टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें: शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाहत रखने वाले स्कूल के बच्चों के मन में इस तरह के सवाल होना स्वाभाविक है। दोस्तों, प्रत्येक छात्र को एक या एक से अधिक कोई वैकल्पिक प्रोफेशन का चयन करना होता है, चाहे वह डॉक्टर हो या इंजीनियर या कोई सरकारी या कोई प्राइवेट कंपनी में काम करने की इच्छा रखने वाले, आजकल शिक्षक बनने का पेशा भी बहुत चलन में है। साथ ही यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
जो छात्र टीचिंग एरिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं, और अगर आप किसी अच्छे संस्थान में शिक्षक बन जाते हैं, तो कमाई भी अच्छी होती है और उसमें सम्मान और प्रतिष्ठा भी होती है।कई छात्रों के मन में यह सवाल होता है कि टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें? आज के इस लेख में हम इसके बारे में जान सकते हैं।
टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें? स्कूल या कॉलेज के छात्र शिक्षक बनने के लिए क्या कर सकते हैं, उन्हें किस दिशा में जाने की आवश्यकता है, शिक्षक बनने के लिए कौन-कौन सी परीक्षाएँ देनी पड़ती हैं, शिक्षक बनने के लिए क्या योग्यताएँ होनी चाहिए, कैसे एक सरकारी या प्राइवेट टीचर की नौकरी प्राप्त करने के लिए क्या करें आदि आज के इस (टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें?) लेख में हम जानेंगे हैं।
टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें (12th ke baad teacher kaise bane)
अगर शुरू से बात करें तो 10वीं के बाद से छात्रों को अपने करियर को ध्यान में रखते हुए अच्छे विकल्प का चयन करना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति पहले से ही एक शिक्षक बनने का लक्ष्य रखता है, तो वह 10वीं इसके बाद अच्छी स्ट्रीम का चुनाव करें। उसे स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस) से बारहवीं पास होना चाहिए। 12वीं तक, छात्र को अपने स्ट्रीम के तहत कई विषयों को देखना होगा।
ग्रेजुएशन के बाद बीएड करके और पीजीटी टीचर के लिए बीएड करके टीजीटी की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। हम यहां जिस टीचर की बात कर रहे हैं, जैसे प्री टीचर, सेकेंडरी या टीजीटी टीचर, पीजीटी टीचर, यूनिवर्सिटी प्रोफेसर या लेक्चरर आदि। कोचिंग में भी आपको एक शिक्षक बनने के लिए जितनी अधिक योग्यता की आवश्यकता होती है, उतनी ही अधिक डिग्री की आवश्यकता होती है और आपको उनकी परीक्षा देनी होती है। यहां हम विशेष रूप से एक फैकल्टी टीचर बनने के बारे में बात कर सकते हैं।
टीचर बनने के लिए क्या करें? (Teacher banne ke liye kya kare?)
आज के समय में सबसे अधिक सम्मानित और अच्छा कार्य एक शिक्षक का होता है, जिन कॉलेज के छात्रों और किशोरों को एक शिक्षक के रूप में अपने करियर को बनाने की आवश्यकता होती है, उनके मन में यह प्रश्न रहता है कि शिक्षक बनने के लिए क्या करें? (टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें?) अब हम यह जानेंगे कि एक शिक्षक के रूप में उभरने के लिए किन-किन बातों को पूरा करने की आवश्यकता है?
सबसे पहले इसके लिए 12वीं पास करे। इसके बाद आप ग्रेजुएशन अपने पसंदीदा विषय से करें। ग्रेजुएशन करने के बाद आप B.Ed के बारे में सोचें,B.Ed में दाखिला विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है, इसलिए अपनी स्नातक के साथ ही B.Ed परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें ताकि आप एक अच्छे विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकें। बीएड पूरा करने के बाद आपको टीईटी (TET)और सीटीईटी (CTET) की परीक्षा देनी होगी तभी आप एक शिक्षक के रूप में अपने करियर को बना सकते हैं।
School Teacher के 3 प्रकार होते हैं-
- Primary teacher
- TGT teacher
- PGT teacher
1. Primary teacher बनने के लिए क्या करें?
Primary teacher बनने के लिए किसी स्पेशल डिप्लोमा की जरूरत नहीं है। बारहवीं के बाद, आप केवल महत्वपूर्ण कौशल के साथ एक प्राइवेट स्कूल में Primary Teacher के रूप में काम कर सकते हैं। Primary Teacher नर्सरी, LKG, UKG के बच्चों को पढ़ाते हैं। एक अच्छा शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार को बारहवीं के बाद स्नातक और उसके बाद डी.एड/डी.एल.एड डिप्लोमा कर लेना चाहिए। अगर आप किसी सरकारी स्कूल में Primary Teacher बनना चाहते हैं तो आपको एक पीआरटी परीक्षा पास करनी होती है जिसके लिए आपको इसमें दाखिला लेना जरूरी है। Primary Teacher 1-5 तक की कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाते हैं।
2. TGT teacher बनने के लिए क्या करें?
TGT के शिक्षक 6ठी से 10वीं तक के बच्चों को पढ़ाते हैं। TGT टीचर बनने के लिए आप 12वीं के बाद आपको ग्रेजुएशन करना होता हैं और उसके बाद बीएड करना होता हैं। बीएड पूरा करने के बाद आप टीजीटी की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
3. PGT teacher बनने के लिए क्या करें?
PGT के शिक्षक कक्षा 10वीं और उसके बाद यानी 11वीं और 12वीं से छात्रों को पढ़ाते हैं। PGT टीचर बनने के लिए आपको 12वीं के बाद ग्रेजुएशन करना होगा, फिर इसके लिए पोस्ट ग्रेजुएशन भी जरूरी है और उसके बाद आप बीएड कोर्स कर सकते हैं। ये पूरा करने के बाद, पीजीटी शिक्षक बनने के लिए,आपको इसके लिए ली गई परीक्षा को पास करना होगा।
टीचिंग परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
एक शिक्षक बनने के लिए प्रवेश परीक्षा अन्य परीक्षाओं से बहुत अलग होती है। इसमें अधिकतम प्रश्न उसी विषय से पूछे जाते हैं। जिनके लिए आपको भविष्य में एक शिक्षक के रूप में बनने की जरूरत है। इसलिए इस परीक्षा की तैयारी करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि भविष्य में आपको एक शिक्षक बनने के लिए क्या जरूरी है। उस विषय पर आपकी सबसे मजबूत पकड़ होनी चाहिए। इसके अलावा आपको अन्य विषयों में भी बहुत अच्छा होना चाहिए। ताकि आप परीक्षा में आने वाले हर प्रश्न को आसानी से हल कर सकें।
12वीं के बाद टीचर बनने के लिए क्या करें ?
टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें? सबसे पहले यह महत्वपूर्ण है कि आप 12वीं को पूरा करे। और आपको अपने 10वी और 12वी के सभी विषयों पर अच्छे से ध्यान देना होगा। क्योंकि उदाहरण के लिए अगर आपको फिजिक्स का टीचर बनना है तो 10वीं के बाद आपको उसमें टेक्नोलॉजी सब्जेक्ट चुनना होगा। साथ ही फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में खुद को बेहतर बनाना होगा।
एक शिक्षक के रूप में उभरने के लिए, यह सबसे महत्वपूर्ण है कि अपना बेसिक आदि सब कुछ मजबूत रखें, ताकि आपको पढ़ाने में किसी तरह की परेशानी न हो। एक स्कूल में टीचर बनने के लिए आपको 12वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन पूरा करना होता है, ग्रेजुएशन में आपका एक सबसे अहम मुद्दा होता है, जिस विषय में आपको पढ़ाना है, उसे मजबूत बनाए रखें। टीचर बनने के लिए ग्रेजुएशन में अच्छे मार्क्स लाए बिना और अपने मुख्य विषय पर अच्छी पकड़ बनाए बिना आप एक अच्छे टीचर नही बन पायेंगे।
इसके बाद TET या CTET की प्रवेश परीक्षा को पास करना सबसे ज्यादा जरूरी है। बीएड कोर्स पूरा करने के बाद आपको प्रवेश परीक्षा जिसे हम टीईटी (TET) यानी शिक्षक पात्रता (Teacher Eligibility Test) परीक्षा कहते हैं, को पास करना चाहिए या आप सीटीईटी परीक्षा (CET) भी दे सकते हैं। यदि आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं, तो वे इसके बाद शिक्षक के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में कट ऑफ आपके अंकों और प्रतिशत के आधार पर निकलता है, जिसके बाद आपको किसी भी स्कूल में शिक्षक का पद मिल जाता है।
ये भी पढ़ें:
Teacher बनने के लिए क्या जरुरी होता है?
एक शिक्षक के बनने के लिए, सबसे पहले आपमें पढ़ाने का शौक होना जरुरी होता है। क्योंकि जब आप अच्छा पढ़ाना जानते होंगे हैं तो आप टीचिंग के काम को सरलता से करने में सक्षम होंगे। टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें?, इसके बारे में हमने ऊपर जानकारी दी है। टीचर बनने के लिए आपको अपनी इच्छा अनुसार एंट्रेंस एग्जाम पास करने ही होंगे। उसके बाद ही आप किसी स्कूल में टीचर की नौकरी पा सकते हैं।
Teacher की सैलेरी कितनी होती है?
(PRT) पीआरटी यानी कि प्राइमरी टीचर का मूल वेतन 35400 रुपए प्रति माह और कुल वेतन 45,647 रुपए प्रति माह है.एक (TGT) टीजीटी टीचर का मूल वेतन 44900 रुपए प्रति माह और कुल वेतन 56,246 रुपए प्रति माह है, और एक (PGT) पीजीटी टीचर का मूल वेतन 47600 प्रति माह और कुल वेतन 59,042 रुपए प्रति माह होता है।
टीचर बनने के क्या फायदे हैं ?
- टीचर की नौकरी में दूसरी नौकरियों की तुलना में आपको अधिक छुट्टी मिलती है। साथ ही अध्यापक का वेतन भी अच्छा होता है।
- टीचर देश के निर्माण में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं। क्योंकि यदि वो बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देंगे तो निश्चित ही वो बच्चे आगे चलकर भारत देश का नाम रोशन करेंगे।
- शिक्षक का बच्चों को पढ़ाने का और उनकी छुट्टी का समय तय होता है।जिससे उन्हें स्कूल के बाद भी अपने लिए अच्छा खासा समय मिल जाता है।
- टीचर बनना केवल एक नौकरी मात्र नहीं है। यह एक ऐसा पेशा है जिसमे आपको हर जगह सम्मान की नजर से देखा जाता है।
टीचर बनने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें
- हमेशा आप उसी सब्जेक्ट के टीचर बनें जिसके अंदर आपकी सबसे ज्यादा रुचि हो। बिना उस विषय के दिलचस्पी के आप कभी भी एक अच्छे टीचर नहीं बन सकते हैं।
- किसी को पढ़ाना अपने आप में एक कला है। इसे किताबों से पढ़कर नहीं सीखा जा सकता है। इसलिए यदि आपके अंदर भी ये कला है तभी आप टीचर बनें। नही तो आप कोई और पेशा चुन लें।
- कभी भी अपने मन में ये गलत बात ना लाए कि यदि आपके पास अच्छी डिग्री नहीं है, तो आप टीचर ही नहीं बन सकते हैं। यदि आपके पास अच्छा ज्ञान और पढ़ाने की कला है तो आप कहीं भी प्राइवेट स्कूल में भी पढ़ा सकते हैं। बस आपमें पढ़ाने का एक अच्छा कौशल होना चाहिए।
- बहुत से लोग अच्छे वेतन और अन्य लाभ के लालच में आकर टीचर बनने का सोच लेते हैं। लेकिन ध्यान रखिए कि आप इस लालच में आकर कभी एक अच्छे टीचर नहीं बन सकते हैं।
- जब आप अपने विषय को पढ़े तो ये सोच कर कभी ना करें कि आपको केवल प्रवेश परीक्षा पास करनी है। आपके दिमाग में हमेशा ये बात होनी चाहिए कि आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना है।
- ये बात हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में सरकारी नौकरी की मात्रा ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर आती है। इसलिए यदि आप किसी कारण से सरकारी अध्यापक नहीं बन पाते हैं। तो निराश ना हों। आप प्राइवेट सेक्टर में भी अच्छा नाम और पैसा कमा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQs
शिक्षक बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?
B Ed करने के बाद टीचर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?
BEd कितने साल का होता है?
Bed में कितने सब्जेक्ट होते है?
शिक्षक बनने में कितना समय लगता है?
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें? 12वीं के बाद आप एक टीचर कैसे बन सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि यह (टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें?) जानकारी आपके लिए लाभदायक रही होगी। इससे (टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें?) संबंधित कोई प्रश्न आदि हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।