आईटीआई में कितने सब्जेक्ट होते हैं?|ITI Subject list in Hindi

आईटीआई में कितने सब्जेक्ट होते हैं?|ITI Subject list in Hindi: आज के इस लेख में हम यह जान सकते हैं कि आईटीआई में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (ITI Subject list in hindi) कोई भी छात्र जो ITI करने की सोचता है उसके पास ITI उसे किस विषय से करना है, इसका विकल्प होता है? ITI के अंतर्गत कौन-कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं (ITI Subject list in Hindi), आईटीआई में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (ITI Subject list in hindi) आदि आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे।

दोस्तों, प्रत्येक छात्र को अपने जीवन में अपना कोई करियर चुनना होता है, अब हर छात्र डॉक्टर, इंजीनियर या अधिकारी नहीं बन सकता, इसके अलावा और भी कई क्षेत्र हैं। कई क्षेत्रों में, कुछ आसान विषय, सरल अध्ययन करने के माध्यम से भी अच्छी नौकरियां मिल सकती हैं, और आईटीआई एक ऐसा ही मार्ग है। आइए जानते हैं कि आईटीआई में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (ITI Subject list in hindi)…

आईटीआई में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (ITI के सबसे प्रसिद्ध ट्रेड)

आईटीआई में 50 से अधिक ट्रेड हैं, और अलग अलग ट्रेड में कई तरह के विषय पढ़ाए जाते हैं। आप चाहे तो इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मोल्डर में से जो भी रास्ता चुनें, आपको उन्हीं विषयों को पढ़ना होगा और थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी करना होगा। आईटीआई में कुछ वर्क ट्रेड () :

  • Electrician
  • Moulder
  • Turner
  • Wireman
  • Plumber etc.

ये सभी ITI के सबसे प्रसिद्ध ट्रेड है। विषयों की बात करें तो आपको तकनीकी ज्ञान और गणित आदि का अध्ययन करना होता है। लेकिन कुछ चीजें जो आपके चुने हुए ट्रेड के लिए महत्वपूर्ण होती हैं, आपको उन विषयों को भी पढ़ाया जाता है। आईटीआई में कॉन्सेप्ट स्टडीज के साथ-साथ प्रैक्टिकल पर भी काफी ध्यान दिया जाता है।

हर छात्र को कॉन्सेप्ट के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी करना होता है और अपना एग्जाम देना होता है। उदाहरण के लिए, यदि आप इलेक्ट्रीशियन का रास्ता चुनते हैं, तो आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी का अध्ययन करने की आवश्यकता होती है। और यही बात हर ट्रेड पर लागू होती है।

ITI क्या है और इसमें कितने कोर्स होते हैं?

हो सकता है आपके साथ भी ऐसा हुआ हो जो आपको आईटीआई में एडमिशन लेने से पहले कुछ बातें परेशान करती हों की ITI और IIT में क्या अंतर है ? लेकिन इन दोनों में बहुत अंतर है। यहां आईटीआई की बात करें तो आईटीआई का पूरा नाम इंडस्ट्रियल टेक्निकल इंस्टिट्यूट है। इसे हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहा जाता है।

सीधे शब्दों में कहें तो आईटीआई की ट्रेनिंग लेने के बाद आप कई संस्थानों में काम करने के लिए जरूरी टेक्निकल स्किल्स सीख सकते हैं। इसमें व्यवसाय से जुड़े गाइड शामिल हैं जिनमें इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, वेल्डर, फिटर और स्टाइल डिजाइनिंग आदि शामिल हैं। इस कोर्स में कॉलेज के छात्र किसी भी बिजनेस, डिग्री, या जॉब के लिए कुशल होते हैं।

कोई भी छात्र जो आई टी आई का कोर्स करना चाहता है उसे पहले 10वीं या 12वीं पास कर लेनी चाहिए। उसके बाद देश में कई सरकारी और निजी आईटीआई कॉलेज हैं, जिनमें छात्र आईटीआई कोर्स में शामिल हो सकते हैं। सेंट्रल अथॉरिटी कॉलेज से आईटीआई करना सबसे अच्छा है, इसका सबसे बड़ा कारण सरकारी कॉलेज की कम फीस है, लेकिन इसके अतिरिक्त आपके कार्य मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है।

जो छात्र आई टी आई करना चाहते हैं उन्हें किसी अच्छे सरकारी आई टी आई कॉलेज में प्रवेश लेने का प्रयास करना चाहिए। ITI में कई तरह के ट्रेड सिखाए जाते हैं। छात्र अपनी पसंद के अनुरूप ट्रेड का चयन कर सकते हैं।

ITI में कुल कितने कोर्स होते हैं? (ITI Subject list in hindi)

आईटीआई के अंतर्गत आने वाले सभी ट्रेड की बात करें तो सूची काफी लंबी हो सकती है। आईटीआई के तहत 50 से ज्यादा ट्रेड होते है। आईटीआई कर रहा एक छात्र किसी भी विषय का चयन कर सकता है जिसमें वह रुचि रखता हो।

आई टी आई के अंतर्गत आने वाले इन ट्रेड में से कुछ के बारे में आज हम जानेंगे…

1. Electrician

इसका मतलब हम सब जानते ही हैं, इसे ही बिजली मिस्त्री कहा जाता है, हमारे घर मोहल्ले में बिजली से जुड़ी कुछ भी खराब होने पर इलेक्ट्रिशियन को ही बुलाया जाता है। आईटीआई में आप इलेक्ट्रिशियन का कोर्स करके इलेक्ट्रिशियन बन सकते हैं।

2. Moulder

यह शिल्पकारी से जुड़ा है, इसमें आपको चीजों को गलाकर अलग-अलग चीजें बनाना सिखाया जाता है। यह भी एक अच्छा आईटीआई कोर्स है, 10वीं के बाद आप इसे कर सकते हैं, यह 2 साल की अवधि का कोर्स का होता है।

3. उपकरण और डाई मेकर

इस ट्रेड के अंतर्गत रसायनों आदि के इस्तेमाल से डाई  बनाने जैसी चीजें सिखाई जाती है। यह रासायनिक इंजीनियरिंग से संबंधित विषय है। 1 वर्ष की अवधि में इस कोर्स को पूरा करके आप डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं।

4. शीट मेटल वर्कर

शीट मेटल वर्कर मेटल की सीट्स के साथ काम करता है, मेटल शीट का इस्तेमाल बहुत सी चीजों को बनाने के लिए किया जाता है, इस कोर्स में आप यही सीखते हैं। देश के कई सारे आईटीआई कॉलेजेस में यह कोर्स उपलब्ध है।

5. turner

Turner उसे कहते हैं जो तेल आदि के शिपयार्ड में काम करता है। आईटीआई के अंतर्गत इसका भी बेहतर कोर्स उपलब्ध है। 10वीं पास करके 2 वर्ष की अवधि का कोर्स आप कर सकते हैं, आपको आसानी से नौकरी भी मिल सकती है।

6. welder gas and electric

यह काम भी वेल्डिंग से ही जुड़ा हुआ होता है। आईटीआई में यदि आप इस कोर्स को चुनते हैं तो आपको गैस और बिजली के इस्तेमाल से वेल्डिंग जैसी चीजें सिखाई जाती है। इस कोर्स में भी नौकरी के अवसर अच्छे प्राप्त होते हैं, आप इससे भी आईटीआई कर सकते है।

7. draughtsman mechanical

आईटीआई के कोर्स के अंतर्गत 2 वर्ष का ड्राफ्ट्समैन का कोर्स भी होता है। कोर्स के अंतर्गत आपको ड्राफ्टमैन के कामों के बारे में अच्छे से सिखाया जाता है। 10वीं पास करके आईटीआई में आप यह कोर्स कर सकते हैं। प्रशिक्षण लेकर यह 3 साल तक का भी हो सकता है।

8. machinist

इसका मुख्य काम मशीनों से ही जुड़ा है। आईटीआई में मशीनिस्ट 2 साल का कोर्स है जिसे आप 10वीं पूरी होने के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स में डिप्लोमा रहने पर नौकरी की अच्छी संभावना होती है।

9. painter general

इस कोर्स के अंतर्गत पेंट लगाने, सतह को समतल करने जैसे काम आते हैं। आईटीआई में इसके लिए भी कोर्स है, 2 वर्ष की अवधि के साथ इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं, आईटीआई में आप किस कोर्स का भी चुनाव कर सकते हैं। नौकरी मिलने की संभावना इसमें भी काफी अधिक होती है।

10. computer hardware mechanic

कंप्यूटर हार्डवेयर का मतलब कंप्यूटर के अलग-अलग पार्ट्स होते हैं, इस कोर्स में आपको इन्हीं की मरम्मत आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। आज के समय में कंप्यूटर्स का इस्तेमाल काफी अधिक हो रहा है, इसीलिए यह एक अच्छा क्षेत्र है और आईटीआई में आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

11. refrigeration and air conditioner mechanic

ITI में फ्रिज और एसी आदि के लिए भी अलग से कोर्स होते हैं। ITI में आप इस कोर्स की भी पढ़ाई कर सकते हैं, 10वीं पास की न्यूनतम योग्यता के साथ आप आईटीआई में इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

12. मैकेनिक मशीन टूल्स रखरखाव

इस कोर्स के अंतर्गत इस्तेमाल होने वाले अलग-अलग मशीनों और उनके टूल्स और पार्ट्स के रखरखाव के बारे में पढ़ाया जाता है। आज के समय में नौकरी के लिए यह भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। 10वीं के बाद आईटीआई में आप यह कोर्स भी कर सकते हैं।

13. फाऊंडरीमैन

जिनकी पढ़ाई में उतनी ज्यादा रुचि नहीं है, वह भी नौकरी पाने के लिए आईटीआई में फाउंड्री मैन का कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष की ही होती है। Foundryman का आसान काम है इसीलिए कम शिक्षित उम्मीदवारों के लिए भी यह अच्छा विकल्प है।

14. बढ़ई

बढ़ई का काम लकड़ी से संबंधित वस्तुओं को बनाने वाली रिपेयर करने आदि का होता है.आईटीआई के अंतर्गत इसके लिए भी अलग से कोर्स है। इस विषय में यदि रुचि है तो आप iti में यह कोर्स भी कर सकते हैं। और बढ़ई के काम के लिए वैलिड सर्टिफिकेट पा सकते हैं।

15. फिटर

फिटर का काम मशीनों और उपकरणों आदि की फिटिंग से ही जुड़ा है। कम कुशल उम्मीदवार भी यह कोर्स कर सकते हैं। अपने 10वीं पूरी करने के बाद आईटीआई में आप इस 2 वर्ष की अवधि के कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। इसमें भी नौकरी की संभावना अच्छी बनी रहती है।

आईटीआई में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

ये भी पढ़ें:

16. pattern maker

Pattern निर्माता एक औद्योगिक फाउंड्री से जुड़ा पाठ्यक्रम है। 10वीं के बाद यदि आप आईटीआई में दाखिला लेते हैं और आपको इसमें रुचि है तो आप 2 वर्ष की अवधि के इस कोर्स को भी कर सकते हैं।

17. bookbinder

बुक बाइंडर का काम बुक बाइंडिंग करने का होता है, यानी अलग-अलग जगह से जानकारी इकट्ठा करके एक जगह जमा करना और बुक बनाना। आईटीआई में इसके लिए भी कोर्स है। दसवीं पूरी  करने के बाद आप आईटीआई के इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

18. plumber

जो हमारे घरों में पानी की पाइप और नलों इत्यादि की मरम्मत करता है उसे plumber कहते हैं। आईटीआई में इसके लिए भी कोर्स है। कई क्षेत्रों में कंपनियों आदि में प्लंबर की नौकरी मिलती है, इच्छुक उम्मीदवार आईटीआई में इसे भी चुन सकते हैं।

19. wireman

Wireman का जॉब भी आसानी से उपलब्ध है, इसमें तारों का रखरखाव और मेंटेनेंस करना होता है। ITI में 1 वर्ष की समय अवधि के इस course को आप कर सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गई है।

20. mason building constructor

इस कोर्स के दौरान आपको कंस्ट्रक्शन से संबंधित काम जैसे नवीकरण आदि का काम करने के बारे में सीखना होता है। आईटीआई के अंतर्गत यह 1 वर्ष का कोर्स है जिसे आप दसवीं के बाद कर सकते हैं।

21. उन्नत velder

आईटीआई के अंतर्गत आने वाले इस कोर्स में आप वेल्डिंग का काम भी सीखते हैं। आजकल बहुत से ऐसे औद्योगिक क्षेत्र हैं जहां अच्छे वेल्डरों की जरूरत पड़ती है, ऐसे में आप यह कोर्स करके आसानी से नौकरी पा सकते हैं।

22. motor vehicle mechanic

Motor vehicles का इस्तेमाल तो हमारे जीवन में बहुत होता है, इसीलिए मोटर व्हीकल मैकेनिक की जरूरत भी उतनी ही है। आईटीआई के अंतर्गत आप इस कोर्स को भी कर सकते हैं। दसवीं के बाद आईटीआई में यह एक अच्छा करियर हो सकता है। और इसे करके आप इस काम के लिए सार्टिफिकेट पा सकते हैं।

23. watch and clock mechanic

आपको पता होना चाहिए कि घड़ियों के लिए अलग मैकेनिक होते हैं, जो उनकी मरम्मत से लेकर मेंटेनेंस तक करते हैं। आईटीआई में आप वॉच एंड क्लॉक मैकेनिक का कोर्स भी कर सकते हैं, 10वीं के बाद यह 2 वर्ष की अवधि का कोर्स होता है।

24. मशीन उपकरण रखरखाव

औद्योगिक क्षेत्र, फैक्ट्रियों आदि में मशीनों और मशीन उपकरण के रखरखाव के लिए आदमियों की जरूरत रहती है। आईटीआई के अंतर्गत इसके लिए भी अलग से कोर्स है। यह कोर्स करके भी आप कई क्षेत्र में आसानी से नौकरी पा सकते हैं।

25. electronic mechanic

आईटीआई के इस कोर्स के अंतर्गत बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स के बारे में पढ़ाया जाता है। ये इलेक्ट्रीशियन से काफी अलग होते हैं। आईटीआई में यह 2 वर्ष की अवधि के साथ 4 सेमेस्टर का कोर्स होता है। इच्छुक उम्मीदवार इसे करके इससे संबंधित क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं।

26. network technician

एक नेटवर्क तकनीशियन का काम नेटवर्क से संबंधित टेक्नोलॉजिकल चीजों से डील करना होता है। आईटीआई में नेटवर्क टेक्निशियन का कोर्स 6 महीने तक का भी हो सकता है। 10वीं पास करने के बाद नेटवर्क फील्ड में डिप्लोमा आपके लिए कई क्षेत्रों में नौकरी के अवसर खोलता है।

27. प्रिंसिपल ऑफ टीचिंग

आईटीआई के अंतर्गत टीचिंग का भी कोर्स होता है। खासतौर से महिलाओं के लिए यह आसान और सुविधाजनक होता है। यह 1 वर्ष लंबा कोर्स होता है जिसमें आप शिक्षण के बारे में सीखते हैं। पढ़ाने में रुचि रखने वालों के लिए यह बेहतरीन कोर्स रहता है।

28. former preparatory school management helper

इस कोर्स के दौरान आपको स्कूल प्रबंधन से संबंधित कार्य सिखाए जाते हैं। 10वीं पास  करने के बाद आप आईटीआई में 2 वर्ष की अवधि के इस कोर्स को कर सकते हैं जिससे आप शिक्षण क्षेत्र में एक तरह की डिग्री पा लेते हैं।

29. English stenography

इसके अंतर्गत शॉर्ट हैंड पत्राचार रिपोर्ट इत्यादि के बारे में काम सिखाया जाता है। आईटीआई के अंतर्गत यह 1 वर्ष का कोर्स होता है, जिसे आप दसवीं के बाद आईटीआई में कर सकते हैं।

30. secretarial practice

हिंदी में से सचिवीय अभ्यास कहा जाता है, इसके दौरान आप टाइपिंग, कंप्यूटर और रिसेप्शनिस्ट आदि का काम सीखते हैं। 12वी के छात्रों के लिए यह और भी बेहतर रहता है। आईटीआई में आप यह कोर्स भी कर सकते हैं।

आईटीआई में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (ITI Subject list in hindi)

  • Electrician
  • Mechanic
  • Draftsman Mechanic
  • Carpenter
  • Wireman
  • Turner
  • Moulder
  • Plumber
  • Computer hardware mechanic
  • Fitter
  • Turner

आदि आईटीआई में सबसे प्रसिद्ध विषयों में से एक हैं।

इन विषयों की कुल संख्या लगभग 50 से अधिक है। दरअसल, यहां आईटीआई की चुनौती आईटीआई को बदलने का तरीका है यानी आप आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, चिप्पी या प्लम्बर कौन सा रास्ता चुनते हैं। आप जो भी विकल्प चुनते हैं, आपको उसकी जांच करने की जरूरत है।

ITI में कौन सा सब्जेक्ट चुनना सबसे अच्छा है?

आईटीआई करने की सोच रहे हर छात्र के मन में यह सवाल जरूर आता है कि आईटीआई में उपलब्ध इतने सारे विषयों/ट्रेडों में से कौन सा विषय सबसे अच्छा है?

इसलिए, हमने आईटीआई के कुछ सबसे प्रसिद्ध विषयों के नाम दिए हैं, अधिकांश छात्र उनमें से किसी एक का चयन करते हैं। क्योंकि इनके बाद संबंधित क्षेत्रों में रोजगार की अधिक संभावनाएं हैं।

लेकिन ऐसा नहीं है कि आपको बाकी ट्रेड के साथ रोजगार नहीं मिलता है, या अलग-अलग विषयों का चयन करना सही नही होगा। सही ढंग से पढ़ने से आई टी आई के सभी ट्रेडों के कोर्स को करने के बाद एक अच्छा काम प्राप्त हो सकता है। यह सही है कि जिस चीज में आपकी रुचि है, और अगर उसके लिए आपके पास योग्यता है और उसे अधिक जानने की जरूरत है, तो उस विषय का ही चयन करें।

ये भी पढ़ें:

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – Related FAQs

आईटीआई में कितने सब्जेक्ट होते हैं? और कौन सा सब्जेक्ट अच्छा होता है?

आई टी आई में आपको 50 से ज्यादा विषय या ट्रेड मिलते हैं। आप अपनी रुचि के अनुसार अपनी दिशा का चयन कर सकते हैं। बता दें कि प्लंबर, टूल एंड डाई मेकर, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट और कारपेंटर जैसे विषय को सबसे अच्छा माना जाता है।

आईटीआई में 1 साल का कौन सा कोर्स होता है?

भारत में आईटीआई के लिए वेल्डिंग कोर्स 1 वर्ष और 2 वर्ष के लिए हैं। अगर आपने 10वीं पास कर ली है तो आईटीआई में जाना और डिप्लोमा प्राप्त करना काफी सही है। वायरमैन की नौकरियां आसानी से उपलब्ध हैं और कोर्स केवल 1 वर्ष के लिए है, आप 10वीं कक्षा के बाद इस कोर्स को ज्वाइन कर सकते हैं।

आईटीआई में कितने नंबर से पास होते हैं?

आई टी आई में किसी भी ट्रेड का पेपर 200 अंकों का होता है, यदि आप उसको पास करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 120 अंक प्राप्त करने होंगे अन्यथा आप असफल हो जाएंगे।

क्या आईटीआई 12वीं के बराबर है?

10वी करने के बाद छात्र 12वी नही करना चाहते है, उसके विकल्प में उन्हें आईटीआई करना सही लगता है। लेकिन ऐसा कहना की आईटीआई 12वी के बराबर है, यह सही नही होगा।

ITI को हिंदी में क्या बोलते हैं?

आईटीआई का पूरा नाम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है। हिंदी में, संक्षिप्त नाम आईटीआई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को संदर्भित करता है। आईटीआई को अक्सर IT भी कहा जाता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में ऊपर हमने आईटीआई में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (ITI Subject list in hindi) के बारे में जाना है। आईटीआई आपको कई भूमिकाओं के लिए योग्य बनाता है। छात्र 10वीं या 12वीं के बाद आईटीआई कोर्स में जा सकते हैं। हम आशा करते हैं कि आपको हमारा ये लेख आईटीआई में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (ITI Subject list in hindi) और उससे जुड़ी सभी जानकारी पसंद आई हो, आईटीआई में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (ITI Subject list in hindi) जुड़े किसी भी प्रश्न के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी बात लिख सकते हैं।

Scroll to Top