Profit And Loss Questions In Hindi – लाभ हानि के प्रश्न

इस लेख में आपको लाभ हानि के प्रश्न उत्तर ( profit and loss questions answer in hindi ) मिलेंगे। इसके साथ ही profit and loss formula भी पढ़ने को मिलेंगे। लाभ हानि के सभी सूत्र पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसन्द आएगी।

Profit And Loss Questions In Hindi
Profit And Loss Questions In Hindi

Profit And Loss Questions In Hindi With Answer

1. एक आदमी ने 550 रुपये की एक साइकिल खरीदी। वह साइकिल कितने रुपये में बेचे की उसे 10% लाभ हो?

उत्तर: इस प्रश्न में उस व्यक्ति का लागत मूल्य 550 रुपये है तथा उसे 10% का लाभ चाहिए। इसमें हम 550 का 10% निकालकर 550 में जोड़ देंगे।

क्रय मूल्य = 550
लाभ = 550  का 10% = 550 × 10/100 = 55
विक्रय मूल्य = क्रय मूल्य + लाभ

= 550 + 55 =605 रुपये में

Profit And Loss Questions Trick :

इस सवाल को अगर दूसरे तरीके से हल करें तो उसमें हम 550 को 100% मान लेंगे। और उस व्यक्ति को 10% लाभ चाहिए यानी उसने 100% में खरीदी तथा उसे अब 110% में बेचना चाहिए। अब हम 550 को 110 से गुना करके 100 से भाग कर देंगे।

      क्रय मूल्य ×  ( 100 + लाभ% )
   विक्रय मूल्य फार्मूला  =   ———————————
                                   100

विक्रय मूल्य =  550 × 110 / 100 = 605 उत्तर

इसे भी पढ़ें : tribhuj ke prakar, tribhuj ke sutr, tribhuj ki paribhasha

2. एक व्यक्ति एक घड़ी को 575 रुपये में बेचकर 15% का लाभ कमाता है। घड़ी का क्रय मूल्य क्या है?

उत्तर: इस प्रश्न में हमें विक्रय मूल्य 575 रुपये दिया गया है तथा लाभ प्रतिशत 15% दिया गया है और हमें क्रय मूल्य ज्ञात करना है।

                            विक्रय मूल्य ×  100
 क्रय मूल्य सूत्र   =      ———————–
                           100 + लाभ प्रतिशत

=      575 × 100 / 100 + 15

=  57500 / 115  = 500 उत्तर

Profit And Loss Questions Trick:

इस Profit and loss question को अगर हम ट्रिक के माध्यम से करें तो काफी आसान हो जाता है। ऐसे प्रश्नों में हम क्रय मूल्य को 100% मान लेते है। अब हमारा क्रय मूल्य 100% है तथा उस व्यक्ति ने 15% का लाभ कमाया यानी अब विक्रय मूल्य 115% होगा। प्रश्न में हमे विक्रय मूल्य 575 रुपये दे रखा है। अर्थात 115% का मान 575 के बराबर है तथा हमे क्रय मूल्य यानी 100% का मान ज्ञात करना है। तब हम 575 को 100% से गुना करेंगे तथा 115% से भाग कर देंगे।

115% = 575
100% = ?

575 × 100 / 115 = 500 रुपये उत्तर

3. किसी वस्तु को 400 रुपये में बेचने पर 20% की हानि होती है तो वस्तु का लागत  मूल्य ज्ञात करें?

उत्तर: इस प्रश्न में हमें विक्रय मूल्य 400 रुपये दिया गया है तथा हानि प्रतिशत 20% दिया गया है और हमें क्रय मूल्य ज्ञात करना है।

                         विक्रय मूल्य ×  100
   सूत्र   =      —————————
                           100 – हानि प्रतिशत

=  400 × 100 / 100 – 20

=  40000 / 80 = 500 रुपये उत्तर

Profit And Loss Questions Trick:

ऐसे प्रश्नों में हम क्रय मूल्य को 100% मान लेते है। अब हमारा क्रय मूल्य 100% है तथा उस व्यक्ति को 20% की हानि हुई यानी अब विक्रय मूल्य 80% होगा। क्योंकि हानि को हम घटाकर लिखते हैं तथा लाभ को जोड़कर।

प्रश्न में हमे विक्रय मूल्य 400 रुपये दे रखा है। अर्थात 80% का मान  के बराबर है तथा हमे क्रय मूल्य यानी 100% का मान ज्ञात करना है। तब हम 400 को 100% से गुना करेंगे तथा 80% से भाग कर देंगे।

=  400 × 100 / 80

=  40000 / 80  =   500 रुपये उत्तर

इसे भी पढ़ें : प्रतिशत कैसे निकाले

4. किसी वस्तु को 400 रुपये में बेचने पर 20% की हानि होती है उस वस्तु को कितने रुपये में बेचा जाए कि 10% का लाभ हो?

उत्तर: इस प्रश्न में हमें क्रय मूल्य नहीं बल्कि लाभ प्रतिशत पर बेचने पर प्राप्त विक्रय मूल्य को ज्ञात करना है।

इस प्रश्न में सबसे पहले लागत मूल्य ज्ञात करेंगे। लागत मूल्य ज्ञात करने के लिए आप सवाल नंबर 3 को देखें। आप किसी भी विधि से लागत मूल्य ज्ञात करें।

लागत मूल्य निकाल लेने के बाद आगे की विधि सवाल नंबर 1 में देखें।

5. एक मोटरसाइकिल को 5060 रुपये में बेचने पर 10% का लाभ होता है। अगर उस मोटरसाइकिल को 4830 रुपये में बेचा जाए तो कितने प्रतिशत लाभ या हानि होगी?

उत्तर :  इस सवाल में हमें सबसे पहले क्रय मूल्य ज्ञात करना होगा।
विक्रय मूल्य = 5060

लाभ% = 10

                            विक्रय मूल्य ×  100
   सूत्र   =      ——————————————
                           100 + लाभ प्रतिशत

         5060 × 100
=   ————————
          100 + 10

=  4600 रुपये

अब हमें उस वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात हो चुका है। अब हम उस मोटरसाइकिल को 4830 रुपये में बेचने पर होने वाले लाभ या हानि प्रतिशत को निकाल सकते हैं। अब उस मोटरसाइकिल को 4830 रुपये में बेचने पर लाभ होगा क्योंकि क्रय मूल्य 4830 रुपये से कम है।

क्रय मूल्य = 4600 
विक्रय मूल्य = 4830 ( क्योंकि उस वस्तु को 4830 रुपये में बेचना है )

लाभ = विक्रय मूल्य – क्रय मूल्य

= 4830 – 4600   = 230

                               लाभ ×  100
लाभ % सूत्र =     —————————–
                                 क्रय मूल्य

     230 × 100
=  ——————
        4600

=  5% लाभ उत्तर

6. एक रुपये में 6 आम खरीदकर 20% लाभ लेने के लिए एक रुपये में कितने आम बेचे?

उत्तर :  

क्रय मूल्य = 1 रुपये = 100 पैसे

लाभ = 100 पैसे का 20%  = 100 × 20/100
= 20 पैसे

विक्रय मूल्य = क्रय मूल्य + लाभ

=  100 + 20 = 120

अब वो अगर 120 पैसे में 6 संतरे बेचे तो उसे 20% का लाभ होगा।

तथा वह 1 पैसे में 6 / 120 संतरे बेचेगा।

100 पैसे में 6/120 × 100 = 5 संतरे बेचेगा।

अतः वह 1 रुपये में 5 संतरे बेचेगा।

इसे भी पढ़ें : नंबर सिस्टम ( Number System ) या अंक प्रणाली

Profit And Loss Questions Trick:

अगर इसी प्रश्न को ट्रिक के माध्यम से हल किया जाए तो काफी आसान हो जाएगा।

वह 100 पैसे में 6 संतरे खरीदता है तथा 20% लाभ पर बेचे तो 120 पैसे में बेचने होंगे।

इसलिए हम 6 को 100/ 120 से गुणा करेंगे। इसमें हमें ध्यान रखना है कि 100 तथा 120 में से ऊपर कौनसा लिखना है। जैसे अगर उसे लाभ चाहिए तो उसे 1 रुपये में कम संतरे बेचने होंगे। अगर उसे कम संतरे बेचने पड़ेंगे तो ऊपर कम लिखेंगे यानी छोटी रकम ऊपर लिखेंगे। जैसे 100 तथा 120 में से 100 छोटा है तो हमने 100 को ऊपर लिखा है।


Math Books In Hindi For All Competitive Exams

अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो मैथ की ये किताबें आपके लिए काफी मददगार हो सकती हैं| यहां पर बताई गयी पुस्तकें सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं|

Labh Hani Ke Question ( Profit And Loss Question In Hindi )

1. एक वस्तु 750 रुपये में खरीदी गई तथा 850 रुपये में बेच दी गई तो कितना लाभ हुआ?

2. श्याम ने एक रेडियो 600 रुपये में खरीदकर 550 रुपये में बेच दिया तो श्याम को कितनी हानि हुई?

3. सोहन ने एक टीवी 700 रुपये में खरीदा तथा 50 रुपये लाभ पर बेच दिया। टीवी का विक्रय मूल्य क्या होगा?

4. अनिल ने अपनी बाइक 10725 रुपये में बेची तथा उसे 925 रुपये का लाभ हुआ। लाभ प्रतिशत तथा क्रय मूल्य ज्ञात करें?

5. एक कलम को 10 रुपये में खरीदकर 8 रुपये में बेचा जाता है तो लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात करें?

6. एक रुपये में 5 संतरे बेचने से 25% की हानि होती है तो संतरे का क्रय मूल्य बताएं?

7. एक रुपये में 8 नारंगी खरीदकर एक रुपये में 10 नारंगी बेच दी गई। लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात करें?

8. एक रुपये में 15 सेब खरीदे गए। 25% का लाभ कमाने के लिए एक रुपये में कितने सेब बेचे जाएं?

9. एक वस्तु को 40 रुपये में बेचने से 20% की हानि होती है तो उस वस्तु को कितने रुपये में बेचा जाए कि 20% का लाभ हो?

10. एक वस्तु को 500 रुपये में बेचने पर 10% का लाभ होता है उस वस्तु को कितने रुपये में बेचा जाए कि 20% का लाभ हो?

इसे भी पढ़ें : आयत ( Rectangle ) से सम्बंधित जानकारी

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको ये लाभ हानि के प्रश्न ( Profit And Loss Question In Hindi ) उत्तरों की ये पोस्ट काफी पसंद आई होगी। दिए गए Profit and loss question and answer आपको अच्छी तरह से समझ आये होंगे।

Profit And Loss Question के अभ्यास में दिए गए प्रश्न भी आप अच्छी तरह हल कर पाए होंगे। अगर आपके मन मे किसी प्रकार का कोई प्रश्न या सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

TOPKRO.COM पर विजिट करने के लिए धन्यवाद, हम आपके साथ हमेशा विभिन्न प्रकार की सही और सटीक जानकारी देने की कोशिश करते रहेंगे।

5 thoughts on “Profit And Loss Questions In Hindi – लाभ हानि के प्रश्न”

Comments are closed.