India Gk In Hindi भारत का सामान्य ज्ञान

इस पोस्ट में आपको कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न India Gk In Hindi पढ़ने को मिलेंगे| उम्मीद करता हूँ ये India Gk In Hindi Multiple Choice Question आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे| 

India Gk In Hindi Multiple Choice Question

Q.1. भारत मे दशमलव मुद्रा प्रणाली कब शुरू की गई?

a) 1934
b) 1945
c) 1957
d) 1965

Q.2. भारत मे कागजी मुद्रा का प्रचलन किस वर्ष हुआ?

a) 1862
b) 1975
c) 1880
d) 1885

Q.3. भरतनाट्यम किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है?

a) केरल
b) आंध्रप्रदेश
c) तमिलनाडु
d) असम

Q.4. 2 अक्टूबर को किस रूप में मनाया जाता है?

a) बाल दिवस
b) हिंदी दिवस
c) शहीद दिवस
d) अहिँसा दिवस

Q.5. गांधी जी ने किस घटना से दुखी होकर असहयोग आंदोलन को स्थगित कर दिया?

a) चौरी-चौरा कांड
b) लाहौर कांड
c) मुजफरपुर कांड
d) काकोरी कांड

Q.6. एक रुपये के नोट पर किसका हस्ताक्षर होता है?

a) RBI के गवर्नर
b) वित्त सचिव 
c) प्रधानमंत्री
d) राष्ट्रपति

Q.7. जात्रा किस राज्य का लोकनृत्य है?

a) कर्नाटक
b) तमिलनाडु
c) प० बंगाल
d) महाराष्ट्र

इसे भी पढ़ें:  49 + India Gk In Hindi Question And Answer

 

Q.8. गोल्ड पर्वत कहाँ स्थित है?

a) ब्राजील
b) न्यूजीलैंड
c) अमेरिका
d) जापान

Q.9. भारत मे पहली बार रुपया नामक सिक्का किस शासक के द्वारा चलाया गया?

a) अकबर
b) शेरशाह सूरी
c) अशोक
d) चंद्रगुप्त मौर्य

Q.10. भारत की सर्वाधिक विदेशी मुद्रा किसके आयात पर खर्च होती है?

a) वस्त्र
b) आभूषण
c) पेट्रोलियम
d) चाय

India Gk In Hindi Multiple Choice Question For All Exams

 

Q.11. महात्मा गांधी ने भारत मे सत्याग्रह का पहला प्रयोग कहाँ किया?

a) चम्पारन में
b) दांडी में
c) अहमदाबाद में
d) खेड़ा में

Q.12. किस घटना के विरोध में ग़ांधी जी ने केसर-ए-हिन्द की उपाधि लौटा दी?

a)चौरी-चौरा कांड
b) लाहौर कांड
c) जलियांवाला बाग कांड
d) काकोरी कांड

Q.13. ग्रेशम के नियम का सम्बंध किससे है?

a) शेयर बाजार
b) मुद्रा प्रचलन
c) बीमा प्रचलन
d) इनमे से कोई नही

Q.14. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे?

a) रविन्द्रनाथ टैगोर
b) दादाभाई नोरोजी
c) बाल गंगाधर तिलक
d) गोपाल कृष्ण गोखले

Q.15. यक्षगान किस राज्य का लोकनृत्य है?

a) केरल
b) तमिलनाडु
c) कर्नाटक
d) आंध्रप्रदेश

इसे भी पढ़ें:  India Gk In Hindi

 

Q.16. भारतीय मुद्रा निर्गमन किस प्रणाली पर आधारित है?

a) थोक मूल्य सूचकांक
b) मुद्रा स्फीति
c) न्यूनतम कोष प्रणाली
d) इनमे से कोई नही

Q.17. एलोरा की गुफा किस राज्य में है?

a) केरल
b) उत्तरप्रदेश
c) बिहार
d) महाराष्ट्र

Q.18. मुद्रा स्फीति में किसको लाभ होता है?

a) व्यापारी
b) उधोगपति
c) ऋणी व्यक्ति
d) किसान

Q.19. सबसे महंगी मुद्रा कौन सी है?

a) पाउंड
b) डॉलर
c) रुपया
d) टका

Q.20. महात्मा गांधी की हत्या किसने की?

a) नाथूराम गोडसे
b) मोहन भागवत
c) सुभाष चंद्र बोस
d) जे०एल० मेहता

Multiple Choice Question – India Gk In Hindi

 

Q.21. दांडी मार्च के समय गांधी जी के साथ कितने अनुयायी थे?

a) 72
b) 78
c) 85
d) 95

Q.22. किस आंदोलन में गांधी जी ने करो या मरो का नारा दिया?

a) नील आंदोलन
b) असहयोग आंदोलन
c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
d) भारत छोड़ो आंदोलन

Q.23. अभी तक भारत मे कितनी बार मुद्रा का अवमूल्यन किया गया?

a) 2
b) 3
c) 4
d) 5

Q.24. हरि प्रसाद चौरसिया सम्बंधित है?

a) सन्तुर वादन से
b) बांसुरी वादन से
c) तबला वादन से
d) शहनाई वादन से

Q.25. महात्मा गांधी अपने जीवन मे सिर्फ एक बार कांग्रेस के अध्यक्ष कहाँ के सम्मेलन में बने थे?

a) कानपुर
b) बेलगाँव
c) पूना
d) मुंबई

Q.26. कुचीपुड़ी किस राज्य का प्रमुख शास्त्रीय नृत्य है?

a) आंध्रप्रदेश
b) कर्नाटक
c) केरल
d) तमिलनाडु

Q.27. महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत कब लौटे?

a) 1915
b) 1917
c) 1916
d) 1918

इसे भी पढ़ें:  Indian Rivers Question Answer In Hindi 

 

Q.28. एक रुपये मूल्य से अधिक के सभी नोटों पर किसका हस्ताक्षर होता है?

a) RBI के गवर्नर
b) वित्त सचिव
c) प्रधानमंत्री
d) राष्ट्रपति

Q.29. प्लास्टिक मनी किसे कहा जाता है?

a) क्रेडिट कार्ड
b) पैन कार्ड
c) निर्वाचन कार्ड
d) इनमे से कोई नही

Q.30. कथकली किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है?

a) आंध्रप्रदेश
b) केरल
c) महाराष्ट्र
d) बिहार

India Gk In Hindi Top Multiple Choice Question

 

Q.31. मोहिनीअट्टम नृत्य का सम्बंध किस राज्य से है?

a) असम
b) तमिलनाडु
c) महाराष्ट्र
d) केरल

Q.32. महात्मा गांधी ने भारत मे सत्याग्रह का प्रयोग पहली बार किस आंदोलन से शुरू किया?

a) खेड़ा आंदोलन
b) नील आंदोलन
c) असहयोग आंदोलन
d) भारत छोड़ो आंदोलन

Q.33. महात्मा गांधी को पहली बार राष्ट्रपिता कहकर किसने सम्बोधित किया?

a) रविन्द्रनाथ टैगोर
b) सुभाष चन्द्र बोस
c) भगत सिंह
d) चन्द्रशेखर आजाद

Q.34. कत्थक कहाँ का प्रसिद्ध नृत्य है?

a) केरल
b) महाराष्ट्र
c) उत्तर भारत
d) कर्नाटक

Q.35. लिंगराज का मंदिर भारत के किस राज्य में है?

a) ओडिशा
b) बिहार
c) सिक्किम
d) राजस्थान

Q.36. राजघाट किस महान व्यक्ति का समाधि स्थल है?

a) इंदिरा गांधी
b) राजीव गांधी
c) लाल बहादुर शास्त्री
d) महात्मा गांधी

Q.37. Post Dated Cheque की संज्ञा गांधी ने किस प्रस्ताव को दी थी?

a) अगस्त प्रस्ताव
b) भारत छोड़ो आंदोलन
c) क्रिप्स प्रस्ताव
d) रौलेट एक्ट

इसे भी पढ़ें:  Most Common Interview Question And Answer In Hindi

 

Q.38. देवास बैंक नोट प्रेस भारत के किस राज्य में है?

a) मध्यप्रदेश
b) महाराष्ट्र
c) राजस्थान
d) बिहार

Q.39. भारतीय रुपये के नए चिन्ह ₹ का डिजाइन किसने तैयार किया है?

a) डॉ० उदय कुमार
b) राकेश मोहन
c) रंगनाथ मिश्रा
d) विमल जलान

Q.40. गांधी जी को अर्धनग्न फकीर किसने कहा था?

a) विस्टन चर्चिल
b) राकेश मोहन
c) सरदार पटेल
d) बाल गंगाधर तिलक

आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट India Gk In Hindi काफी पसंद आयी होगी तथा ये सभी India Gk In Hindi Multiple Choice Question आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे| अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद|

TOPKRO.COM पर विजिट करने के लिए धन्यवाद, हम आपके साथ हमेशा विभिन्न प्रकार की सही और सटीक जानकारी देने की कोशिश करते रहेंगे।