B. Arch क्या है, B. Arch कोर्स के बारे में पूरी जानकारी

दोस्तों आज का समय बहुत तेज गति से परिवर्तित हो रहा है, जिसके परिणामस्वरूप कई प्रकार के जॉब सभी विद्यार्थियों के सामने आ रही है, इन्ही जॉब में शामिल है Designing का |

अब Designing में तो बहुत सारे फ़ील्ड में होते है परन्तु आज हम Building Designing, Construction यानी कि Bachelor of Architecture यानी B. Arch के बारे में बात करेंगे |

B. Arch क्या है?

B. Arch जिसका फुल फॉर्म Bachelor of Architecture है और यह 5 वर्षों का ग्रेजुएशन कोर्स होता है जिसमे 10 सेमेस्टर होते है और पुरे सेमेस्टर में आपको theory के साथ प्रैक्टिकल कि भी पढाई करायी जाती है,

आप B. Arch कि पढाई पूरी करने के बाद एक Architecture  बन सकते हैं। आर्किटेक्ट्स हमारे परिवेश में मौजूद अद्भुत इमारतों और संरचनाओं के वास्तविक निर्माता होते है |

इस कोर्स में आपको बिल्डिंग डिजाईन करना, बिल्डिंग का ब्लूप्रिंट तैयार करना और कंस्ट्रक्शन से संबधित विषयों कि जानकारी दी जाती है

B. Arch के लिए शैक्षणिक योग्यता

Bachelor of Architecture एक ग्रेजुएशन का कोर्स है, अतः इस कोर्स को करने के लिए कुछ शैक्षणिक योग्यता शामिल है, जैसे कि:

सर्वप्रथम आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 कि पढाई पूरी करनी होगी, और इसके साथ ही आपको 12th कि पढाई Maths subject से पूरी करनी होगी और न्यूनतम 50% अंक लाने होंगे |

National Aptitude Test in Architecture (NATA) और Architecture Aptitude Test (AAT) ये दो महत्वपूर्ण entrance exam है, इन्ही दो entrance exam के जरिये विद्यार्थियों का एडमिशन B. Arch के कोर्स के लिए किया जाता है यानी कि अगर आपको Bachelor of Architecture में एडमिशन चाहिए तो इन entrance exam में अच्छे अंक लाने होंगे |

ये तो थी B. Arch के कोर्स कि eligiblity criteria, चलिए अब बात करते है Bachelor of Architecture में एडमिशन कैसे ले ?

B. Arch में एडमिशन कैसे लें?

जैस कि मैंने आपको बताया कि B. Arch के कोर्स में दो entrance exam होते है आपको इनमे किसी भी entrance exam में बहुत ही अच्छे अंक लाने होंगे फिर इसके बाद इन entrance exam में मिले अंको के आधार में आपको किसी भी कॉलेज जहाँ आप एडमिशन चाहते है वहाँ आपको online या फिर offline दोनों में से किसी भी एक माध्यम से एडमिशन के लिए apply करना होगा, इसके बाद अगर आपका नाम उस कॉलेज में आता है, तो आपको कुछ documents के साथ वहाँ एडमिशन लेना होगा |

इसे भी पढ़ें:- SDM क्या होता है SDM कैसे बनें?

The Best College For B. Arch In India

हमारे देश में इस कोर्स को करने के लिए बहुत ही अच्छे अच्छे कॉलेज है परन्तु उनमे कुछ कॉलेज बहुत ही अच्छे है, जैसे कि:

SRM University Chennai – SRM Institute of Science and Technology
DSCE Bangalore – Dayananda Sagar College of Engineering
VIT Vellore – Vellore Institute of Technology
MSU Baroda – Maharaja Sayajirao University of Baroda
Jadavpur University, Kolkata
IIT Kharagpur – Indian Institute of Technology
NIT Trichy – National Institute of Technology Tiruchirappalli
IIT Roorkee – Indian Institute of Technology
VNIT Nagpur – Visvesvaraya National Institute of Technology
IIT BHU – Indian Institute of Technology Banaras Hindu University

B. Arch में Subjects

चलिए अब बात करते है Bachelor of Architecture के कोर्स में आपको किन subjects कि पढाई करनी होती है:

Architectural DesignVisual Arts and Basic Design
Computer ApplicationsHuman Settl. & Vernacular Arch.   
Climate-responsive DesignModel making and Workshop Surveying and Leveling
History of ArchitectureBuilding Construction
Professional CommunicationsEnvironmental Studies   
Sociology and CultureTheory of Structures

ऐसे ही और भी बहुत सारे subjects होते है, जिनकी पढाई आपको करनी होती है |

Bachelor of Architecture Course Fees

Bachelor of Architecture एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स होने के वजह से इसकी फीस भी बहुत ज्यादा होती है, और यह आपके कॉलेज पर भी निर्भर करता है क्योंकि अलग अलग कॉलेज कि फीस अलग अलग होती है फिर भी एक अनुमान के अनुसार इसकी फीस 2,00,000 से 3,00,000 रूपये प्रतिवर्ष हो सकती है |

इसे भी पढ़ें:- BSC क्या होती है बीएससी करने के क्या फायदे हैं?

Bachelor of Architecture कोर्स करने के फायदे

बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर हमेशा से एक प्रतिष्ठित कोर्स रहा है, यह निर्माण के क्षेत्र में बौद्धिक और रचनात्मक कौशल प्रदान करने में मदद करता है, कंप्यूटर-एडेड डिजाइन प्रोग्राम के माध्यम से, अत्यधिक विस्तृत डिजाईन और योजनाओं का निर्माण किया जाता है और व्यक्तिगत रूप से और एक पेशेवर टीम के भीतर काम करने की क्षमता प्रदान करता है ।

Bachelor of Architecture के बाद Job

Bachelor of Architecture कोर्स करने के बाद आप कॉलेज से placement ले सकते है या फिर आप निर्माण, शहरी नियोजन, शहरी विकास निगमों, लोक निर्माण विभागों, इंटीरियर डिजाइनिंग इत्यादि के क्षेत्रों में भी काम कर सकते हैं।

Bachelor of Architecture करने के बाद Salary

जिस तरह इसकी फीस ज्यादा है तो आगे चलकर इसमें मिलने वाले जॉब में भी सैलरी बहुत ज्यादा होती है, शुरूआती समय में आपको किसी भी क्षेत्र में काम करने पर 4,00,000 से 5,00,000 रूपये प्रतिवर्ष मिल सकती है |

FAQ About B.Arch

B. Arch course क्या है ?

Ans: B. Arch जिसका फुल फॉर्म Bachelor of Architecture है और यह 5 वर्षों का ग्रेजुएशन कोर्स होता है जिसमे 10 सेमेस्टर होते है और पुरे सेमेस्टर में आपको theory के साथ प्रैक्टिकल कि भी पढाई करायी जाती है,
आप B. Arch कि पढाई पूरी करने के बाद एक Architecture  बन सकते हैं। आर्किटेक्ट्स हमारे परिवेश में मौजूद अद्भुत इमारतों और संरचनाओं के वास्तविक निर्माता होते है |

B. Arch का फुल फॉर्म क्या है ?

B. Arch का फुल फॉर्म Bachelor of Architecture है |

B. Arch के बाद क्या करें ?

यह कोर्स करने के बाद आप जॉब कर सकते है और अगर आप आगे कि पढाई करना चाहते है तो आप M. Arch या MBAकर सकते है, इसके अलावा और भी बहुत सारे कोर्स है, जिन्हें आप जरुर कर सकते है |

B. Arch के बाद सैलरी क्या होगी ?

जिस तरह इसकी फीस ज्यादा है तो आगे चलकर इसमें मिलने वाले जॉब में भी सैलरी बहुत ज्यादा होती है, शुरूआती समय में आपको किसी भी क्षेत्र में काम करने पर 4,00,000 से 5,00,000 रूपये प्रतिवर्ष मिल सकती है |

B. Arch के लिए कौन सा entrance exam होता है ?

National Aptitude Test in Architecture (NATA) और Architecture Aptitude Test (AAT) ये दो महत्वपूर्ण entrance exam होते है |

आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट काफी पसंद आई होगी तथा BA के कोर्स से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको मिले होंगे, हम आपके उज्ज्वल भविष्य कि कामना करते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top