शिक्षा किसी व्यक्ति की सफलता के प्रमुख घटकों में से एक है। यह किसी के जीवन को सही दिशा में आकार देने की क्षमता रखता है। शिक्षा ज्ञान प्रदान करने या प्राप्त करने, तर्क और निर्णय की शक्तियों को विकसित करने की एक प्रक्रिया है।
अध्ययन छात्र की सीखने की क्षमता में भी सहायता करता है जिससे छात्र को ज्ञान प्रदान किया जा सके कि वे अपने जीवन भर उपयोग कर सकते हैं, चाहे वे किसी भी करियर पथ को चुनें।
इसी करियर पथ को ध्यान में रखते हुए आज हम बात करेंगे कि एमबीए क्या है, MBA Kaise Kare इत्यादि सवालों के जवाब जानेंगे |
MBA Kya Hai?
Master of Business Administration या एमबीए भारत और विदेशों में सबसे लोकप्रिय स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में से एक है। दो साल कि यह पढाई कॉर्पोरेट जगत में नौकरी के ढेर सारे अवसरों का प्रवेश द्वार है।
इसे भी पढ़ें:- SDM क्या होता है SDM कैसे बनें?
भारत में, एमबीए के कोर्स ने पिछले दो दशकों में बहुत महत्व प्राप्त किया है। अधिकांश प्रबंधकीय स्तर की नौकरियों के लिए, एमबीए की डिग्री एक आवश्यकता बन गई है, यही वजह है कि आजकल बड़ी संख्या में बीटेक, बीबीए, बीकॉम, बीए, बीएससी, बीसीए स्नातक अपने स्नातकोत्तर में एमबीए का विकल्प चुनते हैं।
MBA कैसे करें?
MBA करने से पहले आपको किसी भी field में graduation का कोर्स करना जरूरी है, क्योकि एमबीए एक मास्टर डिग्री कोर्स है | एमबीए में प्रवेश के ज्यादातर All India Entrance Exam के माध्यम से होता है। इसमें छात्रों को CAT और MAT जैसे entrance exam clear करना होता है फिर उसके बाद प्रवेश परीक्षा में दिए गए अंकों के अनुसार कॉलेज मिलते हैं।
एमबीए के लिए क्या जरूरी है?
एमबीए करने के लिए आपको कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से graduation कि पढाई complete करनी होगी |
Graduation में आपका कम से कम 50% अंक होना बहुत जरूरी है और आरक्षित वर्ग के लिए 45% है, परन्तु अगर आपको India के बड़े कॉलेज में पढाई करनी है, तो आपको Graduation में 60% से above होना जरूरी है |
इसे भी पढ़ें:- IAS क्या होता है IAS कैसे बनें?
एमबीए के विभिन्न क्षेत्र
- Finance
- Agriculture &Food Buisness
- Infrastructure
- Advertising
- Marketing
- Materials Management
- International Business
- NGO Management
- Sales
- Oil & Gas
- Disaster Management
- Pharma
- Human Resources
- Retail
- Energy & Environment
- Project Management
- Operations
- Rural Management
- Import & Export
- Sports Management
- Product
- Supply Chain
- IT & Systems
- Telecom
- Business Analytics
- Textile Management
- Healthcare & Hospital
- Transport & Logistics
- Digital Marketing
- Forestry
एमबीए के और भी बहुत सारे क्षेत्र है | इन विभिन्न क्षेत्रो में आपको किसी एक field को choose करके आप एमबीए कर सकते है | एमबीए का कोर्स 2 वर्षो का होता है जिसमे 4 सेमेस्टर होते है |
MBA Me Subject
वैसे एमबीए के कोर्स में आपके द्वारा select किये गए sectors के अनुसार subjects रहेंगे , परन्तु इनमे कुछ Core subjects भी होते है, जिन्हें आपको जरुर पढना होगा |
Business planning
- Finance management
- Marketing Management
- Marketing Research
- Operations Management
- Principles of management
- Business laws
- Communication skills
- Entrepreneurship
- Business Communication
- Human Resource Management
- Accounting and Financial Management
- Contemporary Management
- Computer Application
- Organizational behavior
- Taxation
इसे भी पढ़ें:- SDO क्या होता है। SDO कैसे बनें?
MBA के लिए Best College कौनसे है?
एमबीए करने के लिए India में ही बहुत सारे कॉलेज है, जिनके नाम है:
- IIM Ahmedabad
- IIT Kharagpur
- IIFT New Delhi
- XLRI Jamshedpur
- MDI Gurgaon
- IGNOU
- IPU New Delhi
- Christ University, Bangalore
- NMIMS Mumbai
- Symbiosis Pune
- SPJIMR Mumbai
- IIM Bangalore
- IIM Calcutta
- IIM Lucknow
- IIT Kharagpur-VGSOM
- IIM Kozhikode
- IIM Indore
- IIT Delhi-DMS
- MDI Gurgaon
- IIT Bombay-SJMSOM
- IIT Roorkee-DOMS
- NITIE Mumbai
- IIM Trichy
- IIT Kanpur
- IIM Udaipur
- SPJIMR Mumbai
- IIM Raipur
- IIM Ranchi
- IIM Rohtak
- SIBM Pune
- GLIM Chennai
Online MBA क्या है?
Online एमबीए distance learning का ही एक प्रकार है, जिसमे आप कॉलेज न जाकर ही आप अपनी एमबीए कि पढाई पूरी करते है, यह देखा गया है कि Online MBA का कोर्स केवल वो लोग करते है, जो पहले से ही जॉब में है और वे अपनी पदोन्नति के लिए ही Online एमबीए का कोर्स ज्वाइन करते है | यदि आप एक स्टूडेंट है, तो आपको एमबीए किसी अच्छे कॉलेज में जाकर करना चाहिए |
MBA Ki Fees Kitni Hai
अगर बात करें एमबीए कोर्स कि फीस कि तो यह आपके कॉलेज के उपर निर्भर करेगा, फिर भी एक अनुमान के अनुसार आपके एमबीए करने कि फीस 1 लाख रूपये से शुरू होती है | वही अगर आप अच्छे कॉलेज में जाकर इसकी पढाई करते है, तो इसकी फीस बढ़ते चली जाती है |
MBA करने के बाद नौकरी
एमबीए करने के बाद आपकी नौकरी किसी कंपनी में एक manager के रूप में होती है | जैसे कि:
General Manager
HR Manager
Financial Manager
MBA करने के बाद सैलरी
अब मान लेते है, आपने एमबीए कि पढाई पूरी कर ली है, तो इसके बाद आपकी जॉब एक Manager कि होती है जिसके वजह से आपको अच्छी सैलेरी भी मिलती है, अगर एक अनुमान लगे जाये तो आप एमबीए करने के बाद आपकी सैलेरी 10 लाख से 1 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष हो सकती है, यह पूरी तरीके से आपके skill पर depend करता है |
इसे भी पढ़ें:- BDO क्या होता है तथा BDO कैसे बनेें?
MBA किस field से करें?
MBA करने के लिए कुछ अच्छे फ़ील्ड नीचे दिए गए हैं इनके अलावा जिस फील्ड में आपकी रुचि है उस फील्ड से एमबीए करें।
Finance
Agriculture & Food Business
Infrastructure
Advertising
Marketing
Materials Management
International Business
MBA के फायदे
एमबीए करने के बहुत सारे फायदे है:
- एमबीए में आप उन्नत प्रबंधन कौशल विकसित करते है |
- आपकी communication skill बहुत अच्छी हो जाती है |
- एमबीए करने के बाद आपकी सैलरी अन्य जॉब कि तुलना में बहुत अधिक होती है |
FAQ About MBA
एमबीए का फुल फॉर्म क्या है ?
एमबीए में admission कैसे ले ?
MBA कौन कर सकता है?
एमबीए कितने साल का होता है?
MBA का entrance exam कब होता है ?
क्या MBA हिंदी medium से कर सकते है ?
आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट काफी पसंद आई होगी तथा MBA के कोर्स से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको मिले होंगे, हम आपके उज्ज्वल भविष्य कि कामना करते है |
न