India Gk Question In Hindi

इस पोस्ट में आपको india gk question in hindi पढ़ने को मिलेंगे| उम्मीद करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट India Gk Question In Hindi काफी पसंद आएगी तथा आपको महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे|

 

India Gk Question In Hindi For All Exams

 

Q.1. भारत मे स्पीड पोस्ट सेवा की शुरुआत कब हुई?
a) 1976 में       
b) 1980 में
c) 1986 में
d) 1990 में

 

Q.2. राउरकेला स्टील प्लांट की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई?
a) इंग्लैंड
b) सोवियत संघ
c) U.S.A.
d) जर्मनी

Q.3. प्रथम दादा साहब फाल्के पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
a) नरगिस दत्त
b) मधुबाला
c) अमृता प्रीतम
d) देविका रानी

Q.4. भारत का प्रथम तेल शोधक कारखाना 1901 में कहां पर स्थापित किया गया?
a) सूरत
b) मथुरा
c) डिगबोई
d) अलनकेश्वर

 

Q.5. भारत में पहली बार STD (कानपुर एवं लखनऊ के बीच) कब शुरू की गई?
a) 1950
b) 1960
c) 1972
d) 1985

 

Q.6. भारत का बोस्टन किसे कहा जाता है?
a) मुंबई
b) अहमदाबाद
c) कोलकाता
d) कानपुर

 

Q.7. फ़िल्म ‘गांधी’ में ग़ांधी की भूमिका किसने निभाई थी?
a) रिचर्ड एटनबरो
b) बेन किंग्सले
c) श्याम बेनेगल
d) सत्यजीत रे
Q.8. भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में कई गई?
a) प्रथम
b) द्वितीय
c) तृतीय
d) चतुर्थ

 

Q.9. भारत की पहली अभिनेत्री कौन थी, जिसे राज्य सभा का सदस्य चुना गया?
a) मधुबाला
b) देविका रानी
c) नरगिस दत्त
d) शबाना आजमी

 

Q.10. भारत मे डाक सेवा को कुल कितने जोन में विभाजित किया गया है?
a) 5
b) 6
c) 8
d) 12
 

इसे भी पढ़ें : India Gk Question In Hindi – भारत का सामान्य ज्ञान

 
 
Q.11. भारत मे ऑल इंडिया रेडियो का गठन कब हुआ?
a) 1936
b) 1984
c) 1986
d) 1990

 

Q.12. बोकारो स्टील प्लांट की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में कई गई?
a) प्रथम
b) द्वितीय
c) तृतीय
d) चतुर्थ

 

Q.13. भारत का सबसे प्राचीन उद्योग कोनसा है?
a) जुट उद्योग
b) सूती वस्त्र उद्योग
c) पेट्रोलियम उद्योग
d) धातु उद्योग

 

Q.14. हिंदी में प्रकाशित प्रथम समाचार पत्र कोनसा है?
a) प्रताप
b) केशरी
c) उदन्त मार्तंड
d) बंगाल गजट

India Gk Question In Hindi For All Competitive Exams

 

Q.15. गीतकार प्रदीप का वास्तविक नाम क्या था?
a) रवि पंडित
b) किशन महाराज
c) राजेश्वर
d) रामचंद्र द्विवेदी प्रदीप

Q.16. भारतीय सिनेमा का जनक किसे माना जाता है?
a) सत्यजीत रे
b) भानु अथैया
c) दादा साहेब फाल्के
d) श्याम बेनेगल

 

Q.17. ऑस्कर पुरस्कार की शुरुआत कब की गई?
a) 1890
b) 1920
c) 1929
d) 1934

 

Q.18. भारत की प्रथम मूक फ़िल्म कोनसी थी?
a) आलमआरा
b) नूरजहाँ
c) राजा हरिश्चंद्र
d) तुकाराम

 

Q.19. भारत का प्रथम सूती वस्त्र कारखाना कहाँ पर स्थापित किया गया?
a) मुंबई
b) अहमदाबाद
c) कोलकाता
d) कानपुर

 

Q.20. भारत के प्रथम समाचार पत्र बंगाल गजट के संस्थापक कोन थे?
a) जे०के० हिक्की
b) जॉन विलियम
c) जॉन प्रिंसेप
d) जॉन शोर

 

Q.21. सफेद सोना के नाम से किसे जाना जाता है?
a) कपास को
b) जुट को
c) पेट्रोलियम को
d) संगमरमर को

 

Q.22. भारत मे दूरदर्शन की शुरुआत कब हुई?
a) 1947
b) 1950
c) 1955
d) 1959

Q.23. हिंदी पत्रिका उदन्त मार्तंड के सम्पादक कौन थे?
a)  पंडित युगल किशोर शुक्ल
b) महात्मा गांधी
c) गणेश शंकर विद्यार्थी
d) अशोक मेहता

 

Q.24. सूती वस्त्रों की राजधानी किसे कहा जाता है?
a) कानपुर को
b) अहमदाबाद को
c) मुंबई को
d) वाराणसी को

 

Q.25. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम की स्थापना कब की गई?
a) 1945
b) 1950
c) 1956
d) 1960

 

India Gk Question In Hindi For All Exams

 
 
Q.26. भारत रत्न से सम्मानित फ़िल्म जगत के प्रथम व्यक्ति कौन थे?
a) देविका रानी
b) दादा साहेब फाल्के
c) श्याम बेनेगल
d) सत्यजीत रे

Q.27. भारत मे पिनकोड की शुरुआत कब की गई?
a) 1955
b) 1960
c) 1968
d) 1972

Q.28. सोने का रेशा किसे कहा जाता है?
a) जुट
b) कपास
c) मूंगफली
d) कोयला

 

Q.29. उतर भारत का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है?
a) लखनऊ को
b) वाराणसी को
c) इलाहाबाद को
d) कानपुर को

Q.30. ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित प्रथम भारतीय कौन थे?
a) भानु अथैया
b) महेश भट्ट
c) सत्यजीत रे
d) श्याम बेनेगल
 

इसे भी पढ़ें : Important India Gk Question In Hindi With Answer

 

Q.31. भारत मे इंटरनेट सेवा की शुरुआत कब हुई?
a) 1980
b) 1985
c) 1990
d) 1995

Q.32. भारत मे सेलुलर फोन सेवा कब शुरू हुई?
a) 1965
b) 1980
c) 1990
d) 1995

Q.33. भारत की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की स्थापना कब की गई?
a) 1934
b) 1947
c) 1955
d) 1964

 

Q.34. भारत का प्रथम लोह इस्पात कारखाना कहाँ पर स्थापित किया गया?
a) मुंबई
b) जमशेदपुर
c) कुल्टी (प० बंगाल)
d) बोकारो

 

Q.35. मनीऑर्डर सेवा कब शुरू की गई?
a) 1850
b) 1880
c) 1885
d) 1890

 

Q.36. प्रसार भारती का गठन कब किया गया?
a) 1956
b) 1980
c) 1990
d) 1997

Q.37. दुर्गापुर स्टील प्लांट किस राज्य में स्थित है?
a) मध्यप्रदेश
b) प० बंगाल
c) छत्तीसगढ़
d) उडीसा

 

Q.38. भिलाई स्टील प्लांट किस राज्य में स्थित है?
a) मध्यप्रदेश
b) राजस्थान
c) छत्तीसगढ़
d) उडीसा

 

Q.39. बोकारो स्टील प्लांट किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया?
a) फ्रांस
b) जर्मनी
c) सोवियत संघ
d) इंग्लैंड

 

Q.40. डाक विभाग की स्थापना किस वर्ष की गई?
a) 1832
b) 1854
c) 1880
d) 1905

 

Q.41. नेपानगर किस लिए प्रसिद्ध है?
a) अखबारी कागज
b) सूती वस्त्र उद्योग
c) लौह इस्पात
d) सीमेंट उद्योग

 

Q.42. 1931 में बनी प्रथम भारतीय बोलती फ़िल्म कौनसी है?
a) धूल का फूल
b) आवारा
c) श्री 420
d) आलम आरा

इसे भी पढ़ें : 59+ India Gk Question In Hindi For Competitive Exams

आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट India Gk Question In Hindi काफी पसंद आयी होगी| आपको इस पोस्ट में महत्वपूर्ण India Gk Question In Hindi पढ़ने को मिले होंगे| अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद|

4 thoughts on “India Gk Question In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top