आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक कैसे करें?

आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक कैसे करें? ITI ke baad polytechnic kaise kare – आज के समय में अगर हमें कोई भी काम करना है तो हमारे अंदर प्रतिभा का होना बहुत जरूरी है। बिना प्रतिभा के हम किसी भी जगह काम नहीं कर सकते।आज के समय में, हमारा देश एक बढ़ता हुआ देश है, जिसके कारण बहुत सारी तमाम फैक्ट्रियां और ढेर सारी नई नौकरियां पैदा होने वाली हैं लेकिन हमें उन नौकरियों को पाने के लिए खुद को परफेक्ट बनाना चाहिए।

आज तकनीकी और गैर-तकनीकी क्षेत्रों में बहुत सारी नौकरियां हैं, हमें बस उस क्षेत्र के काम पर रिसर्च  करना चाहिए, जब हम उस क्षेत्र के काम पर रिसर्च करते हैं, तो हमें आसानी से हमारे देश के साथ-साथ विदेशों में भी नौकरी मिल जाती है।

आप सभी ने ITI कोर्स के बारे में जरूर सुना होगा। बहुत से बच्चे भी इस कोर्स को करते हैं, आज हम आपको बताएंगे कि आप आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक कैसे कर सकते हैं (How to do polytechnic after ITI in hindi) आज हम आपको बताएंगे कि आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक करने के क्या-क्या फायदे (Benefit of Polytechnic after ITI) होते हैं। तो आइए आज का अपना ये लेख ITI के बाद पॉलिटेक्निक कैसे करें? शुरू करते है…

ITI कोर्स क्या है? (What is ITI course in Hindi)

iti का full form  industrial training institute है। हालांकि अब यह एक प्रोफेशनल कोर्सेज में नही माना जाता है। जिसके कारण लोगों को ITI करने के बाद नौकरी पाने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। काम अधिक न होने के कारण उनकी आमदनी भी बहुत कम होती है, जबकि एक व्यक्ति जो किसी प्रतिष्ठित संस्थान से प्रोफेशनल शिक्षा प्राप्त करता है, तो वह उस डिग्री के अनुसार आय प्राप्त करता है, इसे देखते हुए सरकार ने कई प्रोफेशनल कोर्सेज शुरू किए हैं हमारे देश में कई प्रोफेशनल कोर्सेज के शिक्षा संस्थान खुले है। जहां से लोग कम या बिना पैसे में उन कोर्सेज के लिए शिक्षा ले सकते है।

ITI का कोर्स लाने का मकसद यह था कि हमें अपने देश के लोगों को प्रोफेशनल काम के लिए की शिक्षा देनी थी। ताकि उन लोगों के लिए रोजगार की कोई कमी न हो। आईटीआई कोर्स में आपको प्रोफेशनल शिक्षा दी जाती है, इसमें आपको गैर तकनीकी शिक्षा और तकनीकी शिक्षा दोनों तरह के प्रश्न पत्र हल करने होते हैं। आईटीआई के फील्ड में आपको प्रैक्टिकल ज्ञान पर अधिक ध्यान दिया जाता है, इसमें आपको कंपनी के अनुरूप काम करना सिखाया जाता है।

आईटीआई करने के बाद आपके दरवाजे नियमित रूप से और भी कोर्सेज के लिए खुलते हैं। एक तो आपको एक बेहतरीन फील्ड का अनुभव मिल सकता है और दूसरा आप अपनी इसी तरह के आगे के कोर्स में भी दाखिला ले सकते है। जैसे कि अगर आप आईटीआई के बाद पॉलीटेक्निक कर लेते है तो आपको नौकरी मिलने की संभावना बढ़ सकती है।

आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक कैसे करें? (How to do polytechnic after ITI In Hindi)

ITI ke baad polytechnic kaise kare – यदि आपने टेक्निकल विषय और इंजीनियरिंग विषय से आईटीआई किया है तो आगे के लिए कोई डिग्री कोर्स आपके लिए बेहतरीन रास्ता बना सकता है, इसके तहत आपको डिग्री और डिप्लोमा दोनो मिलता है और आप एक अच्छी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं साथ ही आप एक अच्छी कंपनी में भी काम कर सकते हैं। अब टेक्निकल और इंजीनियरिंग क्षेत्र में जॉब की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है।

इस बढ़ती मांग को देखते हुए, आजकल हमारे देश में कई पॉलिटेक्निक स्कूल हैं जहाँ से आप पॉलिटेक्निक का कोर्स कर सकते हैं, जब आपने डिप्लोमा ITI का कोर्स पूरा कर लिया है और उसके बाद पॉलिटेक्निक का कोर्स करना है तो यह काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है अगर आप आईटीआई के बाद पॉलीटेक्निक करने का सोचते है तो। हालांकि  आईटीआई के बाद पॉलीटेक्निक में प्रवेश लेने में कुछ जरूरी चरणों से गुजरना पड़ता है। तो आइए जानते है कि आईटीआई के बाद पॉलीटेक्निक करने के लिए क्या जरूरी है…

पॉलीटेक्निक कोर्स करने के लिए पात्रता (Eligibility for polytechnic Course in hindi)

  • आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं परीक्षा के लिए उचित अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है ताकि आप एक अच्छे आईटीआई विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकें।
  • आपको किसी ऐसे ITI संस्थान से ITI का कोर्स करना चाहिए जिसे राष्ट्रीय परिषद व्यावसायिक प्रशिक्षण (NCVT) के माध्यम से पहचाना जाता है।
  • आपको कम से कम 35% अंकों के साथ अपने आईटीआई कोर्स में पास होना चाहिए।आपको पॉलिटेक्निक कोर्स में प्रवेश लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी होगी और इस एंट्रेंस परीक्षा के अंकों के आधार पर आपको विश्वविद्यालय में प्रवेश मिलता है।
  • हर साल सरकार आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए कंबाइंड परीक्षा आयोजित करती है।केवल वही बच्चे इस परीक्षा को देते है जिन्होंने अपना आईटीआई कोर्स पूरा कर लिया है और इस परीक्षा के माध्यम से उन्हें पॉलिटेक्निक विश्वविद्यालय में द्वितीय वर्ष में प्रवेश मिलता है।
  • हर साल यह परीक्षा मार्च और अप्रैल महीने में कराई जाती है। यह परीक्षा राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर प्रत्येक शहर में आयोजित की जाती है।

Required documents for polytechnic college

पॉलिटेक्निक कॉलेज में दाखिला लेते वक्त आपके पास कुछ  दस्तावेज होने बहुत जरूरी है। बिना इन दस्तावेजों के आपको कॉलेज में दाखिला नहीं मिलता है। तो आइए जानते हैं उन आवश्यक दस्तावेजों के बारे में:

  •  residential certificate
  •  10th marksheet
  •  migration certificate
  •  ITI course completed certificate

आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक करने के फायदे

  • सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप आसानी से 1 डिग्री डिप्लोमा प्राप्त करते हैं, जिसके कारण आप अच्छी कंपनी और बेहतरीन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आपको इससे अलग अलग कार्य क्षेत्र के बारे में अधिक जानकारी मिलती है जिससे आपको कई प्रोफेशनल कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।
  • डिग्री कोर्स करने के बाद आपको ITI की तुलना में अच्छे पैसे वाला काम मिल सकता है।
  • आज के समय में आप जितने ज्यादा प्रोफेशनल होते हैं, आपको उतना ही अच्छा काम मिलता है और आईटीआई के बाद अगर आप पॉलिटेक्निक कोर्स करते हैं तो आप अपनी फील्ड में ज्यादा प्रोफेशनल तरह से काम कर सकते हैं।
  • आईटीआई के बाद यदि आप पॉलिटेक्निक करते हैं तो आपको बड़ी सरकारी संस्था और रेलवे पीएसयू ओएनजीसी, भारतीय सशस्त्र बलों जैसे क्षेत्र में अच्छे पदों पर नौकरी मिल सकती है।
  • आप इस कोर्स को करके विदेशों में भी काम कर सकते हैं। आज के समय में, भारतीय लोग खाड़ी और विकसित देशों में बहुत तरह के काम के लिए रखे जाते हैं।

ये भी पढ़ें:

पॉलिटेक्निक (Polytechnic) कोर्स के लिए कॉलेज –

  • Best Polytechnic College In India
  • Government Polytechnic College Mumbai
  • SH jondhale polytechnic
  • Vivekananda  Education Society Polytechnic
  • Adesh polytechnic college
  • MEI POLYTECHNIC COLLEGE
  • Government polytechnic college pune
  • Ananda magra polytechnic
  • Andhra polytechnic
  • Government Polytechnic College Ambikapur

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQs

ITI कितने साल का होता है?

औद्योगिक प्रशिक्षण (Industrial Training Institutes) ITI पॉलिटेक्निक की तरह ही एक कोर्स है जहां पर आप किसी विषय से संबंधित डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं। ITI में 6 महीने से लेकर 2 साल तक का डिप्लोमा कोर्स होता हैं।

पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा माना जाता है?

सरकारी जॉब के हिसाब से देखा जाए तो पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स सिविल इंजीनियर डिप्लोमा का माना जाता है। क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा जॉब्स की opportunity रहती हैं। यदि आप चाहते हैं कि पॉलिटेक्निक करने के बाद आपको सरकारी नौकरी मिले तो यह कोर्स आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा।

पॉलिटेक्निक का पढ़ाई कैसे होती है?

पॉलिटेक्निक, एक टेक्निकल कोर्स है जो डिप्लोमा कोर्स होता है। यह एक काफी पॉपुलर कोर्स है जिसे 10th या 12th पास करने के बाद में कर सकते हैं। पॉलिटेक्निक का मतलब होता है इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा (Diploma in Engineering) होता है। इस कोर्स के अंतर्गत कई अलग अलग ब्रांच की पढ़ाई कराई जाती है। जिससे आप विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के लिए ट्रेन किए जाते हैं।

पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा में क्या क्या पूछा जाता है?

इसकी प्रवेश परीक्षा में वस्‍तुनिष्‍ठ प्रकार के प्रश्‍न पूछे जाते हैं। इन प्रश्‍नों की कुल संख्‍या 100 होती है। इनमें 50 प्रश्‍न गणित विषय से तथा 50 – 50 प्रश्‍न भौतिक तथा रसायन विज्ञान से पूछे जाते हैं। इनमें से कुछ प्रश्‍न सामान्‍य ज्ञान तथा रीजनिंग से भी संबंधित हो सकते हैं।

पॉलिटेक्निक करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

सरकारी और पीएसयू कंपनियों में रेलवे, भारतीय सेना, गेल, ओनजीसी, डीआरडीओ, भेल, एनटीपीसी, बीएसएनएल, एनएसओ जैसे बड़े सरकारी संस्थान पॉलिटेक्निक डिप्लोमा वालों को करियर के बेहतरीन अवसर प्रदान करती हैं. आगे पढ़ाई के ऑप्शन भी हैं। ओपन पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के बाद आप बीटेक या बीई भी कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस लेख में हमने आपको आईटीआई क्या है, आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक करने के फायदे (ITI ke baad polytechnic karne ke fayde), आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक करने के तरीके (ITI ke baad polytechnic kaise kare) के बारे में बताया। यदि आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न है, तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बताए और यदि आप इससे संबंधित कोई राय देना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।

Scroll to Top