जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय – Jagdeep Dhankhar Biography In Hindi

नमस्कार दोस्तों Top kro पर आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में हम बात करेंगे जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय, जाति ,पत्नी ,करियर ,उम्र , शादी, भारत के 14वे उपराष्ट्रपति, Jagdeep Dhankhar biography in hindi, vice president of india, New vice president of India के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि जगदीप धनखड़ को एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया गया था जिसके बाद उपराष्ट्रपति का चुनाव हुआ और उसमें जगदीप धनखड़ को 528 वोट प्राप्त हुए हैं जबकि उनकी प्रतिद्वंदी मार्ग्रेट अल्वा को 182 वोट प्राप्त हुए I

ऐसे में जगदीप धनखड़ भारत के 14वें उपराष्ट्रपति बन गए और उपराष्ट्रपति बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्विट किया गया जिसमें उन्होंने लिखा कि “ऐसे वक्त में जब भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, हमें एक किसान पुत्र के उपराष्ट्रपति बनने पर गर्व है जो कानूनी ज्ञान और बौद्धिक कौशल में उत्कृष्ट हैं।

ऐसे में अगर आप उनके जीवन के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो हम आपसे अनुरोध करेंगे कि आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें।

जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय – Jagdeep Dhankhar ka jivan parichay

नामजगदीप धनखड़
कौन से नाम से प्रसिद्ध हैकिसान पुत्र के तौर पर
जन्मतिथि18 मई 1951
जन्म स्थानकिठाना गांव, झुंझुनू जिला, राजस्थान
जातिजाट
पिता का नामचौधरी गोकल चंद
माता का नामकेसरी देवी
शैक्षणिक योग्यताB.sc (Honors ), LLB
विवाह कब हुआ1971
पत्नी का नामसुदेश धनखड़
करियर की शुरुआतवकील के तौर पर
लंबाई और वजन5 फिट 10 इंच (72 किलो)
कुल संपत्ति10 करोड़ अनुमानित
jagdeep dhankhar biography

जगदीप धनखड़ का जन्म

जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई 1951को राजस्थान के किठाना गांव, झुंझुनू जिला में हुआ था इनका संबंध जाट परिवार से था I जगदीप धनखड़ चार भाई बहन है उनके सबसे बड़े भाई का नाम कुलदीप धनकड़ है जिनकी शादी श्रीमती सुचिता से हुई है I

इनके सबसे छोटे भाई का नाम रणदीप धनकड़ है जिसकी शादी श्रीमती सरोज से हुई है उनके बहन का नाम इंदिरा है जिसकी शादी धर्म पाल डूडी से हुआ है I

जगदीप धनखड़ की शिक्षा

Jagdeep Dhankhar की प्राथमिक शिक्षा गांव के पाठशाला में हुई थी I इसके बाद उन्होंने छठवीं कक्षा की पढ़ाई सरकारी मिडिल स्कूल, घरधाना में प्रवेश लिया आर्य स्कूल दूर होने के कारण वह अपने दोस्तों के साथ पैदल ही स्कूल जाया करते थे घर से स्कूल की दूरी उनकी 4 से 5 किलोमीटर थी।

इसके बाद के बाद साल 1962 में उन्होंने सैनिक स्कूल से भी अपनी शिक्षा प्राप्त की है । उसके बाद अपनी आगे की पढाई पूरी करने के लिए उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रतिष्ठित महाराजा कॉलेज दाखिला लिया जहां से उन्होंने 3 साल का बीएससी ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की।


उसके बाद उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय में एलएलबी की पढाई करने के लिए दाखिला लिया और वर्ष 1978-1979 में उन्होंने एलएलबी की डिग्री हासिल किए और वकील के तौर पर उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी I

जगदीप धनखड़ का परिवार

1971 में जगदीप धनखड़ की शादी सुदेश धनकड़ के साथ हुई थी जो वर्ष 1979 में ग्रामीण परिवेश के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय बनस्थली विद्यापीठ से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर हैं।

Jagdeep Dhankhar की एक बेटी है जिसका नाम कामना है I एमसीडी स्कूल जयपुर से पढ़ाई की है, और उसके बाद मेयो गर्ल्स, अजमेर में, संयुक्त राज्य अमेरिका में बीवर कॉलेज (अब अर्काडिया विश्वविद्यालय) से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इन के दामाद का नाम कार्तिकेय वाजपेई है I

जगदीप धनखड़ का राजनीतिक करियर


Jagdeep Dhankhar अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत 1980 के दशक में जनता दल से की और 1989 उनके टिकट पर ही झुंझुनू सीट से लोकसभा सांसद चुने गए थे I
1990 में चंद्र शेखर कि सरकार में संसदीय राज्यमंत्री के तौर पर उन्होंने कार्य किया
1993 में उन्होंने जनता दल छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन किया और कांग्रेस पार्टी के टिकट अलवर के किसानगढ़ से विधायक चुने गए।


वर्ष 2003 में वह भाजपा में शामिल हो गए अरुणा विधानसभा चुनाव समिति अभियान का अध्यक्ष बनाया गया। 2015 में राजस्थान में जाट को ओबीसी का दर्जा दिलाने के लिए उन्होंने वहां हो रहे आंदोलन का समर्थन किया।


2016 में उन्हें बीजेपी पार्टी के द्वारा बीजेपी के कानून और कानूनी मामलों विभाग विभाग का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया गया। 2019 में उन्हें पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गयाI

जगदीप धनखड़ का विवाद


कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर ममता बनर्जी और जगदीप धनखड़ के बीच में विवाद उत्पन्न हुआ था। ममता बनर्जी ने जगदीप धनखड़ के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया था। ममता बनर्जी पर राज्य में हिंसा भड़काने का आरोप: मार्च 2022 में पश्चिम बंगाल में हिंसा फैल गई।
जादवपुर विश्वविद्यालय में जाने पर मनाई की गई थी इस पर भी ममता बनर्जी और इनके बीच में एक वाक युद्ध छिड़ गया था। बंगाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था और अराजकता के खिलाफ लगातार अपनी आवाज जगदीप धनखड़ उठाते थे और ममता बनर्जी से उसके बारे में जानकारी भी लिया करते थे जिसके कारण इनके और ममता बनर्जी के संबंध काफी खराब हो गए I

उम्मीद करता हूं दोस्तों की “जगदीप धनखड़ के जीवन परिचय ( Jagdeep Dhankhar biography in hindi )” से सम्बंधित हमारी यह पोस्ट आपको काफी पसंद आई होगी। इस पोस्ट में हमनें जगदीप धनखड़ से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देने का प्रयास किया है। आशा है आपको पूर्ण जानकारी मिल पाई होगी।

अगर आप यह पोस्ट आपको अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर कर सकते हैं। अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम आपसे जल्द ही संपर्क करेंगे। अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

इन्हें भी पढ़ें:-

FAQ About Jagdeep Dhankhar In Hindi

Q: जगदीप धनखड़ कौन है?

Ans: जगदीप धनखड़ भारत के उपराष्ट्रपति हैं और साथ में जाने-माने राजनेता और वकील भी हैं इनको 6 अगस्त 2022 को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप मे चुना गया उपराष्ट्रपति बनने से पहले बंगाल के राज्यपाल भी रह चुके हैं I

Q: जगदीप धनखड़ बेटी का नाम क्या है?

Ans: इनकी बेटी का नाम कामना है I

Q: जगदीप धनखड़ के भाई बहनों के क्या नाम है?

Ans: Jagdeep Dhankhar चार भाई बहन है इनके बड़े भाई का नाम कुलदीप धनखड़ है छोटे भाई का नाम रणदीप धनकड़ है और इनकी बहन का नाम इंदिरा है I

Q: जगदीप धनखड़ के पत्नी का नाम क्या है?

Ans: इनकी पत्नी का नाम सुदेश धनखड़ है जिन्होंने प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय वनस्थली विद्यापीठ से इकनोमिक में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है I

Q: जगदीप धनखड़ का सोशल मीडिया अकाउंट क्या है

Ans: जगदीप धनखड़ का फेसबुक पेज क्या है इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है और ना ही उनके यूट्यूब चैनल के बारे में जगदीप धनखड़ का टि्वटर अकाउंट जरूर है जिसका लिंक है Jagdeep dhankhar

TOPKRO.COM पर विजिट करने के लिए धन्यवाद, हम आपके साथ हमेशा विभिन्न प्रकार की सही और सटीक जानकारी देने की कोशिश करते रहेंगे।