[TOP 50 तरीके] How To Earn Money For Students In Hindi | स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाए?

How To Earn Money For Students In Hindi:  छात्र जीवन हम सभी के लिए बे‍हद ही रोमांचक और यादगार बनाने वाला लम्‍हा होता है। लेकिन गरीब या आर्थिक तौर पर चुनौती का सामना कर रहे छात्रों के लिए अक्‍सर ये बेहद कठिन समय होता है। क्‍योंकि वो अपने छात्र जीवन में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं कर रहे होते हैं, वो अपनी पढ़ाई के साथ पैसा भी कमाने की जिम्‍मेदारी निभा रहे होते हैं। ऐेसे में यदि आप भी जानना चाहते हैं कि पढ़ाई के साथ पैसा कैसे कमाया जा सकता है। तो हमारी इस पोस्‍ट को अंत तक पढि़ए।

How To Earn Money For Students In Hindi | पढ़ाई के साथ कमाई कैसे करे?

अपनी इस पोस्‍ट में हम आपको TOP 50 तरीके जिनसे स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाएं की जानकारी देंगे। इसे जानने के बाद आप किसी भी चीज की पढ़ाई कर रहे हों, आप किसी भी राज्‍य के रहने वाले हों, आप लड़की हों या लड़का। आपके काम का कोई ना कोई ऐसा काम जरूर मिलेगा। जिसे करके आप बेहद ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं और अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा सकते हैं।

[lwptoc]

पैसा कमाने के 10 ऑफलाइन तरीके

आइए सबसे पहले आपको पैसा कमाने से 10 ऑफलाइन तरीके बताते हैं। जिसके अंदर आपको बिना लैपटॉप या इंटरनेट के काम करना होगा। इसे हर वो छात्र बेहद आसानी से कर सकता है। साथ ही इससे अच्‍छा पैसा कमा सकता है।

डाटा एन्‍ट्री का काम

Padhai ke sath Paise kaise kamaye में हम आपको जो पहला काम बताने जा रहे हैं। वो डाटा एंट्री का है। इसे आप अपने फोन की मदद से भी कर सकते हो और यदि आपके पास लैपटॉप है तो सबसे अच्‍छी बात है। इसके अंदर आपको केवल डाटा होता है। उसे कंम्‍यूटर या किसी वेबसाइट पर जाकर अपलोड करना होता है। साथ ही कई बार ये काम आपको ऑफलाइन माध्‍यम से मिलता है।

यह काम आपको घर बैठे भी मिल सकता है और संभव है कि आपको अपने आसपास किसी दफ्तर में कुछ घंटे जाकर भी करना पड़े। ये बात आपकी जानकारी और आपके शहर के ऊपर निर्भर करती है। कंम्‍यूटर की थोड़ी बहुत समझ रखने वालों के लिए ये तरीका सबसे अच्‍छा है।

ये भी पढ़ें: घर बैठे डाटा एंट्री जॉब कैसे करें?

सर्वे का काम करके

स्टूडेंट पैसा कैसे कमाएं में यदि आप सड़क पर घूम घूम कर लोगों से बात करना पसंद करते हैं। हर आदमी से आसानी से मिलजुल सकते हैं। तो आप सर्वे का काम पकड़ सकते हैं। हालांकि, इस काम में आपको सड़कों पर दिनभर घूमना होगा। इसलिए संभव है कि आपको थकावट हो जाए। इसके अलावा आपको सड़क पर हर तरह का आदमी भी मिलेगा।

लेकिन पढ़ाई के साथ पैसा कमाने यह काम भी काफी अच्‍छा है। क्‍योंकि इसके अंदर समान्यत: आपको कुछ घंटे ही काम करना होता है। इसके बाद आप अपने घर आकर पढ़ सकते हैं। साथ ही आपको ये काम आसानी से मिल भी सकता है। हालांकि, गर्मी के मौसम में ये काम थोड़ा कठिन हो जाता है। लेकिन यदि आप पढ़ाई के साथ कमाई करना चाहते हैं तो सर्वे का काम करके आसानी से कमा सकते हैं। इसके लिए आप सर्वे का काम देने वाले लोगों से संपर्क कर सकते हैं।

अखबार वितरक का काम

TOP 50 तरीके जिनसे स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाएं में यदि आप अखबार का काम करना चाहें तो अखबार बांटना भी शुरू कर सकते हैं। ये काम उन लोगों के लिए बेहद अच्‍छा होता है। जो कि स्‍कूल या कॉलेज जाते हैं। क्‍योंकि वो दिन में कोई काम नहीं कर सकते हैं तो एकदम सुबह सुबह इस काम को करके अपने स्‍कूल या कॉलेज जा सकते हैं। क्‍योंकि ये काम केवल 4 बजे से 7 बजे तक ही होता है।

इस काम की खास बात ये है कि ये काम आपको हर जगह आसानी से मिल जाएगा। इसके लिए आपको अखबार वालों से संपर्क करना होगा। बस कुछ दिन उनके साथ जाकर काम सीखना होगा। इसके बाद आप खुद ही साइकिल से अखबार बांट सकते हैं। लेकिन इस काम में कभी भी ना तो छुट्टी होती है ना ही समय में परिवर्तन होता है। इसलिए सुस्‍त और आलसी छात्र इस काम को कभी भी नहीं कर सकते हैं। इस काम से आप महीने से 2500 से 3 हजार रूपए आराम से कमा सकते हैं। वो भी महज रोजना सुबह सुबह काम करके।

अपनी दुकान खोलकर

Padhai ke sath Paise kaise kamaye में यदि आपके पास किसी तरह का खुद का कोई हुनर है या आप अपने इलाके में लोगों को अच्‍छे से जानते हैं तो आप अपनी दुकान भी खोल सकते हैं। इसमें आप किरायाणे, चाय, चाइनिज फूड में चावमीन, बर्गर आद‍ि की दुकान शुरू कर सकते हैं। हालांकि, ये काम आपके लिए थोड़ा कठिन जरूर होगा। क्‍योंकि आप एक छात्र होकर इस तरह का काम करेंगे। लेकिन यह आपको बचपन से ही मेहतन करने की आदत सिखा जाएगा।

इसलिए जब आपको पता है कि पैसा तो कमाना ही है और पैसा मेहनत से ही कमाया जा सकता है तो आपके लिए ये काम करने में शर्म की बात नहीं होनी चाहिए। इस काम में खास बात ये है कि आप अपनी मन की मर्जी के मालिक होते हैं। मर्जी दो घंटे काम करें, मर्जी चार घंटे काम करें। इसलिए आप इनमें से कोई काम शुरू करके छात्र होते हुए भी आसानी से पैसा कमा सकते हैं। बस आपको इसके लिए शुरूआत में कुछ सामान खरीदने के लिए पैसा लगाना होगा।

ये भी पढ़ें: खुद की दुकान खोलने का तरीका

प्रैक्टिकल फाइल लिखकर

यदि आपकी लिखावट अच्‍छी है और आप जानना चाहते हैं कि Padhai ke sath Paise kaise kamaye तो आप प्रैक्टिकल फाइल या निबंध भी लिख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने आसपास किताबों की दुकान से संपर्क करना होगा। क्‍योंकि वो लोग प्रैक्टिकल फाइल को लिखने का काम करते हैं। ये काम परीक्षाओं से पहले काफी तेजी पर होता है।

इसलिए यदि आप दुकान पर जाकर कहेंगे कि आपको इस तरह का काम चाहिए तो वो लोग आपको काम दे देंगे। इसमें आपको केवल देख देखकर लिखना होगा। इसके बाद आपको प्रत्‍येक पेज के हिसाब से पैसे मिलेंगे। बस ध्‍यान ये रखना होगा कि इस काम के लिए अपने आसपास सारी दुकानों से संपर्क रखना होगा। यदि ताकि एक जगह से काम ना मिले तो दूसरी जगह से मिल जाए।

ये भी पढ़ें: BFA कोर्स क्या है?

विवाह शादियों में काम करके

ब्‍याह शादी में आप कई बार गए होंगे। आपने देखा होगा कि वहां बहुत सारे लोग काम कर रहे होते हैं। सभी लोग अलग अलग तरह का काम कर रहे होते हैं। हालांकि, सभ्‍य समाज में ब्‍याह शादी में काम करने की इजाजत नहीं होती है। लेकिन यदि आप जानना चाहते हैं कि Student Paise kaise kamaye तो आप इस तरीके के साथ जा सकते हैं।

इसमें आपको किसी टेन्‍ट वाले संपर्क करना होगा। इसके बाद जब भी उसे बुकिंग मिलेगी तो आपको वो सूचित कर देगा। बस फिर आपको जो काम वहां सही लगे उसे पकड़ लीजिए और करने लगिए। इस काम की खास बात ये है कि ये काम केवल महीने में कुछ दिन चलता है। साथ ही केवल रात में होता है। इसलिए आपका स्‍कूल कॉलेज भी इससे प्रभावित नहीं होगा।

ट्यूशन पढ़ाकर

ट्यूशन हम में से काफी सारे लोगों ने अपने बचपन में पढ़ी होगी। लेकिन यदि आप Student Paise kaise kamaye के बारे में समझना चाहते हैं तो आप खुद भी ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल पढ़ाई में होशियार बनना होगा। ताकि बच्‍चों के सामने आपको शर्मिदा ना होना पड़े।

इस काम की खास बात ये है कि आप दसवीं कक्षा से भी बच्‍चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले ये तय कीजिए कि आप सही मायने में कौन सी कक्षा तक के बच्‍चों को पढ़ा सकते हैं। इसके बाद आप जिस कक्षा तक के बच्‍चों को पढ़ा सकते हैं। उन बच्‍चों की तलाश कीजिए और पढ़ाना शुरू कर दीजिए। इससे आपकी कमाई तो होगी ही साथ ही बच्‍चों को पढ़ाने के साथ आपका भी वो विषय काफी मजबूत हो जाएगा।

LIC Agent बनकर

Student Paise kaise kamaye में यदि आपके पास बोलने की क्षमता अच्‍छी है और आप लोगों को अपनी बातों को आसानी से समझा सकते हैं। तो आप एजेंट भी बन सकते हैं। इसके लिए आप मशहूर कंपनी एलआईसी या दूसरी अन्‍य कंपनियों के साथ भी जुड़ सकते हैं। कुछ दिन इनमें ट्रेनिंग लेकर काम शुरू कर सकते हैं।

ये काम भी आप अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं। इसमें आपकी कमाई ये होगी कि आप जो भी पॉलिसी करेंगे उसमें कमीशन दिया जाता है। आप जितना ज्‍यादा काम करेंगे आपको कमीशन उतना ज्‍यादा मिलेगा। लेकिन इस काम को कभी भी स्‍कूल के छात्र ना करें। क्‍योंकि उनकी बातों पर भरोसा करके कभी कोई पैसा नहीं देने वाला है। जिससे उनका समय ही खराब होगा।

कॉल सेंटर में काम करके

यदि आपके आसपास कोई कॉल सेंटर है तो आप वहां भी काम कर सकते हैं। क्‍योंकि वहां ज्‍यादातर समय केवल कुछ घंटों का काम होता है। साथ ही यदि आपको कॉलिंग की समझ हो जाती है तो आपको ये काम Work From Home के लिए भी दे दिया जाता है। इसके अलावा आप रात की ड्यूटी भी लगवा सकते हैं।

लेकिन ये काम केवल उन लोगों को दिया जाता है जिनकी आवाज काफी मधुर होती है। खासतौर पर लड़कियों को। इसलिए यदि आप छात्र हैं और पढ़ाई के साथ पैसा भी कमाना चाहते हैं तो कॉल सेंटर या कॉलिंग की नौकरी भी आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको इंटरनेट या अन्‍य तरीकों से काम की तलाश करनी होगी। महानगरों में ये काम काफी आराम से मिल सकता है।

Delivery Boy बनकर

Delivery Boy आपने अपने आसपास कई तरीके के देखे होंगे। इनका काम होता है कि किसी एक चीज को लेकर इंसान के घर तक पहुंचाना। इनमें खाना और दूसरे सामान दोनों के Delivery Boy होते हैं। इसलिए Delivery Boy बनकर Student Paise kaise kamaye में आप इस काम को आसानी से कर सकते हैं। इस‍के लिए जरूरी है कि आपके पास एक दो पहिया वाहन हो और ड्राइविंग लाइसेंस हो। साथ ही आपकी आयु 18 साल से ज्‍यादा हो।

इसके बाद आप अपने आसपास किसी भी डिलीवरी करने वाले लड़के से पूछ सकते हैं कि यदि आपको भी उसका ही काम करना है तो कैसे मिल सकता है। वो आपको सारी प्रक्रिया समझा देगा। इसके बाद आप उसके दफ्तर में जाकर काम शुरू कर सकते हैं। यदि आपको एक जगह काम नहीं मिलता है तो आप दूसरी जगहों पर भी पता कर सकते हैं। क्‍योंकि आज के समय बहुत सारी कंपनियां बाजार में आ चुकी हैं। ये काम भी केवल कुछ घंटों का होता है। इससे भी आप पढ़ाई के साथ आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Flipkart me delivery boy kaise bane

पैसा कमाने के 10 ऑनलाइन तरीके | How To Earn Money For Students In Hindi

आइए अब हम आपको छात्रों के लिए पैसा कमाने के 10 ऑनलाइन तरीके बताते हैं। इसके अदंर आपके पास लैपटॉप या फोन होना बेहद जरूरी है। इसके बाद आपको जितना ज्‍यादा लैपटॉप वगैरह चलाना आता होगा। आप उससे उतना ज्‍यादा पैसा कमा सकते हैं। इसलिए आप इनमें से भी कोई काम करके घर बैठे आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

पैसा कमाने के 10 ऑनलाइन तरीके

Blogging / Writing का काम करके

How To Earn Money For Students In Hindi में यदि हम ऑनलाइन पैसा कमाने की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम आता है कि यदि आपके अंदर किसी भी सब्‍जेक्‍ट (Subject) पर मजबूत पकड़ है तो आप उसके ऊपर लिखकर भी पैसा आसानी से कमा सकते हैं। बस आपको लिखने की कला का ज्ञान होना चाहिए। फिर चाहे आप हिन्‍दी भाषा में लिखें या अंग्रेजी भाषा में। इसके बाद आप चाहें तो अपना ब्‍लॉग बना लें।

अन्‍यथा आप चाहें तो किसी दूसरे के ब्‍लॉग के लिए भी लिख सकते हैं। वो आपको लिखने के हिसाब से भुगतान कर दिया करेगा। इस काम की खास बात ये है कि इसे आप किसी भी समय कर सकते हैं और चाहे तो फोन से करें या अपने लैपटॉप से करें। इसमें भरपूर पैसा भी है। बस आपको‍ लिखने का ज्ञान होना चाहिए।

YouTube चैनल बनाकर

यूट्यूब चैनल भी पढ़ाई के साथ कमाई कैसे करें का अच्‍छा साधन हो सकता है। इसके अंदर आपको खाली एक माइक लेकर आना होगा। इसके बाद आप अपना एक चैनल बनाकर अपनी विडियो बनाकर उसके ऊपर अपलोड करते रहें। यदि आप यूट्यूब चैनल बनाने के बारे में नहीं जानते हैं तो आप इसके बारे में यूट्यूब से ही सीख सकते हैं।

इसकी खास बात ये है कि आप चाहें तो आप जिस सब्‍जेक्‍ट की पढ़ाई कर रहे हैं उसके बारे में ही लोगों को जानकारी दें। जैसे आपको अंग्रेजी अच्‍छी आती है तो उससे जुड़े विडिओ बनाइए और अपने चैनल पर अपलोड कर दीजिए। बस आने वाले समय में आपके चैनल पर इसी तरह से लोग जुड़ते चले जाएंगे और आप देखेंगे कि आपकी आमदनी भी होने लगी है।

लेकिन इसके अंदर कभी भी वो छात्र ना आएं जिन्‍हें तुरंत पैसा चाहिए। इसके पीछे कारण ये है कि कोई भी चैनल पैसा तभी कमा सकता है जब उससे काफी सारे लोग जुड़ गए हों। जिसमें अक्‍सर समय लगता है।

Ads देखकर पैसा कमाएं

स्टूडेंट पैसा कैसे कमाएं में यह तरीका सबसे शानदार है। इसके अंदर आपको केवल कुछ विज्ञापन देखने होंगे। इसके बाद आपको उन विज्ञापन के देखने का पैसा दिया जाएगा। इस काम को बहुत सारी वेबसाइट पर और एप्‍लीकेशन पर जाकर आप कर सकते हैं। जो कि ऑनलाइन होता है।

छात्रों के लिए यह काम काफी अच्‍छा होता है। क्‍योंकि इसे आप अपने फोन की मदद से भी कर सकते हो। साथ ही आपको समय भी केवल थोड़ा सा लगेगा। लेकिन यदि आप बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं तो इस तरीके से संभव नहीं है। इससे आप केवल जेब खर्च ही निकाल सकते हैं।

Data Entry का काम करके

डाटा एंट्री का काम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होता है। इसलिए यदि आप छात्र हैं और आपको डाटा एंट्री करनी है तो आप इसे ऑनलाइन भी कर सकते हैं। ऑनलाइन कई लोग आपको सोशल मीडिया या ऑफलाइन माध्‍यम से मिल जाएंगे। जहां से आप काम को प्राप्‍त कर सकते हैं।

इसके बाद आप उनसे काम लीजिए और अपने घर पर बैठकर ही उसे पूरा कर दीजिए। इससे आपकी कमाई होगी। जिससे आप अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं। इसके अलावा आपको डाटा एंट्री के काम की अच्‍छी जानकारी भी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: घर बैठे डाटा एंट्री जॉब कैसे करें?

फोटोग्राफ बेचकर

Padhai ke sath Paise kaise kamaye में फोटोग्राफी भी एक अच्‍दा विकल्‍प हो सकता है। इसके अंदर आपको केवल कुछ फोटो क्‍लिक करने होंगे। इसके बाद आज के समय में कई ऑनलाइन वेबसाइट मौजूद हैं आप उन्‍हें वहां बेच दीजिए। साथ ही समय समय उन वेबसाइट की तरफ से प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती है। आप उनमें भी भाग ले सकते हैं। वहां से भी आप पैसा कमा सकते हैं।

इस तरीके से आप केवल थोड़ा सा काम करके भी पैसा कमा सकते हैं। बस आपको ध्‍यान ये रखना होगा कि जब आपको सही मायने में फोटोग्राफी आती हो तभी इस काम को करें। यदि आपको फोटो खींचने का शौक नहीं है। तो कभी भी इस काम को जबरदस्‍ती ना करें। इससे आपकी थोड़ी भी कमाई नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए?

Affiliate marketing में काम करके

एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) का नाम आपने कई बार सुना होगा। यह एक ऐसा तरीका है जिसके अंदर आपको‍ किसी भी सामान का लिंक किसी दूसरे को भेजना होता है। इसके बाद यदि आपके दिए लिंक से कोई इंसान वो सामान खरीदता है तो उससे आपकी कमाई होती है। बस इस तरह से आपके लिंक से जितने भी लोग सामान खरीदेंगे आपकी कमाई उतनी ज्‍यादा होगी।

स्टूडेंट पैसा कैसे कमाएं में इसके साथ वही लोग जाएं। जिन्‍हें लगता हो कि वो सही मायने में इससे पैसा कमा सकते हैं। उनकी जान पहचान में कुछ ऐसे लोग हों जो कि उनके भेजे लिंक से चीजें खरीद सकें। क्‍योंकि यदि आपके भेजे लिंक से कोई भी इंसान सामान नहीं खरीदता है तो आपकी कोई भी कमाई नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें?

Social Media Manage करके

सोशल मीडिया आज के समय में केवल कंपनियों के लिए ही नहीं। बाल्कि बहुत से इंसानों के लिए भी महत्‍वपूर्ण हो चुका है। इसलिए यदि आपको इस बात की जानकारी है कि सोशल मीडिया पर कैसे किसी की इमेज बनाई जा सकती है। तो आप इस काम को भी आसानी से कर सकते हैं।

इसके अंदर सामने वाला इंसान आपको अपने सोशल मीडिया अंकाउंट दे देगा। इसके बाद आपका काम होगा कि आप समय समय पर उससे जुड़ी पोस्‍ट करते रहें। इस काम को आप सुबह या शाम को किसी भी समय कर सकते हैं। साथ ही खास बात ये है कि इसे आप अपने फोन से भी कर सकते हैं।

Freelancing काम करके

फ्रीलांस का काम आज के समय में काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसके अंदर आपको केवल घर बैठकर काम करना होता है। बस आपके पास इसके लिए एक अच्‍छा सा सिस्‍टम और इंटरनेट कनेक्‍शन होना चाहिए। इसके बाद आप इसकी शुरूआत कर सकते हो।

इसके अंदर आपको कोई भी ऐसा काम करना होता है। जिस पर आपकी पकड़ सबसे ज्‍यादा मजबूत होती है। जैसे कि आपको Video Editing आती है। तो आप सामने वाले को ये काम करके दे सकते हो। इसके बदले आपको वो जो भी मेहनताना होगा आपको दे देगा। इसी तरह से आप दूसरे अपनी पसंद के फ्रीलांसिंग के काम कर सकते हो। आज के समय में छात्र इसे भी भारी मात्रा में कर रहे हैं और पैसा कमा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: फ्रीलांसर क्या होता है?

Online Survey में भाग लेकर

आज के समय में कंपनियों के लिए लोगों की राय सबसे महत्‍वपूर्ण होती है। इसलिए वो तमाम लोगों को पैसा देकर सर्वे भी करवाती है। इसे ही ऑनलाइन सर्वे कहा जाता है। Padhai ke sath Paise kaise kamaye की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सबसे अच्‍छा तरीका होता है।

इसके अंदर तमाम वेबसाइट और एप्‍लीकेशन इस तरह के काम को करने का पैसा देती हैं। इसके अंदर आपको केवल कुछ सवालों के जवाब देने होते हैं। आपके जवाबों के आधार पर ही आपको पैसा दिया जाता है। हालांकि, इसके लिए बेहद कम वेबसाइट होती हैं। जो कि भरोसेमंद होती हैं। इसलिए युवाओं को बेहद संभलकर काम की तलाश करनी चाहिए। ताकि उनके साथ किसी तरह का धोखा ना हो।

Online Painting बेचकर

Student Paise kaise kamaye में यदि आपकी पेटिंग अच्‍छी है तो आप इसे ऑनलाइन ही बेच भी सकते हैं। बस आपको ध्‍यान ये रखना होगा कि आप जो पेटिंग बेचना चाहते हैं वो मूल रूप से आपकी ही हो। इसके अंदर आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएंगी। जिनकी मदद से आप वहां अपनी पेटिंग बेच सकते हैं। पेटिंग के साथ यदि आप कार्टून भी बना सकते हैं तो उसे भी ऑनलाइन बेच सकते हैं।

इसके लिए आपको उन वेबसाइट की तलाश करनी होगी। बस फिर वहां अपनी पेटिंग अपलोड कर देनी होगी। इसके बाद जैसे ही आपको सही खरीददार मिलता है तो आपको उसे बेच देनी होगी। इससे आपकी कमाई होगी। खास बात ये है कि आप इससे कितने भी लंबे समय तक कमाई कर सकते हैं। क्‍योंकि हुनर समय के साथ निखरता ही रहता है।

छात्रों के लिए 10 आसान बिजनेस

वैसे बिजनेस नाम बड़ा है। क्‍योंकि ज्‍यादातर इसे पैसे वाले लोग ही शुरू करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे बिजनेस भी हैं जिसे छात्र भी कर सकते हैं। उसमें ना तो ज्‍यादा पैसा लगाना होता है। ना ही कई घंटे का समय देना होता है। छात्र जीवन में बड़ा होकर नौकरी देने वाला बनने की सोचने वालों के लिए हम 10 सबसे आसान बिजनेस आपको आगे बताने जा रहे हैं।

वाटर सप्‍लाई का बिजनेस

स्टूडेंट पैसा कैसे कमाए में पैसा कमाने का यह सबसे आसान तरीका है। इसके अंदर किसी भी छात्र को केवल इतना काम करना होता है कि उसे अपने आसपास के बाजार में हर रोज पानी पहुंचाना होता है। इसके लिए आपको कुछ कैंपर खरीदने होंगे और एक ऐसा साधन खरीदना होगा। जिसकी मदद से आप दुकानों तक पानी के कैंपर पहुंचा सकें।

इसके बाद आप हर रोज सुबह अपने घर में RO से पानी भरिए और उसे दुकानों तक पहुंचा दीजिए। ये काम आपको सुबह दस बजे तक करना होता है। साथ ही ये काम केवल कुछ घंटों का होता है। इसलिए आप चाहें तो इसके साथ साथ आसानी से अपनी पढ़ाई भी जारी रख सकते हैं। समय के साथ जैसे जैसे आपके ग्राहक बढ़ने लगें तो आप अपना बिजनेस भी बढ़ा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Water Plant Business कैसे करें?

अखबार का बिजनेस

अखबार बेचना वैसे तो बेहद ही छोटा काम माना जाता है। लेकिन यदि आप सही मायने में Student Paise kaise kamaye को जानना चाहते हैं तो आपके लिए कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होना चाहिए। क्‍यों‍क‍ि दुनिया के रईसों में शामिल अंबानी भी कभी पेट्रोल पंप पर तेल डालने का काम करते थे। इसके अंदर आपको सबसे पहले किसी आदमी के नीचे रहकर काम शुरू करना होगा। बस जैसे ही आपको काम समझ आ जाए तो आप खुद का काम शुरू कर दीजिए।

शुरूआत में आपके अखबार कम ही घरों में जाएंगे। लेकिन धीरे धीरे जैसे जैसे आपके अखबार बढ़ेंगे आपकी कमाई भी बढ़ने लगेगी। इस काम का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसे आप केवल सुबह सुबह ही इसे पूरा कर सकते हैं। इसके बाद दिन में आप आराम से अपने स्‍कूल या कॉलेज जाकर पढ़ाई कर सकते हैं। साथ ही इस काम को आप केवल कुछ हजार रूपए लगाकर ही शुरू कर सकते हैं। इसके बाद आपके हाथ में जैसे जैसे पैसे आएंगे आप अपने काम को और ज्‍यादा बढ़ा सकते हैं।

कैमरामैन का बिजनेस

बहुत से छात्रों को फोटो खींचने का खूब शौक होता है। वो अपने इसी शौक को पैसे कमाने का जरिया बना सकते हैं। इसके लिए उनको थोड़े से पैसे खर्च करके एक कैमरा खरीदना होगा। स्टूडेंट पैसा कैसे कमाएं में आप अपना कैमरा खरीदकर जो भी इंवेंट हों आप वहां जाकर फोटोग्राफी कर सकते हैं। इसका फायदा ये होगा कि ये काम आपको महीने में केवल कुछ दिन ही मिलेगा। जिससे आपकी पढ़ाई भी चलती रहेगी और आपका खर्चा भी निकलता रहेगा। साथ ही ये काम भी काफी सम्‍मानजनक रहेगा।

खास बात ये है समय के साथ आपको कैमरा चलाने का अनुभव भी होता रहेगा। जिससे यदि आप आगे चलकर इसी काम को बड़े पैमाने पर भी कर सकते हैं। क्‍योंकि हमारे देश पढ़ लिखकर कितने लोगों को सही तनख्‍वाह वाली नौकरी मिलती है। ये हमें बताने ही जरूरत नहीं है।

सामान की पैकिंग का बिजनेस

अगर आपको सामान की पैकिंग आती है तो आप Student Paise kaise kamaye में आप इसके साथ भी जा सकते हैं। इसके अंदर आपको केवल किसी सामान की पैकिंग करनी होगी। जिसके बाद आप उसे दुकान में दे सकते हैं। इसका फायदा ये होगा कि आप इसे किसी भी समय और कितना भी कर सकते हैं।

साथ ही जो महिला और लड़कियां घर से बाहर काम करने नहीं जा सकती हैं। उनके लिए ये सबसे बेहतर बिजनेस साबित हो सकता है। क्‍योंकि इसमें आपको सारा सामान और उसकी पैकिंग का सामान घर पर ही मिल जाता है। इसके बाद आपको केवल घर बैठकर उसकी पैकिंग करनी होगी। छात्रों के लिए पढ़ाई के साथ ये काम करने का सबसे अच्‍छा तरीका है। क्‍योंकि इसे आप कभी भी कर सकते हैं।

टिफिन सर्विस का बिजनेस

आज के समय जैसे जैसे लोग घर से बाहर काम करने जाने लगे हैं तो टिफिन सर्विस का बिजनेस भी काफी तेजी से बढ़ने लगा है। इसका फायदा ये है इसके अंदर आपको केवल कुछ समय ही काम करना होता है। इसके बाद आप इससे अच्‍छा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इस काम में आपको हमेशा समय का खास ध्‍यान रखना होगा।

स्टूडेंट पैसा कैसे कमाएं में आप इसके किसी होटल को पकड़ सकते हैं। इसके बाद आपको जिन भी लोगों को खाना पहुंचाना चाहते हैं उनके लिए खाना होटल से पैक करवाइए और सुबह शाम और दोपहर को उनके पास खाना दे आइए। इसके अदंर जरूरी है कि आपके पास बहुत सारी टिफिन हों। साथ ही आपके पास टिफिन पहुंचाने के लिए कोई साधन भी हो। साथ ही आपको अपने काम का प्रचार करने का तरीका भी पता होना चाहिए। इस काम से भी आप पढ़ाई के साथ आसानी से कमाई कर सकते हैं।

ट्यूशन का बिजनेस

आज के समय में हर मां बाप चाहते हैं कि उनके बच्‍चे के नंबर हमेशा 90% से ज्‍यादा आएं। इसके लिए सबसे पहले वो अपने बच्‍चे की ट्यूशन लगवा देते हैं। इसलिए यदि आप पढ़ाई में होशियार हैं तो ट्यूशन पढ़ाने का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। जिसमें आपको बच्‍चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करना होगा।

इसके अंदर आपको कहीं आना जाना भी नहीं होगा और आप घर बैठे हर महीने कई हजार रूपए कमा सकते हैं। इस काम की खास बात ये है कि आप जिस विषय का ट्यूशन देंगे वो विषय आपका भी मजबूत होता चला जाएगा। एक छात्र के लिए इससे बेहतर काम क्‍या हो सकता है कि पढ़ाई के साथ कमाई कैसे करें का तरीका भी मिल जाए और साथ साथ अपने विषय को भी मजबूत करता चले। लड़कियों के लिए ये काम सबसे बेहतर माना जाता है। क्‍योंकि इसके अंदर आपको घर पर रहकर ही काम करना होता है।

ये भी पढ़ें: Top 20 बिजनेस आइडियाज इन हिंदी

Virtual Assistant का बिजनेस

स्टूडेंट पैसा कैसे कमाएं में यदि आप लोगों को अपनी बात अच्‍छे से समझा सकते हैं। फोन या ईमेल पर उनकी मदद भी कर सकते हैं। तो आप इस काम के साथ जा सकते हैं। इसके अंदर आपको फोन पर या ऑनलाइन लोगों की मदद करनी होती है। जिसे आज के समय में काफी लोग कर रहे हैं।

इसलिए जरूरी है कि आपके अंदर बोलने और बात का समझने की कला होनी चाहिए। ताकि आपसे जो भी लोग मदद मांगे आप उन्‍हें आसानी से मदद कर सकें। छात्रों के लिए ये काम इसलिए बेहतर होता है। क्‍योंकि इसके अंदर आपको घर बैठकर ही लोगों की मदद करनी होती है। इसलिए इस काम को करने के बाद आप अपनी पढ़ाई भी कर सकते हैं।

YouTube Channel / Blog बनाकर

यूट्यूब और ब्लॉग का काम आज के समय में काफी तेजी से बढ़ रहा है। क्‍योंकि आज के समय में हर हाथ में फोन और इंटरनेट है। इसलिए यदि आपके अंदर कोई कला है तो आप अपना चैनल या ब्लॉग भी बना सकते हैं। यह पूरी तरह से फ्री होता है। यदि आपके कंटेंट में दम होगा तो लोग भी आपको काफी पसंद करेंगे।

इसके अंदर आप जो भी चीज बेहतर तरीके से बता सकते हैं आप उसी के ऊपर काम कीजिए। धीरे धीरे लोग आपसे जुड़ते रहेंगे और आपकी इसी से कमाई होती रहेगी। इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार आसानी से कर सकते हैं। साथ ही इससे अगर आपकी कमाई एक बार शुरू हो गई तो आगे वो जारी रहेगी। फिर चाहे आप काम करें या ना करें।

पौधों की नर्सरी बिजनेस

यदि आप ग्रामीण परिवेश से हैं तो आपको खेती बाड़ी का काम अच्‍छे से आता होगा। इसलिए अगर आपके घर के आसपास शहर है तो वहां जाकर माली का काम भी कर सकते हैं। माली के काम में आपको केवल फूल और पौधों की देखभाल करने का काम होता है। इस काम को करके आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा आप पौधों की नर्सरी भी खोल सकते हैं।

स्टूडेंट पैसा कैसे कमाएं में यह तरीका हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्‍योंकि इसके अंदर आपको केवल कभी भी घरों में जाना होता है। वहां जाकर आप पानी और पौधों में से खरपतवार उखाड़ दीजिए। इसके बाद आप वापिस घर आ जाइए। इससे आप अपनी पढ़ाई भी जारी रख सकते हैं। साथ ही आप अपनी कमाई का जरिया भी तलाश सकते हैं। जिससे आपको किसी तरह की पैसों की किल्‍लत से नहीं जूझना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: प्लांट नर्सरी का बिज़नेस कैसे करें?

Soda Shop का बिजनेस

गर्मी के मौसम में आपने अपने स्‍कूल कॉलेज से आते जाते समय सोडा की दुकान पर जाकर सोडा कभी ना कभी जरूर पिया होगा। यह भी एक ऐसा काम है जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। अक्‍सर देखा जाता है कि सोडा की दुकानें गर्मी के मौसम में सबसे ज्‍यादा चलती हैं और दोपहर में इनकी बिक्री काफी ज्‍यादा होती है। इसलिए छात्रों के लिए यह बिजनेस भी काफी अच्‍छा है।

इसलिए यदि आप चाहें तो अपने घर के आसपास सोडा की दुकान भी खोल सकते हैं। इस काम को शुरू करने के लिए आपको बेहद कम पैसा लगाना होगा। इसके बाद आपको जो समय सही लगे उस समय को तय करके रोजाना उसी समय अपनी दुकान खोल लें।

हालांकि, इस काम के अंदर आपको एक परेशानी ये होगी कि आप शायद स्‍कूल या कॉलेज ना जा सकें। लेकिन यदि आप केवल कोचिंग में पढ़ते हैं या घर बैठकर पढ़ते हैं तो इस काम के साथ जा सकते हैं। इसके अंदर आप पढ़ाई के साथ कमाई भी आसानी से कर सकते हैं।

पैसा कमाने वाली 10 प्रतियोगिताएं

आपके स्‍कूल या कॉलेज में समय समय पर कुछ प्रतियोगिताएं अवश्‍य आयोजित की जाती होंगी। जिनमें काफी सारे छात्र भाग लेते होंगे और अंत में इनाम जीतते होंगे। आइए आपको 10 ऐसी प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी देते हैं। जिनके अंदर आप भाग लेकर पुरस्‍कार के साथ पैसा भी जीत सकते हैं। जिससे आपको पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी।

भाषण प्रतियोगगिता

मंच पर जाकर बोलना भी अपने आप में एक कला होती है। यदि आपके अंदर ये कला है तो आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं। बस आपको करना ये होगा कि जब भी स्‍कूल या कॉलेज में कभी भाषण प्रतियोगिता आयोजित हो तो आपको उसमें अपना नाम जरूर लिखवाना होगा। जिसके बाद आपको मंच से भाषण देना होगा।

शुरूआत में भले ही आप पैसा ना जीतें पर आपको आगे चलकर इस तरह की प्रतियोगिताओं से काफी पैसा मिल जाएगा। क्‍योंकि अक्‍सर जो लोग जीतते हैं, उन्‍हें कई हजार रूपए का नगद इनाम दिया जाता है। Padhai ke sath Paise kaise kamaye में यह एक ऐसा तरीका है। जिससे आपकी कॉलेज में अपनी अलग पहचान भी बना सकते हैं और भविष्‍य में इससे आपको मंच संचालन की जिम्‍मेदारी भी मिलने लगेगी। जिसमें अच्‍छी कमाई होती है।

ड्राइंग प्रतियोगिता

जिन छात्रों के अंदर चित्रकारी करने का हुनर होता है। अक्‍सर उनके चर्चे दूर दूर तक होते हैं। समय समय पर उनके लिए कॉलेज और स्कूल स्तर पर ऐसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि Padhai ke sath Paise kaise kamaye तो आप ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं।

इनमें भाग लेने के बाद यदि आप प्रतियोगिता जीतते हैं तो आपको इनाम दिया जाएगा। बस ध्‍यान ये रखिए कि यदि आपको एक दो बार इनाम नहीं भी मिलता है तो आपको निराश नहीं होना है। लगातार आपको आगे बढ़ते रहना है। एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब आपको हजारों रूपए के इनाम के साथ मंच पर बुलाकर सम्‍मानित किया जाएगा।

दौड़ प्रतियोगिता

कई बार जिलों में किसी जंयती पर या द‍िवस आदि पर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाती है। आप उनमें भाग लेकर आसनी से पैसा जीत सकते हैं। इसके लिए आपको देखना होगा कब कहां पर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है। इसके बाद आपको उसमें अपना नाम लिखवाना होगा। इसमें उम्र का भी आपको ध्‍यान रखना होगा।

स्टूडेंट पैसा कैसे कमाएं में इसकी खास बात ये है कि यदि आप ये एक भी प्रतियोगिता जीत जाते हैं तो आपको कई हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा यदि आप आगे सेना या पुलिस में जाने की तैयारी कर रहे हैं। तो ये दौड़ आपके लिए काफी मददगार सिद्ध होगी। क्‍योंकि यहां जीतने के बाद आपका मनोबल काफी ज्‍यादा बढ़ेगा।

स्‍कूल कॉलेज में टॉप करके

पढ़ाई के साथ पैसा कमाने का एक तरीका ये भी है कि आप पढ़कर भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपको बोर्ड या कॉलेज की परीक्षाओं में कोई स्‍थान लेकर आना होगा। जिसके बाद आपको कॉलेज या स्‍कूल की तरफ से सम्‍मान दिया जाएगा। ये सम्‍मान काफी बड़ा होगा।

इसकी खास बात ये है कि यदि आप जिला स्‍तर पर स्‍थान पाते हैं तो संभव है कि सरकार आपको आगे की पढ़ाई में मदद भी कर सकती है। जिससे आपको आगे चलकर किसी तरह का काम ही नहीं करना होगा। ऐसा कई बार देखा गया है कि टॉप करने वाले छात्रों की पढ़ाई का सारा खर्च सरकार उठाती है।

वाद विवाद प्रतियोगिता

अगर आपके अंदर देश के बड़े बड़े मुद्दों की सही और बारीक समझ हैं और आप जानना चाहते हैं कि स्टूडेंट पैसा कैसे कमाएं तो आप वाद विवाद प्रतियोगिता में भी भाग ले सकते हैं।‍ इसके अंदर आपको केवल किसी खास मुद्दे पर अपना पक्ष और विपक्ष रखना होगा। जिसे लोग सुनेंगे और विचार करेंगे।

यदि आपकी बात जजों को सही लगती है तो आप इससे इनाम जीत सकते हैं। इसकी खास बात ये है कि इसके अंदर पढ़ाई के साथ पैसा तो कमा ही सकते हैं। साथ ही आप आगे चलकर किसी तरह की तैयारी करते हैं या साक्षात्कार देने जाते हैं तो वहां आपकी समझ काफी बेहतर मानी जाएगी। जिससे आपका चयन होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।

कुश्‍ती प्रतियोगिता

गांवों के मेलों में समय समय पर कुश्‍ती प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। जिसको आम भाषा में दंगल कहा जाता है। इसके अंदर कई बार तो एक लाख रूपए तक का इनाम होता है। इसलिए अगर आपको कुश्‍ती आती है तो आप ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। यहां से आप केवल एक दिन में कई हजार रूपए जीत सकते हैं।

यहां आपको किसी खास दिन कुश्‍ती करनी होगी। यदि आप वो कुश्‍ती जीतते हैं तो आपको इनाम दिया जाएगा। इस तरह से आप अपने पूरे राज्‍य में पता लगाते रहिए कि कहां कहां कुश्‍ती का आयोजन होगा। इसके बाद वहां जाइए और मैदान में अपना दम दिखा दीजिए। इससे आपका नाम और पैसा दोनों के आने का रास्‍ता साफ होगा।

सामान्‍य ज्ञान प्रतियोगिता

कई बार ऑनलाइन या ऑफलाइन सामान्‍य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। आप यदि सामान्‍य ज्ञान में रूचि रखते हैं तो उनमें भाग ले सकते हैं। वहां आपको सामान्‍य ज्ञान से जुड़े कुछ प्रश्‍नों के जवाब देने होंगे। इसके बाद यदि आप पहले या दूसरे स्‍थान पर आते हैं तो आपको इनाम दिया जाएगा। खास बात ये है कि ये प्रतियोगिताएं कहीं ना कहीं आयोजित की जाती रहती हैं। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर आप पढ़ाई के साथ पैसा तो कमा ही सकते हैं। साथ ही आपका सामान्‍य ज्ञान भी काफी अच्‍छा हो जाएगा। जो कि आगे चलकर यदि आप कोई प्रतियोगी परीक्षा देते हैं तो वहां आपकी काफी मदद करेगा।

जिला स्‍तरीय प्रतियोगिता

जिला प्रशासन किसी जंयती या दिवस पर समय समय प्रतियोगिताएं आयोजित करवाता रहता है। इसमें जिले का रहने वाला कोई भी आम छात्र भाग ले सकता है। पढ़ाई के साथ आप इस तरीके से भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको जिला प्रशासन के सभी सोशल मीडिया हैंडल फॉलो करने होंगे। वहाँ से आपको इसकी जानकारी मिलती रहेगी।

बस जैसे ही आपको लगे कि कोई प्रतियोगिता आपके काम की आयोजित होने वाली है तो आप उसमें भाग ले सकते हैं। आप उसमें अपना नाम लिखवाकर पहुंच जाइए। उसमें आपको इनाम तो मिलेगा ही साथ ही अगले दिन अखबारों में आपकी फोटो भी आएगी। जिससे आपको लगेगा कि वाकई आपको आगे भी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहना चाहिए।

डांस प्रतियोगिता

नाचने गाने में बेहद कम लोगों की रूच‍ि होती है। खास तौर पर लड़कों की। लेकिन यदि आपकी रूचि इसमें है तो आप किसी टीम का हिस्‍सा बन सकते हैं। इसके बाद जब भी कार्यक्रम का आयोजन होगा तो आपको सूचित कर दिया जाएगा। इसके बाद आप उसमें भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं।

खास बात ये है कि आज भी डांस कार्यक्रम के लोग तलाशनें बेहद मुश्किल हो जाते हैं। इसलिए यदि आप डांस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। तो आपको जीतने पर तो भारी भरकम इनाम दिया जाएगा। लेकिन यदि आप नहीं भी जीतते हैं तो भी आपको कुछ पैसा अवश्‍य दिया जाएगा। क्‍योंकि आपने मेहतन तो की ही है। इसके अलावा कई जगह डांस कार्यक्रम में भी आप भाग ले सकते हैं।

KBC में भाग लेकर

कौन बनेगा करोड़पति का नाम आपने जरूर सुना होगा। इसका प्रसारण टीवी पर होता है। यदि आपको लगता है कि आपके अंदर वाकई इतना ज्ञान है कि आप उसमें पूछे जाने वाले सभी सवालों के जवाब दे सकते हैं। तो आपको उसमें जरूर भाग लेना चाहिए।

इसमें जाने की एक प्रक्रिया होती है। आप उसकी मदद से अपना नाम लिखवा सकते हैं। इसके बाद आपको बुलाया जाएगा। फिर आपको शूटिंग स्‍थल पर जाना होगा और वहां आपको सवालों के जवाब देने होंगे। आप जितने ज्‍यादा सवालों के जवाब देंगे आपको उतने ज्‍यादा पैसे मिलेंगे। हालांकि, केबीसी में भाग लेने का मौका केवल किस्‍मत वालों को ही मिलता है। इसलिए केवल इसके सहारे कभी ना रहें।

एप्‍लीकेशन की मदद से पैसा कमाने के 10 तरीके

आइए अब हम आपको एप्‍लीकेशन की मदद से 10 पैसा कमाने के तरीके बताते हैं। ये तरीके बेहद ही भरोसेमंद हैं। इसलिए आप इसकी मदद से आसानी से पैसा कमा सकते हैं। बस आपको एक बार इनके अंदर काम करना सीखना होगा।

  • Amazon
  • Flipkart
  • Meesho
  • Dream 11
  • Moj App
  • Upstox App
  • MPL
  • Roz Dhan App
  • Taskbucks
  • YouTube

आज अपने जाना कि स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाए? आशा हमने यहाँ जो 50 तरीके बतायें है उनमे से कोई एक तरीका अपना कर आप भी पैसे कामना शुरू कर देंगे।

2 thoughts on “[TOP 50 तरीके] How To Earn Money For Students In Hindi | स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाए?”

  1. Pingback: How to Earn Money for Students in Hindi - AppsRead is Leading Digital Marketing Company Offering Digital Marketing / SEO Services / App Reviews / Guest Posts / Product Reviews / Freelance Jobs / App Marketing

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top