ट जारी होगी जिसके आधार पर एडमिशन दिया जाएगा, कुछ प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम निम्नलिखित है –

Sr NumberEntrance Exam
1.JIPMER Paramedical
2.AIIMS Paramedical
3.BCECE Paramedical
4. 

 

AP EAMCET Entrance Exam

5.KEAM Entrance Exam
6.PGIMER Paramedical
7.JNUEE
8.MANIPAL ENTRANCE TEST (MET)

BMLT Course Eligibility:

BMLT कोर्स जिन कॉलेज में अवैलेबल है वहां एडमिशन से पहले स्टूडेंट्स की एलिजिबिलिटी चेक की जाती है, अगर कोई स्टूडेंट BMLT करने के योग्य है तभी उसे कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है इसलिए BMLT के लिए अप्लाई करने से पहले आपको इसकी एलिजिबिलिटी जरूर चेक करनी चाहिए जो कि इस प्रकार है –

  • BMLT करने के लिए ये जरूरी है कि आप किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12 वीं की कक्षा उत्तीर्ण करें।
  • ये जरूरी है कि 12 वीं में आपको कम से कम 55% अंक मिले।
  • कैंडिडेट की उम्र 17 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए।
  • स्टूडेंट को एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे।
  • साइंस की स्ट्रीम में रुचि होनी चाहिए।

BMLT Course Syllabus:

अगर आप BMLT कोर्स करना चाहते हैं तो आपको BMLT Syllabus के बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए वरना आगे जाकर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, तो आइए ये जान लेते है कि BMLT में कौन – कौन से सब्जेक्ट शामिल किए गए हैं –

1 st YearHuman Anatomy I

 

Human Anatomy II

 

Human Physiology-I

Human Physiology II

 

Biochemistry-I

Biochemistry II

 

Health Education & Health Communication

 

PC Software Lab

 

Bio-Medical Waste Management

 

Human Anatomy-II

Human Anatomy-I Lab

 

Human Physiology-II

Human Physiology-I Lab

 

Practical: Biochemistry-I

 

Biochemistry-I Lab

 

Communication Lab

2nd YearClinical Haematology-I

 

Clinical Haematology-II

 

Microbiology-I

Microbiology-II

 

Pathology-I

Pathology – II

 

Immunology & Serology-I

Immunology & Serology-II

 

Histopathology & Histotechniques –I

 

Histopathology & Histotechniques -II

 

Clinical Haematology-I Lab

Clinical Haematology-II Lab

 

Microbiology, Immunology & Serology – I Lab

Microbiology, Immunology & Serology – II Lab

 

Histopathology & Histotechniques -I Lab

Histopathology & Histotechniques -II Lab

 

3rd YearImmunohematology & Blood Banking

 

 

Clinical Enzymology & Automation

Advanced Diagnostic Techniques

 

Clinical Endocrinology & Toxicology

 

Parasitology & Virology

 

Diagnostic Cytology

 

Diagnostic Molecular Biology

 

Clinical Endocrinology & Toxicology Lab

 

Advanced Diagnostic Techniques Lab

 

Principles of Lab Management & Medical Ethics

 

Clinical Enzymology Lab

 

Diagnostic Molecular Biology Lab

 

Internship Project

 

Diagnostic Cytology Lab

 

Parasitology & Virology Lab

BMLT Course करने के लिए डॉक्युमेंट्स:

किसी भी कॉलेज में BMLT करने के लिए आपको कुछ जरूरी कागजात की जरूरत होगी, इन दस्तावेजों के बेस पर ही आपको एडमिशन मिल पाएगा, ये जरूरी दस्तावेज कुछ इस प्रकार है –

  • 10 वीं और 12 वीं कक्षा का मार्कशीट
  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट

BMLT Course Fees:

BMLT Courses की फीस जॉब प्रोफाइल्स के अनुसार अलग – अलग होती है जैसे कि अगर आप BMLT के अन्तर्गत माइक्रोबायोलॉजी टेक्नीशियन का कोर्स करते है तो उसकी फीस  अधिकतम 10 लाख तक होगी, वहीं अगर आप हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेटर का कोर्स करते हैै तो इसकी फीस अधिकतम 9 लाख रुपए तक होगी।

चलिए हम अलग – अलग जॉब के आधार पर उनके कोर्स की फीस जान लेते हैं –

  • माइक्रोबायोलॉजी टेक्नीशियन के लिए5 लाख 10 लाख तक
  • हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेटर के लिए 4 लाख से 9 लाख तक
  • सिस्टम एनालिस्ट के लिए 4 लाख से5 लाख तक
  • कार्डियक टेक्नीशियन के लिए 4 लाख से 9 लाख तक
  • X-Ray टेक्नीशियन के लिए 4 लाख से 9 लाख तक

वहीं अगर आप छोटे कॉलेज से BMLT Course करते हैं तो आपकी फीस अधिकतम 1 लाख तक हो सकती है और सरकारी कॉलेज में और भी कम फीस लगती है।

BMLT Course कैरियर स्कोप और सैलरी:

BMLT कोर्स आज के समय में काफी चर्चा में है क्योंकि इस कोर्स का करियर स्कोप बहुत बड़ा है, अगर आप इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो निम्नलिखित जॉब प्राप्त कर सकते हैं –

  • माइक्रोबायोलॉजी टेक्नीशियन
  • पैथोलॉजी टेक्नीशियन
  • कार्डियक टेक्नीशियन
  • लैबोरेट्री टेक्नीशियन
  • बायोकेमिस्ट्री टेक्नीशियन
  • X-Ray टेक्नीशियन
  • हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेटर
  • लैब सुपरवाइजर
  • MRI टेक्नीशियन
  • एजुकेशनल कंसलटेंट
  • ऑप्टिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन
  • लैबोरेटरी मैनेजर
  • सिस्टम एनालिस्ट
  • सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर
  • लैब सुपरवाइजर
  • लैब इंचार्ज
  • लैब इंफॉर्मेशन सिस्टम एनालिस्ट

इन पोस्ट में काम करके शुरुआत में आप महीने के आराम से 15 हजार से 20 हजार रूपए कमा सकते हैं और यह सैलरी एक्सपीरियंस के साथ बढ़ती है।

FAQs

BMLT Full Form In Hindi

BMLT का फुल फॉर्म “ बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी” होता है।

BMLT की सैलरी कितनी होती है?

BMLT की सैलरी उनकी जॉब प्रोफाइल के अनुसार होती है, शुरुआत में आप आसानी से 15 से 20 हजार रुपए प्रति माह कमा सकते हैं और बाद में अनुभव के साथ ये सैलरी बढ़ सकती है।

बीएमएलटी अच्छा कोर्स है या नहीं?

BMLT मेडिकल क्षेत्र का कोर्स है जो काफी अच्छा है, इस कोर्स को करके लैब टेक्नीशियन बना के रूप में काम किया जा सकता है और अच्छी खासी सैलरी प्राप्त की जा सकती है।

बीएमएलटी का कोर्स कितने साल में पूरा होता है?

BMLT का कोर्स लगभग 3 साल और 6 महीने में पूरा होता है जिसमें 3 साल तक थ्योरी पढ़ाई जाती है और बाकी के 6 महीने इंटर्नशिप किया जाता है।

BMLT कहां से करें?

BMLT कोर्स बहुत ही प्रचलित कोर्स है और यह कई  कॉलेज में अवैलेबल है, इन कॉलेज में राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, बैंगलोर, इंडिया
NRI ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स, भोपाल
AIIMS दिल्ली और अन्य AIIMS इंस्टिट्यूट
स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल टेक्नोलॉजी, कोलकाता
इलाहाबा यूनिवर्सिटी, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद, डॉ. ज़ाकिर हुसैन इंस्टिट्यूट, मुजफ्फरपुर, बिहार आदि प्रमुख हैं।

निष्कर्ष:

आज हमने जाना कि BMLT Full Form क्या है और BMLT Course Details In Hindi क्या है, उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आप भी 12 वी कक्षा पास कर चुके है और मेडिकल के क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं तो आपको इस ग्रेजुएशन कोर्स के ऊपर भी विचार करना चाहिए

उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये सारी जानकारियां पसंद आई होंगी और आगे आपके काम आएंगी, इसी प्रकार और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे साथ लगातार जुड़े रहना होगा क्योंकि आगे भी हम इस तरह की उपयोगी जानकारी आपके लिए लेकर आते रहेंगे।

Scroll to Top