जल संरक्षण पर निबंध – Save Water Essay In Hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर। आज की पोस्ट में हम बात करेंगे save water essay in hindi के बारे में। जैसा कि आप जानते हैं कि पानी हमारे जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

इस पोस्ट में आपको जल संरक्षण पर कई निबन्ध दिए गए है जैसे jal sanrakshan essay 100 शब्दों में, जल संरक्षण पर निबंध 300 शब्दों में, Long essay on save water in hindi तथा जल बचाओ पर 10 लाइन इत्यादि।

अगर पानी ना हो तो कोई भी पृथ्वी का प्राणी जीवित नहीं रह सकता है I ऐसे में कई बार लोग पानी को बिना मतलब बर्बाद करते हैं और अगर आप ऐसा करते हैं तो आने वाले दिनों में पानी की किल्लत का सामना आपको करना पड़ेगा I

ऐसा भी 1 दिन आएगा जब आपको पीने का एक बूंद पानी भी नहीं मिलेगा I ऐसे में हमें पानी को बचाना पड़ेगा यानी उसका संरक्षण करना होगा I

ऐसे में अगर आप पानी कैसे बचाएं इसके ऊपर निबंध लिखना चाहते हैं लेकिन आपको मालूम नहीं है कि जल संरक्षण पर निबंध कैसे लिखें तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से जल संरक्षण पर निबंध लिख पाएंगे।

जल संरक्षण पर निबंध 100 शब्दों में – Save Water Essay In Hindi

जल ही जीवन है” इस कहावत को आप सभी लोग जानते हैं ऐसे में कुदरत के द्वारा इस पृथ्वी पर सबसे कीमती कोई चीज है तो वह जल है इसके बिना भी जीवन जी पाना संभव नहीं है मनुष्य हो या जीव-जंतु सभी को जल की आवश्यकता है ऐसे में जिस प्रकार मनुष्य जल का अंधाधुध दुरुपयोग कर रहा है ऐसे में आने वाले दिनों में जल की भारी कमी हो सकती है।

ऐसे में जल का संरक्षण करना आवश्यक है तभी जाकर भविष्य में जल हमें मिल पाएगा सबसे महत्वपूर्ण बात है कि अफजल का इस्तेमाल काफी योजनाबद्ध तरीके से करें अगर जरूरत हो तभी जल उपयोग करें नहीं तो नल को बंद करके रखे इसके अलावा नदी के पानी को दूषित कोई ना कर सके इसलिए उसमें पूरा कचरा ना फेंके कपड़े धोने के लिए आप तालाबों का पानी इस्तेमाल कर सकते हैं इसलिए प्रत्येक का मानव का कर्तव्य है कि वह जल को दूषित होने से बचाया और उसका उसी तरीके से इस्तेमाल करें ताकि आने वाले पीढ़ी को भी जल प्राप्त हो सके

जल बचाओ निबंध 300 शब्दों में – Jal Bachao Par Nibandh

पृथ्वी पर 70% जल है लेकिन उसका 1% जल पीने के योग्य है ऐसे में अगर आप 1% जल का उचित मात्रा में इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आने वाले दिनों में आप पानी के एक एक बूंद के लिए तरस जाएंगे I धरती पर जीवन चक्र को बनाए रखने के लिए पानी की अति आवश्यकता है इस ब्रह्मांड का हर एक प्राणी चाहे वह मनुष्य हो या पशु या पक्षी और सभी को जल की आवश्यकता है I जितने भी ग्रह हैं पृथ्वी एकमात्र ऐसी ग्रह है जिस पर जल पाया जाता है I हम सबको वर्षा के जल को संरक्षण करना चाहिए ताकि उस जल का इस्तेमाल हम अपने खेतों के लिए कर सके I

जल हमें क्यों बचाना चाहिए ?

  • बहुत सारे लोग दूषित पानी के कारण होने वाली बीमारी से मर रहे हैं इसलिए पानी को दूषित होने से बचाना हमारा सबसे पहला करतब होना चाहिए।
  • समाचार पत्र को तैयार करने में प्रतिदिन 300 लीटर पानी की जरूरत पड़ती है जिससे पानी आने वाले दिनों में काफी किल्लत हो सकती है इसलिए हमें दूसरे माध्यमों का उपयोग करना चाहिए।
  • दूषित पानी से बच्चों को भी काफी गंभीर बीमारी हो रही है इसलिए बच्चों को हमेशा फिल्टर वाला पानी है या गर्म करके पानी पिलाना चाहिए।
  • भारत, अफ्रीका और एशिया जैसे कई देशों में स्वच्छ पानी लाने के लिए काफी लंबी दूरी जाना पड़ता है I
  • भारत में सबसे अधिक लोग पानी से संबंधित बीमारी के शिकार हो रहे हैं ऐसे में भारत की अर्थव्यवस्था से काफी प्रभावित हो रही है क्योंकि भारत सरकार को स्वास्थ्य पर अधिक खर्चा करना पड़ेगा I

जल संरक्षण के उपाय

  • पानी को प्रदूषण से बचाकर आप बहुत सारे पानी को भविष्य के लिए संजय कर पाएंगे
  • कृषि संबंधित कार्यों के लिए आप वर्षा के जल का इस्तेमाल करें इसके लिए आप वर्षा का जल का संरक्षण करें I
  • भारत जैसे बड़े देश में जल का समुचित उपयोग योजनाबद्ध तरीके से करते हो इसके लिए एक कार्यक्रम सरकार के द्वारा बनाया जाना चाहिए।
  • जल के दूसरे स्रोतों को उपयोग लायक बनाने के लिए उसका नवीनीकरण करना चाहिए चाहिए।
  • उद्योग धंधे में जल का उपयोग कम से कम करें।
  • कृषि क्षेत्र आधुनिक सिंचाई व्यवस्था के द्वारा कृषि करें ताकि जल्द जरूरत कम पड़े।
  • बाढ़ के समय बाढ़ प्रबंधन के द्वारा जल को बर्बाद होने से बचा जा सकता है।
  • वर्षा जल के संग्रहण के माध्यम से भी जल संरक्षण किया जा सकता है।
  • दूषित जल को फिल्ट्रेशन सिस्टम और शुद्ध करें ताकि इस पानी का इस्तेमाल लॉन सिंचाई या शौचालय के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • आप छोटे पैमाने पर खेती के लिए वर्षा जल संचयन के माध्यम से संग्रहीत पानी का उपयोग भी कर सकते हैं।

जल संरक्षण पर निबंध – Long Essay On Save Water In Hindi

जल संरक्षण का महत्व

जल का हम अपने दैनिक जीवन में कई तरीके से करते हैं नहाने के लिए धोने के लिए खाना बनाने के लिए और भी ऐसे अनेक चीजें जिसमें जल का इस्तेमाल होता है लेकिन इन सभी चीजों को करना आवश्यक है लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि आप अगर इन सब चीजों को कर रहे हैं तो आप कभी भी जल का दुरुपयोग ना करें आप जल का उचित इस्तेमाल करें ताकि आपके दैनिक दिनचर्या के काम भी पूरी हो जाए और जल की बर्बादी की ना हो

आज के समय जमीन में जितनी पानी बची है I उसकी मात्रा दिन पर दिन कम होती जा रही है I ऐसे में अगर आप आज भी सचेतना ना हुए तो आने वाले भविष्य में आप को पीने का पानी तक मिलेगा और पूरी दुनिया में अकाल और भुखमरी जैसी समस्या उत्पन्न जाएगी I

जिसमें लाखों मारे जाएंगे इसलिए हम सब को जल के संरक्षण के महत्व को समझना होगा और सभी को मिलकर जल को कैसे बचाया जा सके इसके लिए जागरूक होना होगा I

जल को बचाने के कुछ सामान्य उपाय

  • प्रत्येक किसान को जल के प्रति जागरूक होना चाहिए ताकि जल को बचाया जा सके I
  • जल का इस्तेमाल आपको बिना मतलब नहीं करना चाहिए उदाहरण के तौर पर अगर आप नल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो जब जरूरत पड़े तभी नल को खोलना चाहिए और नहीं तो नल को बंद करके रखना चाहिए ताकि जल को बर्बाद होने से बचाया जा सके I
  • आप जब भी पानी का इस्तेमाल कपड़े धोने के लिए कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले कपड़े को वाशिंग पाउडर में डुबोकर रख देना चाहिए और दूसरे बर्तन में पानी पहले से खाना चाहिए ताकि कपड़े आप कम पानी में धो सके।
  • गर्मी के दिनों में जल का इस्तेमाल सबसे अधिक होता है इसलिए आप इस समय जल का उचित तरीके से इस्तेमाल करें।
  • अधिक से अधिक पेड़ लगाएं ताकि अधिक मात्रा में वर्षा हो और आप वर्षा के जल को संरक्षण कर सके।
  • पौधों में पानी हमेशा सुबह और शाम के समय दे धूप में ना दें क्योंकि धूप के समय जो आप पानी देंगे वह सूख जाएगा।
  • फल और सब्जी को आप हमेशा बर्तन में धोएंगे ना की नल में ताकि जल को बचाया जा सके।
  • नल के पानी का इस्तेमाल जवाब करेंगे तो नल को उचित ढंग से बंद करें ताकि पानी व्यर्थ तरीके से बर्बाद ना।
  • आप अपने घर के सदस्य और छोटे बच्चों को जल के महत्व के बारे में बताएं कि जल का इस्तेमाल कैसे करना है ताकि जल के बर्बादी को रोका जा सके I

जल संकट होने के क्या कारण है?


जल संकट होने का सबसे प्रमुख कारण है कि जिस प्रकार जनसंख्या नियंत्रण बढ़ रही है ऐसे में अगर जनसंख्या को नियंत्रित न किया गया तो जल की विकट समस्या भविष्य में उत्पन्न हो सकती है और ऐसे में मानव जाति को बचा पाना संभव नहीं होगा I इसके अलावा नदी तालाब और जल के जितने भी स्रोत है उनको साफ और स्वच्छ रखना हम सब का कर्तव्य है ताकि हमें आसानी से पीने का पानी मिल सके I

कल कारखानों के कारण भी पीने का पानी दूषित होता है क्योंकि कारखानों से निकलने वाला हानिकारक पदार्थ जल में जाकर मिल जाता है I जिससे जल में हानिकारक कीटाणु बैक्टीरिया उत्पन्न हो जाते हैं I ऐसे में अगर कोई व्यक्ति या पशु ऐसे जल को पीता है तो बीमार हो जाता है I इसलिए कल कारखानों को अपने अपशिष्ट पदार्थों को दूसरे सोच के माध्यम से कहीं दूसरी जगह बहाव करना चाहिए ताकि पीने का पानी स्वच्छ रह सके I

जल संरक्षण अधिनियम कब बनाया गया?

जल प्रदूषण नियंत्रण एवं निवारण के लिए जल संरक्षण अधिनियम 1974 के अंतर्गत केंद्रीय जल समिति बनाया गया है जिसका प्रमुख काम नदी तालाब और जलाशय का सर्वेक्षण करना है ताकि प्रदूषण जैसी समस्याओं का पता लगाया जा सके इसके अलावा जितने भी कल कारखाने हैं सरकार के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश का पालन कर रहे हैं या नहीं उन पर निगरानी रखना ताकि कल का खाने के हानिकारक पदार्थ पानी में आकर ना मिल जाए I

उपसंहार

फिर भी भारत जैसे बड़े देश में कई ऐसे कल कारखाने हैं जो जल को प्रदूषित करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं और प्रशासन उनके सामने लाचार और व्यवस्था दिखाई पड़ता है इसलिए हम सबको मिलकर लोगों में जाग उठा आनी चाहिए और अपने नदियों तालाबों को प्रदूषित होने से बचाना चाहिए इसके अलावा हम सरकार से अनुरोध करेंगे कि और भी सख्त नियम और कानून बनाया जाना चाहिए और जो भी व्यक्ति नियमों की अनदेखी करता है उन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि हम भविष्य के लिए पानी को बचा सके I

जल संरक्षण पर 10 लाइन – 10 Lines On Save Water In Hindi

  1. जल ही जीवन है।
  2. पानी मनुष्य पशु पक्षी सभी के लिए आवश्यक है।
  3. हमारी पृथ्वी पर तीन भाग पहनी है लेकिन केवल 3% पानी पीने के योग्य है।
  4. बढ़ती जनसंख्या के कारण पीने योग्य पानी की कमी हो रही है
  5. देश के कई कोने में स्वच्छ पानी लाने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है तब जाकर उन्हें स्वच्छ पानी प्राप्त होता है
  6. पानी की अगर कमी हो जाए तो प्रत्येक मनुष्य और जीव जंतु मौत के गाल में समा जाएंगे
  7. वर्षा ऋतू में जल को संरक्षण करना चाहिए
  8. हमें नदियों तालाबों और झीलों को बचाना होगा। तभी जाकर हमें पीने योग्य पानी भी प्राप्त हो पाएगा
  9. कारखानों से निकलने वाला हानिकारक रसायन नदियों में जाने से रोकना होगा
  10. पानी की महत्वता के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए 22 मार्च को जल बचाओ दिवस मनाया जाता है।

इन्हे भी पढ़ें:-

उम्मीद करता हूं दोस्तों की “जल संरक्षण पर निबंध ( save water essay in hindi )” से सम्बंधित हमारी यह पोस्ट आपको काफी पसंद आई होगी। इस पोस्ट में हमनें जल से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देने का प्रयास किया है। आशा है आपको पूर्ण जानकारी मिल पाई होगी।

अगर आप यह पोस्ट आपको अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर कर सकते हैं। अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम आपसे जल्द ही संपर्क करेंगे। अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

FAQ On Save Water In Hindi

Q: जल बचाने के लिए हमें क्या करना होगा?

Ans: जल बचाने के लिए हमें जल के दुरुपयोग को रोकना होगा और उचित मात्रा में जल का इस्तेमाल करना होगा ताकि जल को हम बचा सके I

Q: जल हमारे लिए आवश्यक क्यों है?

Ans: जल हमारे लिए बहुत आवश्यक है क्योंकि इसके बिना जीवन जी पाना संभव नहीं है

Q: जल संरक्षण करने के क्या फायदे हैं?

Ans: कृषि संबंधित कार्यों को आसानी से किया जा सकता है I
इसके द्वारा आप अपने परिस्थितिक तंत्र और वन्य जीवों की रक्षा कर सकते हैं I

Q: जल का हमारे जीवन में क्या महत्व है?

Ans: जल का हमारे जीवन में विशेष महत्व चौकी इसके बिना जीवन जी पाना संभव नहीं आया और भी ऐसे अनेक काम है जल के बिना आप नहीं कर सकते हैं I

TOPKRO.COM पर विजिट करने के लिए धन्यवाद, हम आपके साथ हमेशा विभिन्न प्रकार की सही और सटीक जानकारी देने की कोशिश करते रहेंगे।