दोस्तों आज के समय में एक क्षेत्र ऐसा है, जिसकी growing rate बढ़ते ही जा रही है और वह क्षेत्र है, finance या फिर कॉमर्स का, अगर आप भी अपना भविष्य मैनेजमेंट के field में बनाना चाहते है, तो हम आपको मैनेजमेंट से ही रिलेटेड एक कोर्स BBA के बारे में पूरी जानकारी देंगे, जैसे कि: BBA क्या है, BBA कैसे करें, BBA का फुल फॉर्म क्या है |
सबसे पहले समझते है कि BBA क्या है ?
BBA क्या है?
BBA यानी कि Bachelor of Business Administration ग्रेजुएशन का एक कोर्स है, जिसमे आपको business से संबधित विषयों कि जानकारी दी जाती है, चुकी यह कोर्स स्नातक का है, तो आप यह कोर्स 12th के बाद कर सकते है |
बीबीए का जो कोर्स है वह पूरी तरीके से business मैनेजमेंट और कॉमर्स के विषयों पर आधारित है इसीलिए कॉमर्स के ज्यादातर विद्यार्थी यह कोर्स करना पसंद करते है, परन्तु ऐसा भी नहीं है कि science, arts के विद्यार्थी यह कोर्स नहीं कर सकते है यह बीबीए का कोर्स सभी विद्यार्थी कर सकते है |
और यह कोर्स 3 वर्षो का होता है, जिसमे मुख्य रूप से 6 सेमेस्टर होते है, इसमें आपको business कि बुनियादी बातो के साथ business के बारे में एक अच्छी समझ मिलती है, जिसका उपयोग आप स्वयं कि कंपनी grow करने के साथ ही साथ आप दुसरे कि कंपनी grow करने में मदद कर सकते है |
इसे भी पढ़ें:- BDO क्या होता है तथा BDO कैसे बनेें?
BBA करने के लिए Eligiblity Criteria
दोस्तों बीबीए करने के लिए कुछ बड़ा eligiblity criteria नहीं चाहिए, परन्तु इसमें कुछ कॉलेज और university eligliblity criteria रखते है, जैसे कि:
बीबीए के कोर्स में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा में कुल अंकों का 50% और उससे अधिक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। इस कोर्स के लिए कोई आयु सीमा नहीं है |
BBA के कोर्स में Admission कैसे ले?
बीबीए के कोर्स में एडमिशन लेने कि प्रोसेस अन्य कोर्स कि अपेक्षा थोडा सरल होता है, आप यदि जिस संस्थान या कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है और अगर वहाँ entrance exam के जरिये बीबीए के कोर्स में एडमिशन दिया जाता है, तो आपको इसके लिए entrance exam को clear करना होगा | entrance exam को clear करने के बाद आपको उस कॉलेज में कुछ documents के साथ एडमिशन ले सकते है |
एडमिशन प्रोसेस के लिए विद्यार्थी online या फिर ऑफलाइन दोनों में से किसी भी एक माध्यम से आवेदन कर सकता है, ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए, विद्यार्थियों को अपनी रुचि और पसंद की आधिकारिक कॉलेज की वेबसाइट पर जाना होगा और आवेदन प्रक्रिया को भरना शुरू करना होगा जैसे उनका नाम, फोन नंबर, ईमेल पता, जिस कोर्स में वे रुचि रखते हैं, आदि। दूसरी ओर, ऑफ़लाइन पंजीकरण, छात्रों को आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करके आवेदन पत्र भरने के लिए संबंधित कॉलेज परिसर में जाना होगा |
इसे भी पढ़ें:- Bsc क्या है Bsc करने के क्या फायदे हैं?
BBA कोर्स में Subjects कौनसे होते है?
जैसा कि मैंने आपको बताया कि बीबीए का कोर्स पूरी तरीके से कॉमर्स और business सबंधित विषयों कि पढाई होती है, इसमें कुछ विषय शामिल है, जैसे कि:
Essentials and Principles of Management | Business Economics |
Management Accounting | Statistics |
Marketing Management | Business Mathematics |
Accounting- Management and Financial | Corporate Planning |
Production and Material Management | International Marketing |
Operations Research | Personnel Management |
Business Finance | Environmental Management |
Human Resource Management | Sales and Distribution |
Best Colleges For BBA In India
बीबीए का कोर्स करने के लिए Best कॉलेज कौन से है:
Shaheed Sukhdev College of Business Studies |
Christ University |
Amity University, Noida |
School of Management, Presidency University |
SRMIST – SRM Institute of Science and Technology, Chennai |
Kristu Jayanti College |
ICFAI Business School (IBS), Hyderabad |
VIPS – Vivekananda Institute of Professional Studies |
The ICFAI University, Tripura |
Jaipur National University |
इसे भी पढ़ें:- BCA क्या है Bca करने के क्या फायदे हैं?
BBA करने के लिए fees कितनी लगती है?
बीबीए कोर्स कि फीस अलग अलग कॉलेज या संस्थान में अलग अलग हो सकती है, कुछ कॉलेज कम फीस लेकर भी बीबीए का कोर्स करवाते है तो वही कुछ कॉलेज ज्यादा फीस लेकर भी यह कोर्स करवाते है, फिर भी एक अनुमान के अनुसार आपकी फीस 50,000 से 70,000 प्रतिवर्ष हो सकती है |
BBA करने के बाद क्या करें?
चलिए अब बात करते है अगर आप बीबीए का कोर्स कर लेते है, तो आपको आगे क्या करना चाहिए, तो यह आप पर निर्भर करता है आप बीबीए करने के बाद Post ग्रेजुएशन कोर्स जैसे कि MBA भी कर सकते है, इसके साथ ही मल्टीनेशनल कंपनी में भी जॉब कर सकते है, जैसे कि:
Accenture |
Tata Consultancy Services Limited |
HDFC Bank Pvt Ltd |
EY (Ernst & Young) |
Capgemini |
अगर बीबीए कोर्स करने के बाद जॉब करना चाहते है, तो आपकी जॉब finance expert, business analyst, Marketing Manager, Research Analyst, Finance analyst, HR manager, Products Manager जैसे विभिन्न प्रकार के पदों में आपकी जॉब हो सकती है |
इसे भी पढ़ें: MBA क्या है, MBA करने के फायदे
BBA करने के बाद Government Job
BBA का कोर्स में आप Government sectors में भी जा सकते है, कुछ Government जॉब:
Defense Research and Development Organization (DRDO) |
National Thermal Power Corporation Limited (NTPC) |
Gas Authority of India Limited (GAIL) |
Steel Authority of India Limited (SAIL) |
Indian Space Research Organization (ISRO) |
Oil and Natural Gas Corporation (ONGC) |
Mahanagar Telephone Nigam Limited (MTNL) |
BBA करने के बाद Salary
किसी भी कोर्स को करने के बाद मन में एक सवाल जरुर आता है कि यह कोर्स करने के बाद हमारी सैलरी कितनी होगी, यही सवाल BBA स्टूडेंट्स का भी होता है कि BBA के बाद सैलरी कितनी होती है:
BBA करने के बाद एक शुरूआती समय में सैलरी 30,000 से 50,000 रूपये प्रतिमाह से शुरू होती है और अगर आपको इस फ़ील्ड में अच्छा experience हो जाता है, तो आपकी सैलरी 1,00,000 रूपये प्रतिमाह भी हो सकती है |
FAQ About BBA
बीबीए क्या है?
BBA यानी कि Bachelor of Business Administration ग्रेजुएशन का एक कोर्स है, जिसमे आपको business से संबधित विषयों कि जानकारी दी जाती है, BBA का जो कोर्स है वह पूरी तरीके से business मैनेजमेंट और कॉमर्स के विषयों पर आधारित है |
बीबीए का कोर्स कौन कर सकता है ?
आमतौर पर BBA का कोर्स कॉमर्स के विद्यार्थी करना पसंद करते है, परन्तु ऐसा भी नहीं है कि science, arts के विद्यार्थी यह कोर्स नहीं कर सकते है यह BBA का कोर्स सभी विद्यार्थी कर सकते है |
BBA का फुल फॉर्म क्या है ?
BBA का फुल फॉर्म Bachelor of Business Administration है |
बीबीए कोर्स कि फीस कितनी होती है ?
एक अनुमान के अनुसार बीबीए कोर्स कि फीस 50,000 से 70,000 प्रतिवर्ष हो सकती है |
बीबीए कोर्स करने के लिए क्या योग्यता चाहिए ?
बीबीए कोर्स करने के लिए आपकोकिसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 कि पढाई पूरी करनी होगी |
आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट काफी पसंद आई होगी तथा BBA के कोर्स से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको मिले होंगे, हम आपके उज्ज्वल भविष्य कि कामना करते है |